सिर्फ 1,231 रुपए की EMI पर खरीदें सोलर पैनल, यहाँ जानें

Solar Panel EMI Offer: काफी लोग सोलर सिस्टम को इसके शुरुआती खर्च के कारण नहीं लगा पा रहे है। इसी कारण Genus कंपनी हर महीने कुछ हजार की EMI पर सोलर सिस्टम लेने का ऑफर दे रही है।

Photo of author

Written byRohit Kumar

verified_75

Published on

सिर्फ 1,231 रुपए की EMI पर खरीदें सोलर पैनल, यहाँ जानें

सिर्फ 1231 में सोलर पैनल लगवाएं

बिजली के बिलों को सिर्फ 1 हजार रुपए की किस्त पर कम करने का ऑफर मिल रहा है। Genus के सोलर कॉम्बो पैक में ग्राहकों को सोलर पैनल, इन्वर्टर और बैटरी एकसाथ मिलते हैं। इस ऑफर की मदद से उपभोक्ता अपने यहां के सभी उपकरणों को चला सकते हैं। ज्यादातर नागरिकों को सोलर सिस्टम के प्राथमिक खर्चे के कारण सिस्टम को लगाने में दिक्कत होती है। किंतु अब Genus कंपनी के खास सोलर कॉम्बो पैक को खास छूट के साथ लगा सकते हैं।

Genus सोलर पैनल कॉम्बो

Genus Solar Panel Combo

इस खास सोलर कॉम्बो पैक को लेने पर ग्राहक को टोटल सोलर सॉल्यूशन केवल 25 हजार रुपए में मिलेगा। इस पैक में 1 सुरजा L सोलर UPS, एक 150Ah ट्यूबर बैटरी और एक 165 वॉट का सोलर पैनल दिया जाता है। इस कॉम्बो पैक से 600 वॉट की पावर प्राप्त कर सकते हैं। इसमें Pure Sine Wave तकनीक से निर्मित सुरजा 875 इन्वर्टर/UPS और पावर बैकअप को 150Ah ट्यूबलर बैटरी मिल रही है।

Earthnewj से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें

इन सभी चीजों को अलग से लेने पर करीब 40 हजार रुपए का खर्च आएगा। ग्राहकों को इंवर्टर में 2 सालो की वारंटी भी मिल रही है, और कॉम्बो पैक में इसको सिर्फ 1231 रुपए की EMI पर ले सकते हैं।

ल्यूमिनस सोलर पैनल कॉम्बो

Luminous Solar Panel Combo

ल्यूमिनस कंपनी बिजली के अच्छे प्रोडक्ट के लिए फेमस है। कंपनी का कॉम्बो पैक ऑनलाइन 35 हजार रुपए में मिल रहा है। ग्राहक सोलर कॉम्बो पैक को केवल 1550 रुपए की EMI में खरीद सकते हैं। कॉम्बो पैक में 1 NXG 1400 इन्वर्टर, LPTT 12150H बैटरी और दो 165 वॉट के सोलर पैनल दिए गए हैं।

Also Readसोलर पैनल से जुडी 4 ग़लतफ़हमी के बारे में जानें

सोलर पैनल से जुडी 4 ग़लतफ़हमी के बारे में जानें

NXG 1400 इन्वर्टर की कैपेसिटी 1100VA है, और ये 750W से 800W का पावर लोड कर पाएंगे। इसमें 40A रेटिंग का PWM तकनीक का सोलर चार्ज कंट्रोलर रहता है। इस पैक में इन्वर्टर की कीमत 10 हजार से 12 हजार रुपए है। इस पैक में कैपेसिटी के हिसाब से एक्स्ट्रा सोलर पैनल लेने की जरूरत हो सकती है।

यह ही पढ़े:- Luminous 4kW सोलर सिस्टम इंस्टाल करने में होगा इतना खर्चा, जानें पूरी जानकारी

आसान किस्तों में सोलर पैनल खरीदें

Buy solar panels on easy installments

सोलर सिस्टम को लेना काफी सरल हो गया है चूंकि इसमें EMI ऑफर है। GENUS का कॉम्बो पैक 2 साल में 1231 रुपए की EMI पर मिलती है। ऐसे ही ल्यूमिनस इन्वर्टर बैटरी कॉम्बो पैक को 1550 रुपए की EMI में ले सकते हैं। यह किस्त ऑफर ग्राहक को मार्केट में भारी पेमेंट किए बगैर घर में ही मिल रहा है। इस ऑफर से हर किसी को घर में सोलर पैनलों को इंस्टॉल करके फ्री बिजली का फायदा मिल सकता है।

Also Readapply-for-pm-kusum-solar-pump-yojna-phase-2

पीएम कुसुम सोलर पंप योजना में अब ज्यादा फायदा मिलेगा, जाने सभी जानकारी

You might also like

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें