बिना बैटरी के 2kW सोलर सिस्टम
सोलर एनर्जी को आने वाले कल में पूरे सोर्स मानते है चूंकि ये साफ और रिन्यूएबल एनर्जी की मदद से पॉल्यूशन फ्री बिजली देते है। इनसे आत्मनिर्भर और सतत पावर मिल पाती है जोकि कार्बन के उत्सर्जन को कम करता है। आज के लेख में आपको 2 किलोवाट के ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम के खर्च की जानकारी देंगे।
एक सोलर सिसेम का खर्च चुने हुए ब्रांड, सोलर पैनल के प्रकार, इन्वर्टर की तकनीक और बैटरी के आकार आदि पर डिपेंड करता है। बगैर बैटरी के 2 किलोवाट सोलर सिस्टम का खर्च 1 से 3 लाख रुपए तक आएगा। दिन में ये सिस्टम सनलाइट से लगातार बिजली दे पाता है। साथ ही इससे बिजली का बिल भी कम होगा।
सोलर पैनल का खर्च
सोलर पैनलों को पावर कट वाली जगहों के लिए अच्छा पावर सॉल्यूशन माना जाता है। एक 2kW सोलर सिस्टम को आम घर के लिए सही मानते है चुनी ये रोजाना ठीक से पावर दे पाएगा। साथ ही स्कूल, वर्कप्लेस, मॉल, हॉस्पिटल आदि जगह में भी सोलर सिस्टम लगते है। बैटरी रहित सोलर सिस्टम की डिमांड को देखकर काफी ब्रांड मार्केट में सोलर सिस्टम ला रहे है।
बिना बैटरी के 2kW सोलर सिस्टम
एक 2 किलोवाट के सोलर सिस्टम में पोली पैनलों को लगा सकते है। ये सोलर पैनल काफी किफायती और अधिक यूज होने वाले पैनल है जोकि अपनी अच्छी एफिशिएंसी और परफॉर्मेंस को लेकर फेमस है। एक बगैर बैटरी वाले 2 किलवॉट सोलर सिस्टम का खर्च करीब 56 हजार रुपए है।
सोलर सिस्टम में ली जाने वाली तकनीक से ही सिस्टम की पूरी परफॉर्मेंस तय होती है। नई और बढ़िया तकनीक के पैनलों में आप मोनो PERC सोलर पैनलों को चुने। इन पैनलों से हल्की धूप में भी बिजली मिल सकेगी। ऐसे ही बाईफेशियल सोलर पैनलों की तकनीक मॉर्डन और एकदम नई है। दोनो साइड से बिजली पैदा करने के कारण इनका रेट सबसे अधिक रहता है।
यह भी पढ़े:- Loom Solar 3kW सोलर सिस्टम लगाएं घर पर, देखें खर्चा और सब्सिडी
2kW ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम का खर्च
ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम को देश में सोलर पावर का सबसे प्रचलित माध्यम मानते है। ऐसे सिस्टम में बैटरी नही लगती है जिससे इनका खर्च कम हो जाता है। इसमें सिर्फ पैनल और सोलर इन्वर्टर इंस्टॉल होते है जिससे बिजली का बिल कम हो पाता है। देश में काफी निर्माताओं और बाजार की स्थिति के हिसाब से ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम का खर्च अलग पड़ता है।
वैसे सामान्य स्थिति में एक 2kW के ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम का खर्च करीबन 1.5 लाख रुपए से शुरू होगा। इस सोलर सिस्टम में बैटरी के खर्च से बचत होती है।