क्या आप बढ़ते बिजली बिल की समस्या से परेशान हैं तो बिना देर किए जल्द ही आप अपने घर पर सोलर पैनल स्थापित कर सकते हैं। सोलर पैनल लगाकर आप मुफ्त में बिजली प्राप्त कर सकते हैं। आपको सिर्फ एक बार खर्चा करना होता है और आप कई सालों तक मुफ्त में बिजली का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे आपका बिजली बिल का खर्चा भी कम हो जाता है और बिजली कटौती की समस्या में परेशान नहीं होना पड़ता है। सोलर पैनल लगाकर आप घर के बड़े लोड वाले उपकरण जैसे एसी, कूलर, वाटर पम्प, फ्रिज, हीटर एवं अन्य कई उपकरण चला सकते हैं।
यह भी पढ़ें- Exide 2kW सोलर सिस्टम को कम कीमत पर लगाकर सब्सिडी का फायदा ले
इसके अतिरिक्त आप सोलर सिस्टम से पैसे भी कमा सकते हैं, जी हाँ यदि आपका सोलर पैनल अधिक बिजली का निर्माण करता है जिसमें से आप कुछ ही बिजली का इस्तेमाल करते हैं तो आप बाकी बची बिजली को बेचकर कुछ पैसे भी कमा सकते हैं। भले ही सोलर पैनल लगाने पर आपको अधिक पैसा खर्चा करना होगा लेकिन इसका लाभ आपको कई सालों तक मिलता रहेगा। बाजार में कई प्रकार की कंपनियों के सोलर सिस्टम हैं हम यहां पर आपको Luminous के 5 किलोवाट के सोलर सिस्टम की पूरी डिटेल्स बताने जा रहें हैं।
एक दिन में बनेगी इतनी बिजली
ल्यूमिनस कंपनी भारत में ऊर्जा क्षेत्र में काम करने वाली एक प्रसिद्ध कंपनी है जो सौर ऊर्जा से सम्बंधित उपकरणों का निर्माण करती है। यह कंपनी घरेलू और औद्योगिक उपयोग के लिए बैटरी, इन्वर्टर तथा सोलर उपकरण बनाने में अपनी अग्रणी भूमिका निभा रही है। आप अपने घर पर 5 किलोवाट ल्यूमिनस का सोलर सिस्टम लगाकर आसानी से बिजली जरूरतों को पूरा कर सकते हैं। यह सोलर सिस्टम एक दिन में 20 से 25 यूनिट बिजली का निर्माण करता है।
Luminous कंपनी विभिन्न प्रकार की तकनीक के सोलर पैनल बनाती है आप अपने बजट के आधार पर सोलर पैनल का चुनाव कर सकते हैं। यदि आप कम खर्चे में सोलर सिस्टम लगाना चाहते हैं तो आप PWM तकनीक के पोलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल लगा सकते हैं। इसका कुल खर्चा 1.5 लाख रूपए तक आएगा। इसके अतिरिक्त आप MPPT टेक्नोलॉजी के इन्वर्टर लगाकर मोनो परक हाफ कट तकनीक के सोलर पैनल 1.75 लाख रूपए लगा सकते हैं।
यह भी पढ़ें- Hydrogen Solar Panel: अब धूप के साथ हवा से बिजली बनाएंगे ये सोलर पैनल, रात में भी बनेगी बिजली
Luminous 5 किलोवाट सिस्टम का खर्चा
अगर आप कम खर्चे में अपने घर पर सोलर सिस्टम लगवाना चाहते हैं तो आप पोलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल सिस्टम लगवा सकते हैं इसके साथ आपको PWM तकनीक के सोलर इन्वर्टर लेना होता है। यह सिस्टम आपको सही कीमत पर प्राप्त हो जाएगा। PWM तकनीक के सोलर इन्वर्टर की कीमत बाजार में 45 हजार रूपए के आस पास है। इसके अतिरिक्त 4 X 100Ah की सोलर बैटरी की कीमत 40 हजार, 5Kw के सोलर पैनल की कीमत 1.5 लाख रूपए तक आएगी। इसके अतिरिक्त कुछ अन्य खर्च भी होते हैं जिसका खर्चा 20 से 25 हजार रूपए तक आता है। इन सब कीमत को मिलाकर आपका कुल खर्चा 2.60 लाख रूपए तक आ सकता है।