अब सोलर पैनलों से अपनी इलेक्ट्रिक कार को चार्ज करें, फ्री में डबल फायदा ले

Electric Car Charging: बिजली के मामले में काफी लोग सोलर एनर्जी की तरफ आ रहे है। इसी क्रम में अब लोग सस्ते में सोलर पैनलों की मदद से इलेक्ट्रिक कारों को चार्ज कर पाएंगे।

Photo of author

Written byRohit Kumar

verified_75

Published on

How-to-charge-electric-cars-via-solar-panels

इलेक्ट्रिक गाडी को सोलर पैनलों से चार्ज करें

बिजली की डिमांड के बढ़ने पर काफी लोग सोलर एनर्जी की ओर जा चुके है। साथ ही काफी लोगो ने पेट्रोल-डीजल के रेट बढ़ने पर इलेक्ट्रिक गाड़ी भी लेनी शुरू की है। इस समय पर इलेक्ट्रिक गाड़ी सस्ते दामों में अधिक रेंज दे रही है जिससे साफ एवं प्रदूषण के बगैर मोबिलिटी मिल रही है।

यह काम और भी अधिक साफ होगा यदि लोग अपने घर पर सोलर पैनलों की मदद से इलेक्ट्रिक कारों एवं गाड़ियों की चार्जिंग का कम करेंगे। ऐसे गाड़ी पूर्णतया नवीनीकरण ऊर्जा के स्त्रोत पर चलेगी एवं कोई प्रदूषण भी नही होगा। आज के लेख में आपको इलेक्ट्रिक गाड़ियों के चार्जिंग स्टेशनों को लगाने में इस्तेमाल होने वाले सोलर पैनलों की जानकारी देंगे।

इलेक्ट्रिक कार के लिए जरूरी सोलर पैनल

Solar panels are essential for electric cars
Earthnewj से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें

किसी इलेक्ट्रिक कार की चार्जिंग में जरूरी सोलर पैनल की संख्या उस कार की बैटरी क्षमता एवं उन पैनलों की दक्षता पर डिपेंड होती है। जैसे – एक स्टैंडर्ड टेस्ला मॉडल S जिसमे बैटरी क्षमता मुख्यरूप से करीबन 100 kWh रहती है तो इसकी चार्जिंग में 75 सोलर पैनलों की जरूरत होगी। ऐसे साफ है कि एक इलेक्ट्रिक कार की चार्जिंग में बहुत से सोलर पैनलों की आवश्यकता होगी।

चार्जिंग के काम में कुछ एनर्जी का लॉस भी होगा चूंकि सोलर पैनल से पड़ी हुई पूरी बिजली कारो तक नहीं जाएगी। सोलर पैनल में सोलर इन्वर्टर इस्तेमाल में आता है जोकि डीसी को एसी करंट में बदलेगा। ये बिजली के फ्लो को कंट्रोल करने का काम करेगा जोकि कार की बैटरी को चार्जिंग देगा। केवल कार की चार्जिंग के लिए आपने खास सोलर पैनलों एवं इन्वर्टर को इंस्टाल करना होगा।

अपनी इलेक्ट्रिक कार को ऐसे चार्ज करें

This is how to charge an electric car

इलेक्ट्रिक कार को चार्ज करने के कई तरीके हैं, जो आपको अपनी सुविधा के अनुसार विभिन्न रेटिंग का विकल्प देते हैं। इलेक्टिक कारो को चार्जिंग देने के काफी मेथड है जोकि चालक को उसकी सुविधानुसार बहुत सी रेटिंग के ऑप्शन प्रदान करते है। यदि घर में ठीक स्पेस हो तो वहां एक चार्जिंग की यूनिट को लगा लेने जोकि इलेक्ट्रिक कार को रातभर चार्जिंग दें। कार्यस्थल पर चार्जिंग होने पर आप वहां पर कार को चार्ज कर सकेंगे। अधिकांश सिटी में इलेक्ट्रिक कार के चार्जिंग स्टेशन मौजूद है जोकि पैसे लेकर कार चार्ज करते है।

Also Readपावर कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, स्टॉक में 3% का उछाल, 650% रिटर्न

पावर कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, स्टॉक में 3% का उछाल, 650% रिटर्न

यह भी पढ़े:- सोलर एनर्जी पर काम करने वाले 6 बेहतरीन सोलर उपकरण देखे

इलेक्ट्रिक कार चार्जिन में जरूरी सोलर पैनल

Solar panels are essential for electric cars

इलेक्टिक गाड़ी को ड्राइव के दौरान डायरेक्ट सोलर पैनलों से चार्ज नहीं कर सकेंगे। कार का सर्फेस एरिया सामान्य रूप से सही एनर्जी पैदा करने में अपर्याप्त रहता है। इलेक्ट्रिक कार की चार्जिंग के लिए इसको किसी चार्जिंग स्टेशन अथवा इन्वर्टर सिस्टम से कनेक्ट करके सोलर पैनलों से चार्जिंग देना पड़ेगी। अब कार की चार्जिंग में जरूरी सोलर पैनलों की संख्या को देखे तो ये काफी फैक्टर पर डिपेंड करेगी, जैसे – सोलर पैनलों की कैपेसिटी, दक्षता, कार की बैटरी का आकार एवं सूरज की रोशनी की उपलब्धता।

सामान्य रूप से 3 सोलर पैनलों के 1 kW कैपेसिटी के सोलर सिस्टम से बहुत एनर्जी का उत्पादन हो जाता है। वही बड़े आकार के बैटरी अथवा अधिक एनर्जी की आवश्यकता में ज्यादा पैनलों अथवा बड़े सोलर सिस्टम की जरूरत होती है।

Also ReadBest Saving Schemes: बच्चों के फ्यूचर के लिए बेस्ट है ये टॉप सेविंग स्कीम्स, जाने क्या है पूरी रिपोर्ट?

Best Saving Schemes: बच्चों के फ्यूचर के लिए बेस्ट है ये टॉप सेविंग स्कीम्स, जाने क्या है पूरी रिपोर्ट?

You might also like

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें