Tata 5kW सोलर सिस्टम की कीमत कितनी है?

अब घर के सम्पूर्ण लोड एवं व्यवसायिक लोड को चलाने के लिए उपभोक्ता टाटा कंपनी का 5kW सोलर सिस्टम खरीद सकते हैं। तो चलिए जानते हैं इस सोलर सिस्टम के बारे में विस्तार से।

Photo of author

Written byRohit Kumar

verified_75

Published on

Tata 5kW Solar System: क्या आप अपने घर पर एक दिन में 20 से 25 यूनिट तक की बिजली खर्च करते हैं अथवा बिजनेस में उपयोग होता है तो आप Tata ब्रांड का 5kW सोलर सिस्टम को इनस्टॉल करा सकते हैं। इसे लगाकर आप अपनी सभी ऊर्जा आवश्यकताओं को पूरा कर सकते हैं। क्योंकि टाटा पावर एक दिन में इतनी ही बिजली का उत्पादन कर सकते हैं।

आप इस सोलर सिस्टम पर एक बार निवेश करके सालों तक मुफ्त में बिजली प्राप्त करने का लाभ प्रदान कर सकते हैं। आज हम आपको इस लेख के जरिए Tata 5kW सोलर सिस्टम की कीमत एवं अन्य जानकारी बताने जा रहें हैं अतः आपसे निवेदन है कि आप इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ेंगे।

Earthnewj से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें

यह भी पढ़ें- इतनी कम कीमत पर लगवा सकते हैं सोलर AC, जानिए कीमत

Tata 5kW Solar System

टाटा पावर भारत की प्रसिद्ध कंपनी है जो सोलर उपकरणों का निर्माण करती है और अपने उच्च गुणवत्ता और किफायती सोलर पैनल के लिए जानी जाती है। भारत के साथ साथ यह विश्व में सोलर उपकरणों का वितरण करती है। भारत में सौर ऊर्जा क्षेत्र में काम करने वाली बेहतर कंपनियों में इसे जाना जाता है।

आप अपनी घर के सम्पूर्ण लोड को चलाने के लिए Tata 5kW सोलर सिस्टम लगा सकते हैं। यह पैनल रोजाना 22 से 25 यूनिट तक बिजली जनरेट करने का काम करते हैं।

Also Readघर के लिए सही सोलर पैनल सिस्टम का चयन करें, यहाँ देखें

घर के लिए सही सोलर पैनल सिस्टम का चयन करें, यहाँ देखें

यह भी पढ़ें- पोर्टेबल सोलर पावर जनरेटर को खरीदें मात्र 17,499 रुपए में, देखें ऑफर

Tata 5kW सोलर सिस्टम की क्या है कीमत?

यदि आप Tata 5kW सोलर सिस्टम लगवाना चाहते हैं तो इसमें आपको 330 वाट के 15 सोलर पैनल लगाने हैं। इसका कुल खर्चा लगभग 1,60,000 रूपए तक आएगा। टाटा कंपनी पोलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल के साथ मोनोक्रिस्टलाइन का उत्पादन भी करती है। इन दोनों सोलर पैनल की कीमत अलग अलग हैं आप अपने बजट के अनुसार इनका चयन कर सकते हैं। इन सोलर पैनल में आपको 25 वर्ष की गारंटी मिलती है।

सिस्टम में पैनल के अतिरिक्त इन्वर्टर और बैटरी भी लगानी होती है। 5kW के सोलर सिस्टम में लिए आपको उच्च गुणवत्ता का इन्वर्टर लगाना होगा। इन्वर्टर का काम सोलर पैनल से प्राप्त होने वाली डीसी बिजली को एसी बिजली में बदलना होता है। यह आपको बाजार में 75 हजार रूपए का मिल जाएगा। अब बैटरी की बात करें तो पावर बैकअप में आपको इसकी आवश्यकता होगी।

पांच किलोवाट सिस्टम के साथ सोलर इन्वर्टर की बैटरी वोल्टेज रेटिंग 48 वोल्ट है, तो आपको 4 बैटरियों को शामिल करना है। अगर आप 150 Ah की चार बैटरियों ले रहें हैं तो इनकी कीमत आपको 60,000 रूपए तक पड़ेगी। इसके अतिरिक्त भी अन्य खर्चा होता है जो कि 25 से 30 हजार रूपए तक होगा। कुल मिलाकर आपका Tata 5kW का टोटल खर्चा 3,25,000 रूपए तक आएगा।

Also Readknow-how-much-it-costs-to-install-hp-solar-water-pump

1HP सोलर वाटर पंप को सब्सिडी पर इंस्टाल करें, जानें पूरी जानकारी

You might also like

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें

Welcome

X
Loading...