सोलर पैनल इंस्टाल करके बिजली के बिल से मुक्ति
गर्मी के सीजन में बिजली की जरूरतें बढ़ जाती हैं, ऐसे में अधिक बिजली का बिल नागरिकों को प्राप्त हो सकता है, बिजली की जरूरतों को पूरा करने के लिए सोलर पैनल को लगाया जा सकता है। सोलर पैनल के प्रयोग से बिजली के बिल को जीरो किया जा सकता है, सोलर पैनल के प्रयोग से पर्यावरण को स्वच्छ एवं सुरक्षित बनाया जा सकता है, सरकार द्वारा नागरिकों को सोलर पैनल लगाने के लिए सब्सिडी प्रदान की जा रही है।
सोलर सिस्टम के फायदे
सोलर सिस्टम को इंस्टाल करने के लिए अनेक सोलर उपकरणों का प्रयोग किया जाता है, इन उपकरणों की कीमत के अनुसार ही सोलर सिस्टम में होने वाला खर्चा जाना जा सकता है। सोलर उपकरणों की क्वालिटी, पैनल के प्रकार एवं साइज़ के अनुसार खर्चे को तय किया जाता है। बाजार में अनेक ब्रांड के सोलर उपकरण उपलब्ध रहते हैं। ऑनग्रिड एवं ऑफग्रिड सिस्टम के अनुसार उपकरणों का प्रयोग किया जाता है।
ऑनग्रिड सोलर सिस्टम को लगा कर आप बिजली के बिल को कम कर सकते हैं, ऑनग्रिड सोलर सिस्टम को ऐसे स्थानों में लगाया जा सकता है, जहां कम बिजली की कटौती होती है, ऑफग्रिड सोलर सिस्टम को अधिक बिजली वाले स्थानों के लिए उपयुक्त कहा जाता है। ऐसे सिस्टम में बैटरी लगाई जा सकती है।
यह भी पढ़े:- टाटा 3kW सोलर सिस्टम लगेगा सस्ते में, पाएं सब्सिडी
सोलर सिस्टम में इक्विपमेंट की कीमत
1 किलोवाट के ऑनग्रिड सोलर सिस्टम में सोलर पैनल, सोलर इंवर्टर मुख्य उपकरण के रूप में प्रयोग किये जाते हैं, जबकि इन्हें स्थापित करने के लिए आप अन्य उपकरणों का प्रयोग भी कर सकते हैं। 1 किलोवाट के सोलर पैनल को लगाने का खर्चा 30 हजार रुपये एवं सोलर इंवर्टर की कीमत 15 हजार रुपये रहेगा। 1 किलोवाट के ऑफग्रिड सोलर सिस्टम में अपनी जरूरत के अनुसार बैटरी भी लगा सकते हैं। इस सोलर सिस्टम को लगाने पर लगभग 74 हजार रुपये का खर्चा हो सकता है।
सोलर पैनल सिस्टम की पूरी कीमत
UTC के 1 किलोवाट सोलर सिस्टम में लगने वाले उपकरणों की कीमत इस प्रकार रहती है:-
सोलर पैनल– 335 वाट के 3 सोलर पैनल | 30 हजार रुपये |
सोलर पैनल वारंटी | 25 साल की परफॉरमेंस वारंटी |
गामा प्लस 112 RMPPT सोलर इन्वर्टर | 15 हजार रुपये |
इन्वर्टर वारंटी | 2 साल रुपये |
सोलर बैटरी– UST1560 x 1 | 24 हजार रुपये |
बैटरी वारंटी | 5 साल |
जरूरी जगह | 100 वर्ग फुट |
आवेरगे पावर आउटपुट | 4 यूनिट/दिन |
कुल खर्चा | 82,970 रुपये |
डीस्कॉउंट के बाद कुल खर्चा | 62,369 रुपये |