1kW सोलर सिस्टम को इंस्टाल करने में कितना खर्चा होगा, जाने पूरी डीटेल्स

1kW solar system:

Photo of author

Written byRohit Kumar

verified_75

Published on

1kw-solar-system-complete-installation-cost

1kW सोलर सिस्टम

गर्मी के सीजन में बिजली की डिमांड एवं खर्च में वृद्धि होती है और बिजली के बिल में भी बड़ोत्तरी देखने को मिलती है। साथ ही बिजली जाने के कारण लोगो को काफी दिक्कतों को भी झेलना पड़ता है। ऐसी बातो के हल के लिए और बिजली बिल में कमी लाने को सोलर पैनल इंस्टाल करना ही सही हल है। अब जिन भी लोगो के घरों बिजली का लोड कम हो तो वो 1 kW कैपेसिटी के सोलर सिस्टम को इंस्टाल कर सकते है।

आज के इस आर्टिकल में आपको 1 kW के सोलर सिस्टम ओके इंस्टाल करने के खर्च की जानकारी देंगे। 1 kW के सोलर पैनल सिस्टम से घर के सामान्य उपकरण जैसे – टेलीविजन, 1 पंखा एवं 4 से 5 LED बल्ब को इस्तेमाल कर पाएंगे। ये सिस्टम कैपेसिटी वैसी जगहों के लिए काफी है जोकि हर दिन 5 यूनिट के पावर लोड को इस्तेमाल कर रहे हो। 1 kW के सोलर पैनल से हर दिन इतनी बिजली पैदा हो सकेगी।

सोलर सिस्टम के उपकरण

Components of Solar System
Earthnewj से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें

एक सोलर सिस्टम में काफी पार्ट्स होते है जैसे सोलर पैनल, सोलर इन्वर्टर एवं सोलर बैटरी। सोलर पैनल पॉलीक्रिस्टलाइन, मोनोक्रिस्टलाइन एवं बाइफेशियल टाइप में आते है। सोलर पैनलों के अतिरिक्त सोलर सिस्टम में PWM अथवा MPPT तकनीक के सोलर इन्वर्टर को इस्तेमाल करते है जोकि पैनलों से पैदा हो रहे DC करंट को AC करंट में बदलने का काम करते है। फिर बैटरी इस बिजली को स्टोर कर लेती है।

सोलर सिस्टम के टाइप

Types of Solar System

1 किलोवाट ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम को इलेक्ट्रिक ग्रिड से जोड़ते है ताकि सिस्टम एवं ग्रिड में बिजली का लेनदेन हो पाए। ये सिस्टम आपको प्रदेश एवं केंद्र की सब्सिडी का लाभ देता है और सरलता से लोन भी मिल जाता है। यह सिस्टम कम पावर कट वाले इलाको में उपर्युक्त रहते है और ये बैटरी को प्रयोग में नही लाते है।

Also Readमहिलाओं के लिए बड़ी खुशखबरी! सरकार दे रही ₹23,000 तक की सीधी मदद – जानें नई स्कीम के बारे में

महिलाओं के लिए बड़ी खुशखबरी! सरकार दे रही ₹23,000 तक की सीधी मदद – जानें नई स्कीम के बारे में

वही ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम के मामले में सोलर पैनल से पैदा हुई बिजली को बैटरी में स्टोर करते है जिसको बाद में इस्तेमाल करते है। ये सिस्टम इंडिपेंडेंट होकर अपना कार्य करता है एवं पावर कट वाले क्षेत्रों में काफी अच्छा रहता है। इसमें स्टोर होने वाली बिजली को बिजली जाने पर इस्तेमाल कर सकते है।

यह भी पढे:- अब 1kW सोलर सिस्टम को सिर्फ 20,000 रुपए में इंस्टाल करें, योजना एवं सब्सिडी जाने

1kW ऑफ़-ग्रिड सोलर सिस्टम का मूल्य

Cost of 1kW off-grid solar system
सोलर पैनल30 हजार रुपए
सोलर इन्वर्टर15 हजार रुपए
सोलर बैटरी20 हजार रुपए
टोटल कॉस्ट70 हजार रुपए

Also Read31 मार्च से पहले करवा लें ये जरूरी काम तो जा सकती है आपकी जमीन! जानिए क्या करना है ज़रूरी

31 मार्च से पहले करवा लें ये जरूरी काम तो जा सकती है आपकी जमीन! जानिए क्या करना है ज़रूरी

You might also like

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें