Luminous को देश की सर्वाधिक जानी-मानी इलेक्ट्रिक उपकरण निर्माता कंपनी माना जाता है जो कि बढ़िया गुणवत्ता एवं विश्वसनीयता के कारण फेमस हुए है। ल्यूमिनस कंपनी के सोलर उत्पाद उच्च दक्षता एवं अच्छे प्रदर्शन दे पाते है और ये अधिक टाइम की वारंटी में सर्विस दे रहे है। यदि आपने भी अपने घर पर सोलर सिस्टम को इंस्टाल करना हो तो आप ल्यूमनस कंपनी को चुन सकते है जो कि आपको न्यूनतम रखरखाव पर 25 वर्षों की परफॉर्मेंस वारंटी भी देगा।
यदि आपने सोलर सिस्टम को इंस्टाल करने की प्लानिंग कर ली हो तो आप इस लेख को ध्यान से पढ़े। आज के लेख में आपको सबसे बेस्ट Luminous सोलर पैनल खरीदकर 25 सालो की वारंटी पाए के बारे में जानकारी देंगे। कंपनी आपको 2 तकनीक के सोलर पैनल दे रही है – पॉलीक्रिस्टलाइन एवं मोनोक्रिस्टलाइन PERC जो कि दक्षता एवं कीमत के अनुसार भिन्न-भिन्न है।
Luminous 40 वाट सोलर पैनल
यहां पहले बात होगी ल्यूमिनस के 40 वाट वाले सोलर पैनल की होली 22 वाल्ट की VOC रेंज में 36 सोलर सेलो में आ रहा है। ये सोलर पैनल बैटरी से जुड़े इन्वर्टर के द्वारा सरलता से चल पता है और घरों पर डीसी करंट से चलने वाले उपकरणों को चला पाएगा। यह सोलर पैनल आपने एक डीसी पंखे अथवा LED लाइट को चला पायेगा चूंकि ये कम लोग के उपकरणों के लिए है।
ये पैनल छोटे आकार में आता है और इसको कही ले जाना सरल हो जाता है। इसको घर के कम स्थान पर रखकर उपकरण चला सकते है। इस समय बाजार में ल्यूमिनस के 40 वाट वाले सोलर पैनल का मूल्य 40 रुपए/ वाट है जोकि ऑनलाइन एवं ऑफलाइन तरीके से ले सकते है।
यह भी पढ़े:- यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया से नए सोलर सिस्टम के लिए 15 लाख तक का लोन पाए
Luminous 395 वाट सोलर पैनल
यदि आपने इनके से भी अच्छा सोलर पैनल लेना हो तो ल्यूमिनस 395 वाट के सोलर पैनल को ले सकते है जोकि सरलता से आपके सोलर सिस्टम में इंस्टाल होगा। इस सोलर पैनल को 1 किलोवाट के सोलर सिस्टम से जोड़कर घर के काफी उपकरण चला सकते है। पैनल में 72 सोलर सेल है एवं यह 47 वाल्ट की VOC रेंज में 10.5A के शॉर्ट सर्किट करंट में आ रहे है।
कंपनी से आपको यह सोलर पैनल 25 वर्षो की परफॉर्मेंस वारंटी पर मिलेगा एवं 5 से 12 वर्षो की प्रोडक्ट वारंटी भी मिलेगी। पैनल के प्रदर्शन में कमी आने पर इसको 25 वर्षो के भीतर रिप्लेस भी कर सकेंगे। इस समय मार्केट में ये सोलर पैनल 33 रुपए/ वाट में 13,035 रुपए में आ रहे है।