2kW ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम को इंस्टाल करने के खर्च की जानकारी लें

Photo of author

Written byRohit Kumar

verified_75

Published on

know-complete-installation-guide-for-2kw-on-grid-solar-system

यदि आपको हर दिन 10 यूनिट बिजली की जरूरत पड़ती हो और आपके इलाके में बिजली कटौती की भी दिक्कत नही है तो आपने 2kW ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम को इंस्टाल कर लेना चाहिए। ये सोलर सिस्टम एक स्वच्छ एवं हरित एनर्जी के सोर्स को भी प्रोवाइड करेंगे जोकि आपकी परंपरागत बिजली के सोर्स पर डिपेंडेंसी कम करेगी। ऐसे लोग एक नवीनीकरण सोर्स से अपनी बिजली की जरूरतों की पूर्ति कर कर सकेगे।

लोग ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम से पैदा हो रही अतिरिक्त बिजली को ग्रिड में भेजकर कुछ इनकम कर सकेंगे। ऐसे यह सोलर सिस्टम आपको कुछ अतिरिक्त फायदा दे पाएंगे। आज के लेख में आपको 2 kW क्षमता के ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम की जानकारी देकर इनको इंस्टाल करने की टोटल कास्ट भी भी जानकारी देंगे।

2 kW ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम में सोलर पैनल का मूल्य

Earthnewj से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें

एक ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम बिजली की ग्रिड में अपनी पैदा हो रही बिजली के उत्पादन को शेयर करने का काम करते है। सोलर सिस्टम का इंस्टालेशन कुछ अन्य अहम उपकरणों की मदद से होता है जोकि वर्षो तक सर्विस दे पाते है। इन एक्स्ट्रा उपकरणों में माउंटिंग स्ट्रक्चर, लाइटनिंग अरेंस्टर, एयरटिंग एवं तार होते है। 2 किलोवाट के ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम की कुल कीमत इसमें लग रहे सोलर पैनलों की कीमत पर डिपेंड करेगी।

1. पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल

Polycrystalline solar panels

2 kW के ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम में प्रयुक्त हो रहे पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनलों का मूल्य करीबन 55 हजार रुपए आ जाता है। ये पैनल अपनी कम कीमत के कारण अधिक मांग में रहते है किंतु इनकी दक्षता कुछ कम ही रहती है।

  • 2 kW पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल – 55 हजार रुपये
  • सोलर इन्वर्टर – 15 हजार रुपये
  • अतिरिक्त खर्चे – 15 हजार रुपये
  • कुल खर्चा – 85 हजार रुपये।

2. मोनोक्रिस्टलाइन सोलर पैनल

Monocrystalline Solar Panels

2 kW के ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम में प्रयुक्त हो रहे मोनोक्रिस्टलाइन सोलर पैनलों की कीमत 65 हजार रुपए तक रहती है। इन मोनोक्रिस्टलाइन पैनलों से लोग उच्च दक्षता को पाते है एवं धीमी धूप में भी बिजली को पैदा कर लेते है। यह इनको रोबस्ट सोलर सिस्टम के निर्माण में उपर्युक्त बनाते है।

  • 2 kW मोनोक्रिस्टलाइन सोलर पैनल – 65 हजार रुपये
  • सोलर इन्वर्टर – 20 हजार रुपये
  • अतरिक्त खर्च – 15 हजार रुपये
  • कुल खर्चा – 1 लाख रुपये

3. बिफेशियल सोलर पैनल

Bifacial solar panel

2 kW क्षमता के ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम के मामले में अगर आपने बाईफेशियल सोलर पैनलों को चुना हो तो इनके लिए आपको करीबन 75 हजार रुपए देने होंगे। इन सोलर पैनलों में मॉडर्न टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल होता है जिससे ये अपनी दोनो साइड से बिजली का उत्पादन कर पाते है। बाईफेशियल सोलर पैनलों को लगाने में लचरता मिलती है और ये ज्यादा एनर्जी भी पैदा कर लेते है।

  • 2 kW बाइफेशियल – 75 हजार रुपये
  • सोलर इन्वर्टर – 25 हजार रुपये
  • अतिरिक्त खर्चे – 15 हजार रुपये
  • कुल खर्च – 1.5 लाख रुपये

ये सभी मूल्य अनुमान के हिसाब से है एवं कंपनी, गुणवत्ता एवं बाजार की स्थिति से भिन्न भिन्न हो सकते है। ग्राहक अपनी जरूरत एवं बजट के अनुसार सोलर पैनलों को चुने।

Also ReadAdani Group बनाएगा देश का सबसे बड़ा Green energy पावर प्लांट, शेयर में बड़ी तेजी के संकेत

Adani Group बनाएगा देश का सबसे बड़ा Green energy पावर प्लांट, शेयर में बड़ी तेजी के संकेत

सोलर इन्वर्टर का मूल्य

Solar Inverter Price

एक 2 kW क्षमता के ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम में इस्तेमाल होने वाले सोलर इन्वर्टर का मूल्य सामान्य रूप से 15 से 25 हजार रुपए तक आता है। ग्राहक अपनी जरूरतों एवं क्षमता के हिसाब से इनको खरीद सकता है। मार्केट में UTL, ल्यूमिनस, माइक्रोटेक, स्मार्टन, ईस्टमैन एवं दूसरे ग्रिड टाई इन्वर्टर आदि ब्रांड फेमस है। ये ब्रांड ग्राहकों को काफी सालो की वारंटी भी दे रहे है।

सोलर इन्वर्टर PWM (पल्स विड्थ मॉड्यूलेशन) एवं MPPT (मैक्सिमम पावर प्वाइंट ट्रैकिंग) टेक्नोलॉजी को इस्तेमाल में लाते है। PWM टेक्नोलॉजी के इन्वर्टर कम दक्षता रखते है चूंकि यह सिर्फ सोलर पैनलों से मिलने वाले करंट को कंट्रोल करते है। किंतु MPPT टेक्नोलॉजी के सोलर इन्वर्टर की कार्य दक्षता PWM से 30 फीसदी ज्यादा रहती है। यह इन्वर्टर सोलर पैनलों से मिल रहे करंट एवं वोल्टेज को कंट्रोल कर पाते है।

यह ही पढ़े:- नई सोलर योजना में 20 सालो तक फ्री बिजली का फायदा ले, अभी अप्लाई करें

सरकार से मिलने वाली सब्सिडी

सरकार से इन ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम को लगाने पर सब्सिडी का फायदा मिल रहा है। देश की मिनिस्ट्री ऑफ न्यू एंड रिन्यूबल एनर्जी (MNRE) द्वारा ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम को लाने पर सोलर रूफटॉप सब्सिडी की शुरुआत कर दी है। इस स्कीम में लोगो को 1 से 3 kW के सोलर सिस्टम को इंस्टाल करने में 40 फीसदी की सब्सिडी मिलेगी।

इसी प्रकार से 3 से 10 kW क्षमता के सोलर सिस्टम पर 20 फीसदी सब्सिडी का फायदा मिलेगा। एक 2 kW के ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम पर सब्सिडी मिलने पर यह आपको 50 हजार से 80 हजार रुपए के खर्च पर आ जाएगा।

Also Readक्या Suzlon energy करना चाहिए निवेश? एक्सपर्ट ने समझाया ये गलती भारी पड़ सकती है

क्या Suzlon energy करना चाहिए निवेश? एक्सपर्ट ने समझाया ये गलती भारी पड़ सकती है

You might also like

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें