बजट के बाद अंबानी को लगा झटका, अडानी को मिला फायदा, बाकी अरबपतियों का क्या रहा हाल?

बजट आने के बाद अम्बानी की सम्पति में आई गिरावट तो वही अडानी की सम्पति में हुआ जबरदस्त इजाफा, साथ ही इन सब अरबपतियों को झेलना पड़ा नुकसान।

Photo of author

Written byRohit Kumar

verified_75

Published on

बजट पेश होने के बाद कई नियमों में परिवर्तन किए गए हैं। इसके साथ ही शेयर मार्केट में भी कई बदलाव आए हैं, और जबरदस्त उतार-चढ़ाव देखा गया है। इस दिन कई निवेशकों तो मालामाल हुए तो कई निवेशकों को घाटा ही घाटा हुआ है। इन बदलावों का असर केवल आम निवेशकों पर ही नहीं बल्कि उनके मालिकों पर भी पड़ा है। सबसे बड़ा जो प्रभाव है वह देश के अरबपतियों की सम्पति पर दिखाई दे रहा है। सेंसक्स की लिस्टेड कंपनियों में भारत की दिग्गज रिलायंस इंडस्ट्रीज, बजाज फाइनेंस, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, पावर ग्रिड एवं कई अन्य कंपनियों के शेयर को बहुत बड़ा नुकसान हुआ है। तो कई अरबपतियों को तगड़ा मुनाफा मिला है जिससे उनकी सम्पति में शानदार बढ़ोतरी हुई है। तो चलिए जानते हैं इस सम्पूर्ण जानकारी के बारे में विस्तार से।

यह भी पढ़ें- इन शेयरों ने कर दिया कमाल,एक ही दिन में पैसा डबल, निवेशकों की आ गई मौज

घाटे में आए ये सभी अरबपति

Earthnewj से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें

मंगलवार को हुए बजट पेश के बाद भारत की दिग्गज कंपनियों के शेयर में गिरावट दर्ज की गई है। ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स द्वारा दर्ज किए गए आकड़ों के अनुसार, भारत की दिग्गज कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी की सम्पति में भारी गिरावट आई है। सम्पति गिरावट में इनका नंबर पहले नंबर पर आता है। सम्पति में गिरावट के कारण इनकी सम्पति 112 अरब डॉलर पर आ गई है लगभग 1.10 अरब डॉलर कम हुए हैं।

घाटे में आने वाले दूसरे अरबपति का नाम अजीम प्रेम जी है। विप्रो के शेयरों में भारी नुकसान हुआ है जिस कारण इनका नेटवर्थ 123 मिलियन डॉलर से कम होकर 28.4 अरब डॉलर पर आ पहुंचा है।

इसके अतिरिक्त कुमार डॉलर को 200 मिलियन डॉलर का बड़ा नुकसान हुआ है अब इनकी नेटवर्थ 22.2 अरब डॉलर रह गई है। इससे इन सब अरबपतियों को एक झटका लगता है।

इन अरबपतियों को हुआ तगड़ा मुनाफा

अभी आपने देखा की कई बड़े बड़े अरबपति घाटे में गए हैं तो कई अरबपतियों को तगड़ा मुनाफा प्राप्त हुआ है। आपको बता दें अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी की सम्पति में अधिक बढ़ोतरी हुई है। इनकी जो नेट वर्थ है वह 102 डॉलर के करीब पहुंच गई है अर्थात इनकी सम्पति में 751 मिलियन डॉलर की वृद्धि हुई है।

Also Readसोलर चार्ज कंट्रोलर खरीदें मात्र 452 रुपये में, सोलर सिस्टम को बनाएं मजबूत

सोलर चार्ज कंट्रोलर खरीदें मात्र 452 रुपये में, सोलर सिस्टम को बनाएं मजबूत

नेटवर्थ की बढ़ोतरी में शापूर मिस्त्री का नाम भी शामिल है, इनकी सम्पति में करीब 219 डॉलर का इजाफा हुआ है। इसके बाद इनकी नेटवर्थ अब 40.50 अरब डॉलर हो गई है। सावित्री जिंदल की सम्पति में भी वृद्धि हुई है जिसमें 10.5 मिलियन डॉलर का लाभ हुआ है। बजट के बाद इनकी नेटवर्थ 33.7 अरब डोलर हो गई है।

शिव नादर- इनकी सम्पति में 409 मिलियन डॉलर की भारी वृद्धि हुई है जिससे इनकी नेटवर्थ 37.2 अरब डॉलर के आस पास पहुंच गई है।

दिलीप सांघवी- बजट पेश होने के बाद इनको भी शानदार मुनाफा प्राप्त हुआ है। इनकी NetWorth में 264 मिलियन डॉलर की बढ़ोतरी हुई है।

सुनील मित्तल- इनकी सम्पति में भी इजाफा हुआ है। लगभग इनकी प्रॉपर्टी 4 मिलियन डॉलर की बढ़ोतरी से 23.2 मिलियन अरब डॉलर हो गई है।

राधाकृष्ण दमानी- मंगलवार को हुए बजट पेश होने के बाद राधाकृष्ण दमानी की सम्पति में 234 मिलियन डॉलर की बढ़ोतरी हुई है।

Also Readnow-install-solar-panel-with-these-affordable-solar-packages

सोलर कॉम्बो पैक को खरीदें सिर्फ 1,230 रुपए में, ऑफर का लाभ उठाएं

You might also like

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें