सबसे सस्ते 1kW सोलर सिस्टम पर पाएं सब्सिडी, इतना होगा खर्चा

सोलर पैनल के प्रयोग से बिजली बिल को आसानी से कम कर सकते हैं, एवं बिजली की जरूरतों को पूरा कर सकते हैं।

Photo of author

Written byRohit Kumar

verified_75

Published on

here-is-how-you-can-easily-install-a-1kw-solar-system

1kW सोलर सिस्टम

किसी छोटे घर के लिए 1kW सोलर पैनल एकदम सही रहता है। सोलर पैनलों की लोकप्रियता बढ़ने लगी है क्योंकि इससे बिजली का बिल काफी कम हो जाता है। घर के सभी बिजली के उपकरणों का लोड इनसे चला सकते हैं। पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए ये बेस्ट हैं, इस कारण सरकार भी लोग को सोलर सिस्टम पर सब्सिडी दे रही है। 1kW के सोलर सिस्टम को इंस्टॉल करने के खर्चे की जानकारी देखें।

1kW सोलर सिस्टम में सोलर पैनल की कीमत

1kW Solar System Solar Panel Cost

1 किलोवाट के सोलर पैनल को इंस्टॉल करने का खर्च पैनल के प्रकार एवं ब्रांड पर निर्भर करेगा। जिस ब्रांड एवं टाइप के पैनलों को स्थापित करेंगे वे उसी दक्षता के साथ बिजली बनाने का कार्य करेंगे।

  • पॉलीक्रिस्टलाइन पैनल – 28 हजार रुपए
  • मोनोक्रिस्टलाइन पैनल – 30 हजार रुपए
  • हाफ-कट पैनल – 35 हजार रुपए
  • बाइफेशियल पैनल – 38 हजार रुपए

1kW सोलर सिस्टम में सोलर इन्वर्टर और बैटरी की कीमत

Earthnewj से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें

1kW सोलर पैनल की कीमत इसके प्रकार में अलग रहती है, और राज्यों में भी इनकी कीमत में फर्क पड़ता है। सोलर इन्वर्टर को लेने से पहले घर में बिजली खपत की जानकारी होनी चाहिए। सामान्य रूप से किसी 1kW के सोलर सिस्टम में 2500VA या 2400 वोल्ट का इन्वर्टर लगाया जाता है। ऐसे ही सोलर बैटरी को लेने पर इसकी वारंटी की जानकारी देखनी चाहिए। 1kW सोलर सिस्टम में 150Ah की 2 बैटरी लगाई जा सकती है।

ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम की कीमत

on grid solar system cost

यदि बिजली के बिल में कमी करनी हो तो ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम चुनें। इस सिस्टम में सोलर पैनल, इन्वर्टर एवं नेट मीटर इंस्टॉल किये जाते हैं। इस सिस्टम में बैटरी नही लगती है जिससे दूसरे सिस्टम से खर्च कम हो जाता है। कम बिजली कटौती वाले स्थानों के लिए ये उपयुक्त रहते हैं, ऐसे सिस्टम से बिजली बिल कम कर सकते हैं। साथ ही सरकार द्वारा 1 किलोवाट पर 30 हजार की सब्सिडी भी दी जाती है।

Also Readसब बाइक की छुट्टी करने आ गई स्पोर्टी लुक और दमदार माइलेज के साथ Bajaj Pulsar N125, 58 Kmpl देगी माइलेज

सब बाइक की छुट्टी करने आ गई स्पोर्टी लुक और दमदार माइलेज के साथ Bajaj Pulsar N125, 58 Kmpl देगी माइलेज

  • सोलर पैनल– 30 हजार रुपये
  • सोलर इन्वर्टर– 15 हजार रुपये
  • नेट मीटर– 3 हजार रुपये
  • मॉउंटिंग स्ट्रक्चर– 2 हजार रुपये
  • एक्सेसरीज– 3 हजार रुपये
  • इंस्टालेशन चार्ज– 2 हजार रुपये
  • सब्सिडी- 30 हजार रुपये
  • कुल खर्चा– 25 हजार रुपये

यह भी पढ़े:- 2kW ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम को इंस्टाल करने के खर्च की जानकारी लें

ऑफ-ग्रिड सोलर सिस्टम की कीमत

off grid solar system cost

अधिक बिजली कटौती वाले स्थानों के लिए ऑफ ग्रिड सोला सिस्टम सही रहता है इसमें दिन के समय पर बिजली बनती है और बिजली न होने पर बैटरी से पावर सप्लाई का काम होगा। एक ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम में मुख्यत पैनल, इन्वर्टर एवं बैटरी इंस्टॉल किये जाते हैं।

  • सोलर पैनल – 30 हजार रुपये
  • सोलर इन्वर्टर – 15 हजार रुपये
  • सोलर बैटरी – 24 हजार रुपये
  • मॉउंटिंग स्ट्रक्चर – 2 हजार रुपये
  • एक्सेसरीज – 3 हजार रुपये
  • इंस्टालेशन खर्च – 2 हजार रुपये
  • कुल खर्च– 74 हजार रुपये

Also Readindias-cheapest-4kw-solar-panel-system

देश के सबसे सस्ते 4kW सोलर पैनल सिस्टम को लगाने में होगा इतना खर्चा, यहाँ जानें

You might also like

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें