PM सूर्य घर स्कीम: 1 करोड़ परिवारों को मिलेगी फ्री बिजली और 15 हजार की बचत!

घर की छत पर सोलर पैनल लगवाकर हर महीने 300 यूनिट फ्री बिजली का लाभ लें। जानें कैसे इस सरकारी स्कीम के जरिए आप बिजली के खर्चे में कटौती कर सकते हैं और सालाना 15,000 रुपये बचा सकते हैं।

Photo of author

Written byRohit Kumar

verified_75

Published on

upto-18000-savings-on-new-pm-surya-ghar-muft-bijli-yojna-details

पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली स्कीम

बीते महीने में ही देश के पीएम नरेंद्र मोदी ने सूर्य घर बिजली स्कीम की घोषणा की है। यह स्कीम आम लोगो को उनके घर की छत पर सोलर पैनलों को इंस्टाल करेंगी। इस स्कीम में एक मिशन की भी शुरुआत हुई है। यह स्कीम नागरिकों में सोलर एनर्जी को लेकर जागरूकता लाने की थीम पर काम कर रही है। इस नई कोशिश से देश भर के वो 1 करोड़ परिवार फ्री बिजली पा सकेंगे जोकि अपने घर की छत में सोलर एनर्जी के पैनलों को चुनते है।

सोलर स्कीम देगी बड़ी सेविंग

Solar subsidy scheme big saving

इन सोलर पैनलों को लोग काफी सरलता से यूज कर पाएंगे और योजना का टारगेट भी 1 करोड़ परिवारों को फ्री बिजली का फायदा देना है। इस स्कीम में वो हर महीने में 300 यूनिट तक फ्री बिजली का फायदा ले सकेंगे। ऐसी आशंका है कि पीएम सूर्य घर फ्री बिजली स्कीम में 15 हजार रुपए हर साल बचेंगे। हर महीने में 300 यूनिट तक पावर लोड वाले परिवार को 3kW के सोलर पैनलों को लगाना होगा।

Earthnewj से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें

ऐसे एक परिवार को उसकी नीड के अनुसार पावर मिल जाएगी। स्कीम में छूट केवल 300 यूनिट तक रहेगी किंतु ये बिजली के बिलों में काफी राहत देगा। यदि कोई परिवार हर महीने 300 यूनिट तक ही पावर यूज कर रहा हो तो वो पूरे पैसे बचा लेगा। वो महीने के बिल के 1800 रुपए के साथ ही अपनी बिजली के खर्च को कम करते हुए सोलर पैनलों की बिजली को बेच पाएगा।

यह भी पढ़े:- Tata 1kW सोलर सिस्टम अब और भी कम दामों पर मिलेगा, जाने यह बेहतरीन ऑफर

Also Readnew-pm-kusum-scheme-offers-upto-95-subsidy-for-solar-pump

नई पीएम कुसुम योजना में सोलर पंप पर 95% तक सब्सिडी मिलेगी

सोलर यूनिट पर मिलने वाली सब्सिडी

Solar Unit Subsidy details

सरकार की सोलर सब्सिडी स्कीम की कोशिश में 2 से 3 kW कैपेसिटी के सोलर सिस्टम में करीबन 40 फीसदी की सब्सिडी मिलने वाली है। ऐसे ही 2kW कैपेसिटी के सोलर सिस्टम में सोलर यूनिट के खर्च का 60 फीसदी तक सब्सिडी मिलेगी। सब्सिडी को 3kW कैपेसिटी तक रखा गया है। वर्तमान बेचमार्क दर के मुताबिक, 1kW के सोलर सिस्टम में 30 हजार रुपए की सब्सिडी मिलेगी।

2kW के सोला सिस्टम में 60 हजार रुपए और 3kW या इससे ज्यादा कैपेसिटी के सोलर सिस्टम में 78 हजार रुपए की सब्सिडी मिलेगी। सोलर सिस्टम के फाइनेंस में यूज वन वाले लोन की EMI में कमी होने पर करीब 610 रुपए की सेविंग हो पाएगी। यह एक महीने में 1,265 रुपए और सालभर में लगभग 15 हजार रुपए की सेविंग रहेगी।

Also Readबजट में दमदार फोन! 16GB रैम, 50MP कैमरा और 5500mAh बैटरी – कीमत जानकर रह जाएंगे दंग

बजट में दमदार फोन! 16GB रैम, 50MP कैमरा और 5500mAh बैटरी – कीमत जानकर रह जाएंगे दंग

You might also like

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें