नई कुसुम सोलर पंप योजना
केंद्र सरकार की तरफ से देश के किसान नागरिकों के लिए काफी तरीके की खेती से जुड़ी योजनाओं को लाया गया है जो कि किसानो को काफी फायदे दे रही है। हमारा देश कृषि प्रधान देश है और किसानो को खेती के कामों में काफी पानी की जरूरत रहती है। इसी बात को देखते हुए सरकार नई कुसुम सोलर पंप स्कीम शुरू कर चुकी है जोकि काफी फायदेमंद भी रहेगी।
भारत के काफी किसानो को पानी से जुड़ी दिक्कत है और वो इसके लिए महंगे बिजली के बिलों से भी परेशान है। किंतु अब सरकार की यह स्कीम उनकी ये सभी दिक्कत दूर कर देगी। आज के लेख में आपको नई सोलर पंप स्कीम (Kusum Solar Pump Scheme) में आवेदन करने की जानकारी मिलेगी।
नई सोलर पंप योजना के फायदे
यह किसान को खतरा मुक्त जिंदगी देता है और ग्राउंड के पानी का यूज भी कम होता है। सोलर पंप का यूज पर्यावरण में कार्बन के उत्सर्जन में कमी करता है। इस स्कीम से हर समय बिजली प्राप्त होगी और महंगे बिजली के बिल से छुटकारा भी होगा। किसान को सिंचाई में फ्री बिजली पाने के साथ सरकार की तकनीकी उन्नति में भागीदारी मिल जाती है।
साथ ही एक्स्ट्रा पैदा हो रही पावर से किसान को पैसे भी मिलेंगे। इन सोलर पैनलों से थोड़े स्पेस का यूज करके अधिक पावर जेनरेट हो जाती है। यह नई स्कीम किसान को पूरे 25 सालो तक फ्री बिजली का फायदा देगी।
नई पीएम कुसुम सोलर पंप योजना में जरूरी दस्तावेज
- आधार कार्ड
- राशन कार्ड
- रजिस्ट्रेशन की फोटोकॉपी
- प्रमाणीकरण की चिट्ठी
- जमीन के रिकार्ड की फोटोकॉपी
- चार्टेज अकाउंटेंट से मिला नेटवर्क का प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- बैंक खाते की जानकारी
- पासपोर्ट आकार के फोटो।
यह भी पढ़े:- 1.5kW सोलर सिस्टम लगाने में आएगा कितना खर्चा? पूरी जानकारी देखें
पीएम कुसुम सोलर पंप योजना में आवेदन करना
- सबसे पहले आपने कुसुम स्कीम की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करना है।
- होम पेज में आपने “Programs” विकल्प को चुनना है।
- अब मिली ड्रॉप डाउन मेन्यू में “Solar Energy Program” विकल्प को चुने।
- नए पेज में आपने “कुसुम योजना” के विकल्प को चुनना है।
- फिर आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म के लिए विकल्प मिलेगा।
- आवेदन के फॉर्म को सही से भरकर “Register” बटन दबाए।
- ऐसे आप कुसुम स्कीम में अपने रजिस्ट्रेशन को कर पाएंगे।