स्मार्टन 8kW सोलर सिस्टम इंस्टाल करें, इतना होगा खर्चा

स्मार्टन कंपनी काफी अच्छी क्वालिटी के सोलर प्रोडक्ट को बना रही है। कंपनी के 8kW के सोलर सिस्टम को कम खर्च पर इंस्टॉल करना एकदम सही ऑप्शन है।

Photo of author

Written byRohit Kumar

verified_75

Published on

Smarten-8kw-solar-system-installation-complete-guide

स्मार्टन 8kW सोलर सिस्टम

एक सोलर सिस्टम में सोलर पैनल, सोलर इंवर्टर एवं सोलर बैटरी का प्रयोग किया जाता है, घर में बिजली के लोड के अनुसार सोलर सिस्टम की क्षमता का चयन कर सकते हैं, ऐसे में सही सोलर सिस्टम को लगाया जा सकता है। 8 किलोवाट के सोलर सिस्टम को स्थापित कर के हर दिन 32 से 40 यूनिट बिजली का उत्पादन किया जा सकता है। इस सोलर सिस्टम के द्वारा आप अपनी बिजली की जरूरतों को आसानी से पूरा कर सकते हैं। स्मार्टन भारत की एक प्रसिद्ध सोलर कंपनी है।

स्मार्टन 8kW सोलर इन्वर्टर

स्मार्टन द्वारा मुख्य रूप से PWM एवं MPPT प्रकार के सोलर इंवर्टर का निर्माण किया जाता है, 8 किलोवाट के सोलर सिस्टम में 8 किलोवाट लोड को चलाने वाले इंवर्टर का प्रयोग किया जाता है, ऐसे में कम कीमत में आप PWM तकनीक का इंवर्टर खरीद सकते हैं, यह कम दक्षता का इंवर्टर होता है। यदि आपका बजट ठीक है तो आप MPPT प्रकार के सोलर इंवर्टर को खरीद सकते हैं, यह 30 % अधिक कार्य प्रदर्शन करता है।

स्मार्टन सुपर्ब 10kVA सोलर MPPT इन्वर्टर

Smarten Superb 10kVA Solar MPPT Inverter
Earthnewj से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें

यह MPPT तकनीक का इंवर्टर है, इस इंवर्टर से आसानी से 8 kW का लोड चला सकते हैं, 8 किलोवाट के सोलर पैनल से इसे जोड़ा जा सकता है। इस इंवर्टर की कीमत लगभग 85 हजार रुपये है, इस इंवर्टर में 10 बैटरी लगाई जाती है। यदि आपको बैटरी बैकअप की आवश्यकता होती है तो आप इसमें बैटरी भी जोड़ सकते हैं, इस इंवर्टर पर 10 बैटरी जोड़ी जा सकती है।

स्मार्टन सोलर बैटरी

सोलर बैटरी में पैनल से बनने वाली बिजली को स्टोर कर सकते हैं, बिजली की जरूरत पड़ने पर आप बैटरी का प्रयोग कर सकते हैं। सोलर सिस्टम में आप अपनी जरूरत के अनुसार बैटरी की क्षमता का चयन कर सकते हैं, 100 Ah की बैटरी की कीमत 10 हजार रुओए, 150 Ah बैटरी की कीमत 15 हजार रुपये एवं 200 Ah की बैटरी की कीमत लगभग 18 हजार रुपये है।

स्मार्टन सोलर पैनल

Smarten Solar Panel

सोलर सिस्टम में आप स्मार्टन के पालीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल का प्रयोग कर सकते हैं, 8 kw के सोलर पैनल की कीमत इस प्रकार रहते हैं:-

Also ReadVikram-solar-1kw-solar-system-installation-guide

भारत में सबसे सस्ता 1 kW सोलर सिस्टम मिलेगा और भी कम दाम में

  • 8kW पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल- 2.25 लाख रुपए
  • 8kW मोनो PERC सोलर पैनलों- 2.60 लाख रुपए

सोलर सिस्टम में कुछ अन्य डिवाइस भी लगाने पड़ते है जैसे अर्थिंग किट, लाइटिंग अरेस्टर, सेफ्टी दिवाइज आदि। इनके लिए 50 हजार रुपए तक देने होंगे।

सोलर सिस्टम को लगाने का कुल खर्चा

  • इन्वर्टर MPPT– 85 हजार रुपए
  • 10 100Ah सोलर बैटरी– 1 लाख रुपए
  • 8kW पॉली सोलर पैनल– 2.25 लाख रुपए
  • अन्य खर्च– 50 हजार रुपए
  • कुल खर्च– 4.60 लाख रुपए
Additional expenses and total cost in solar system

यह भी पढ़े:- टाटा सोलर सिस्टम को खरीदें खास ऑफर में, खर्चा होगा कम

मोनोक्रिस्टलाईन पैनल एवं MPPT तकनीक के सोलर इन्वर्टर प्रयोग करने पर:-

  •  इन्वर्टर MPPT– 85 हजार रुपए
  • 10 150Ah सोलर बैटरी– 1.50 लाख रुपए
  • 8kW सोलर पैनल– 2.60 लाख रुपए
  • अन्य खर्च– 50 हजार रुपए
  • कुल खर्च– 54 हजार रुपए

Also ReadGas Subsidy Check: गैस सिलेंडर पर मिलने वाली सब्सिडी इस तरह कर सकते हैं चेक, मोबाइल फोन से करें चेक

Gas Subsidy Check: गैस सिलेंडर पर मिलने वाली सब्सिडी इस तरह कर सकते हैं चेक, मोबाइल फोन से करें चेक

You might also like

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें