1.5kW सोलर सिस्टम लगाने में आएगा कितना खर्चा? पूरी जानकारी देखें

Photo of author

Written byRohit Kumar

verified_75

Published on

1-5-kilowatt-solar-system-complete-installation-cost

1.5kW सोलर सिस्टम

सोलर सिस्टम को स्थापित कर के आप बिजली की जरूरतों को आसानी से पूरा कर सकते हैं, बिजली के बिल को कम करने के लिए सोलर सिस्टम का प्रयोग किया जा सकता है, सोलर पैनल सौर ऊर्जा से बिजली का उत्पादन करने के लिए लगाए जाते हैं। 1.5 किलोवाट के सोलर सिस्टम से आप अपनी बिजली की जरूरतों को पूरा कर सकते हैं,

1.5 kW solar panel

आधुनिक तकनीक के सोलर पैनल का प्रयोग कर के उच्च गुणवत्ता एवं दक्षता के साथ बिजली का उत्पादन किया जा सकता है, सोलर पैनल को सही से लगाने के बाद लम्बे समय तक फ्री बिजली का लाभ प्राप्त किया जा सकता है। सोलर सिस्टम के प्रयोग से पर्यावरण को स्वच्छ एवं सुरक्षित रखा जा सकता है, सोलर पैनल के प्रयोग से हरित भविष्य की ओर बढ़ा जा सकता है।

1.5 किलोवाट का सोलर पैनल

Earthnewj से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें

1.5 किलोवाट के सोलर सिस्टम को लगा कर आप अपनी बिजली की जरूरतों को आसानी से पूरा कर सकते हैं, इस क्षमता के सोलर पैनल से हर दिन आप 7 से 8 यूनिट बिजली बना सकते हैं, ऐसे में यदि आपको 1 HP का वाटर पम्प चलाना हो तो आप आसानी से उसे चला सकते हैं, इस सोलर सिस्टम में आप 160 वाट, 250 वाट एवं 415 वाट के सोलर पैनल को लगा सकते हैं।

एक महीने में आप इस सोलर सिस्टम से 200 यूनिट बिजली का उत्पादन कर सकते हैं, पॉलीक्रिस्टलाइन प्रकार के सोलर पैनल को कम कीमत में खरीद आप सिस्टम में लगा सकते हैं, ये सोलर पैनल भी उचित बिजली का उत्पादन कर सकते हैं, यदि आपका बजट उच्च हो तो ऐसे में आप मोनोक्रिस्टलाइन या बेफिशियल प्रकार के सोलर पैनल का प्रयोग कर सकते हैं।

सोलर इन्वर्टर

Solar Inverter for Solar System

सोलर इन्वर्टर के प्रयोग से डीसी को एसी में बदलने का काम किया जाता है, 1.5 सोलर सिस्टम में 1800 VA तक के लोड को चलाने वाला इन्वर्टर लगाया जा सकता है, सोलर सिस्टम में PWM और MPPT तकनीक के इन्वर्टर का प्रयोग किया जा सकता है। जिसका चयन आप अपने बजट के अनुसार कर सकते हैं।

Also Readमात्र 1230 रुपये में लगाएं घर की छत पर सोलर पैनल, यहाँ जानें

मात्र 1230 रुपये में लगाएं घर की छत पर सोलर पैनल, यहाँ जानें

सोलर सिस्टम में पावर बैकअप

सोलर सिस्टम में बिजली का बैकअप रखने के लिए बैटरी को जोड़ा जाता है, आप अपने सोलर सिस्टम में 100Ah, 150Ah और 200Ah क्षमता की सोलर बैटरी का चयन कर सकते हैं।

1.5kW सोलर सिस्टम का खर्च

1.5kW Solar System Price

1.5kW सोलर पैनल– 60 हजार रूपये
सोलर  इन्वर्टर– 30 हजार रूपये
दो 150Ah सोलर बैटरी– 30 हजार रूपये
एक्स्ट्रा खर्च– 5 हजार रूपये
कुल खर्च– 1.25 लाख रूपये

यह भी पढ़े:- यूपी सोलर रूफटॉप योजना में आवेदन कर उठायें सोलर सब्सिडी का फायदा

सोलर सिस्टम पर सब्सिडी

1.5 किलोवाट के सोलर सिस्टम को लगाने पर आप केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाली सब्सिडी प्रदान की जाती है, ऐसे में आप 1.5 किलोवाट के सोलर सिस्टम पर आप लगभग 70% तक की सब्सिडी प्राप्त कर सकते हैं, जिसमें आप 30% का भुगतान करते हैं।

Also Readअडानी 2 kW सोलर पैनल इतने कम दाम में खरीदे, देखे पूरी डीटेल्स

अडानी 2 kW सोलर पैनल इतने कम दाम में खरीदे, देखे पूरी डीटेल्स

You might also like

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें