भारत में, किसान अक्सर महंगी बिजली के कारण सिंचाई से जुड़ी समस्याओं से जूझते रहते हैं। और कई बार तो ये समस्या ऐसी हो जाती है की बिजली ही नहीं होती इन सभी मुद्दों को दूर करने के लिए सौर सुजला योजना (Saur Sujal Yojana) शुरू की है, जिसके तहत किसानों को सस्ते और सौर ऊर्जा से चलने वाले Solar Pump मिलेंगे।
जिससे उनकी सिंचाई क्षमता बढ़ेगी और उन्हें बिजली पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। इस योजना के तहत, पात्र किसानों को कुल 9143 पंप वितरित किए जाने हैं।
Chhattisgarh Saur Sujal Yojana
सौर सुजला योजना के माध्यम से किसान सिचाई के लिए बिजली पर निर्भर भी रहेगा, किसान अपनी फसल उत्पादन क्षमता को बढ़ा सकते हैं। किसान ऐसी फसलों का उत्पादन भी कर सकते है जिन्हें ज्यादा सिंचाई की आवश्यकता होती है। जिससे उनकी इनकम भी बढ़ेगी। जैसे
योजना के लिए पात्रता:
- आवेदक के पास स्वयं के नाम की कृषि भूमि होनी चाहिए।
- आवेदक के पास जल स्त्रोत (बोरवेल, कुआं, नदी/नाला आदि) होना चाहिए।
आवश्यक दस्तावेज:
- पते का प्रमाण
- आधार कार्ड
- भूमि का खसरा / रकबा और कार्य स्थल का नक्शा
- जाति प्रमाण पत्र
- प्रोसेसिंग शुल्क की राशि
- 2 पासपोर्ट आकार के फोटो
अंशदान राशि
क्र | Solar Pump का विवरण क्षमता / प्रकार | हितग्राही का अंशदान | ||
---|---|---|---|---|
अजा/अजजा | अन्य पिछड़ा वर्ग | सामान्य | ||
1 | 03 एच.पी. / एसी/डीसी सरफेस / सबमर्सिबल | 7000 | 12000 | 18000 |
2 | 05 एच.पी./एसी/डीसी सरफेस / सबमर्सिबल | 10000 | 15000 | 20000 |
- आवेदनकर्ता को प्रोसेसिंग शुल्क के रूप में 1 रुपये प्रति वॉट (3HP पंप के लिए 3000 रुपये और 5HP पंप के लिए 4800 रुपये) का भुगतान करना होगा।
- सोलर पंपों पर 5 साल की ऑन-साइट वारंटी और रखरखाव प्रदान किया जाता है।
- सोलर पंपों का 5 साल का बीमा भी होता है।
सोलर पम्प लगवाने के लिए कैसे करें आवेदन (How to apply for installation of solar pump)
जो भी किसान इस योजना के लिए आवेदन करना चाहते है तो उन्हें सभी आवश्यक दस्तावेजों जैसे आधार कार्ड, भूमि का खसरा, रकबा एवं कार्य स्थल का सत्यापित नक्शा, जाति प्रमाण पत्र की फोटो कॉपी और आवेदन शुल्क का डिमांड ड्राफ्ट साथ ही जिस जगह आपने सोलर पंप लगवाना है उस जगह की कुछ फोटो लेकर अपने ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, क्रेडा या उप संचालक कृषि कार्यालय में जाकर भी इस योजना में पंजीकरण करवा सकते हैं, इसके अलावा आप ऑनलाइन पोर्टल (creda.in) के माध्यम से भी आवेदन कर सकते हैं।