एकदम सस्ते में खरीदें 300 वाट सोलर पैनल, पूरी जानकारी देखें

Photo of author

Written byRohit Kumar

verified_75

Published on

एकदम सस्ते में खरीदें 300 वाट सोलर पैनल, पूरी जानकारी देखें

सोलर पैनल का प्रयोग आज के समय में सभी क्षेत्रों में किया जा रहा है, सोलर पैनल सौर ऊर्जा से बिजली का उत्पादन करने के लिए जाने जाते हैं। इनसे बनने वाली बिजली का प्रयोग कर के बिजली की सभी जरूरतों को पूरा कर सकते हैं। 300 वाट सोलर पैनल (300W Solar Panel) की वोल्टेज रेटिंग 24V रहती है। इस क्षमता के सोलर पैनल का प्रयोग घरों और अन्य स्थानों में किया जाता है। अपने सोलर सिस्टम को विकसित करने के लिए इस सोलर पैनल को आप खरीद सकते हैं।

300 वाट सोलर पैनल

सोलर सिस्टम की क्षमता के अनुसार सोलर पैनल की संख्या का निर्धारण किया जा सकता है, यदि आप 3kW का सोलर सिस्टम स्थापित करते हैं, तो उसमें 300 वाट के 10 सोलर पैनल जोड़े जाते हैं। इस सोलर पैनल के द्वारा हर दिन लगभग 1.2 यूनिट बिजली का उत्पादन किया जाता है। पैनल की कीमत उसके निर्माता ब्रांड और प्रकार पर निर्भर करती है। इस सोलर पैनल की लगाने के लिए 2 वर्गमीटर स्थान की जरूरत होती है।

300 वाट सोलर पैनल की कीमत

Earthnewj से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें

बाजार में अलग-अलग ब्रांड 300 वाट सोलर पैनल का निर्माण और विक्रय करते हैं, इस सोलर पैनल की कीमत प्रतिवाट लगभग 24 रुपये से 54 रुपये तक है। भारत के कुछ सोलर ब्रांड के 300 वाट सोलर पैनल की कीमत इस प्रकार है:-

  • पतंजलि 300W सोलर पैनल- 7,800 रुपये
  • विक्रम सोलर 300W सोलर पैनल- 7,200 रुपये
  • हैवेल्स 300W सोलर पैनल- 8,200 रुपये
  • Luminous 300W सोलर पैनल- 8,200 रुपये
  • टाटा पावर 300W सोलर पैनल- 8,800 रुपये

यह कीमत स्थान और समय के अनुसार कम या ज्यादा हो सकती है। ऑनलाइन माध्यम से सोलर पैनल को खरीदने पर डिस्काउंट प्राप्त किया जा सकता है।

Also Readसोलर पैनल की कीमत 4 साल के बिल जितनी, उसके बाद फ्री बिजली, जानें 5 जरूरी सवालों के जवाब

सोलर पैनल की कीमत 4 साल के बिल जितनी, उसके बाद फ्री बिजली, जानें 5 जरूरी सवालों के जवाब

सोलर पैनल कैसे काम करता है?

सोलर पैनल के अंदर सोलर सेल लगे होते हैं, जब सोलर सेल पर धूप पड़ती है, तो ऐसे में ये सौर ऊर्जा को अवशोषित करके इलेक्ट्रॉन को मुक्त करने का काम करते हैं, ये मुक्त इलेक्ट्रॉन प्रवाहित होने लगते हैं, सोलर पैनल DC करंट के रूप में बिजली का उत्पादन करते हैं। 300 वाट के सोलर पैनल में 70 से 72 सेल लगे होते हैं। सोलर पैनल से बनने वाली बिजली को बैटरी में स्टोर कर सकते हैं।

300 वाट मोनो और पॉली सोलर पैनल

  • पॉली सोलर पैनल की दक्षता कम रहती है, पॉली सोलर पैनल की दक्षता 16% तक रहती है, जबकि मोनो सोलर पैनल की दक्षता 19% तक रहती है।
  • पॉली सोलर पैनल को स्थापित करने में ज्यादा जगह की जरूरत होती है, जबकि मोनो सोलर पैनल को लगाने में कम जगह की जरूरत होती है।
  • पॉली सोलर पैनल को नीले रंग से पहचाना जा सकता है, जबकि मोनो सोलर पैनल गहरे नीले या काले रंग के होते हैं।
  • मोनो सोलर पैनल पॉली सोलर पैनल की तुलना में बढ़िया प्रदर्शन करते हैं, ये पैनल खराब मौसम में भी बिजली बना सकते हैं।

300 वाट सोलर पैनल का उपयोग सभी प्रकार के सोलर सिस्टम में किया जा सकता है, इनके प्रयोग से घर के सभी उपकरण चला सकते हैं।

Also Readknow-all-details-about-subsidy-for-new-pm-solar-yojna

नई पीएम सोलर योजना क्या है और इसके लाभ की सभी जानकारी देखे

You might also like

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें