इन्वर्टर बैटरी का बैकअप टाइम जानने का आसान तरीका देखें

Battery Backup Time: लोगो के ज्यादा बिजली के यूज के कारण बैटरी बैकअप काफी जरूरी हो चुका है। किसी भी बैटरी को लेने से पहले इसके बैकअप को कैलकुलेट करना ज़रूरी होता है।

Photo of author

Written byRohit Kumar

verified_75

Published on

इन्वर्टर बैटरी का बैकअप टाइम जानने का आसान तरीका देखें

इन्वर्टर बैटरी का बैकअप टाइम

अब बिजली की डिमांड बढ़ने की वजह से सिर्फ इलेक्ट्रिक ग्रिड पर डिपेंड रहना पॉसिबल नहीं है। बैटरी को बिजली के बैकअप की तरह से यूज करते हैं। किसी बैटरी को लेते समय उसके बैकअप की जानकारी जानना जरूरी है। ऐसे में यह जान सकते हैं कि बैटरी से कितने समय तक बिजली मिलती है। बैटरी लगा कर आप अपनी बिजली की जरूरतों को आसानी से पूरा कर सकते हैं।

बैटरी में बिजली को DC के रूप में स्टोर किया जाता है, DC को AC में बदलने के लिए इंवर्टर का प्रयोग किया जाता है। ग्रिड की बिजली जाने पर बैटरी की पावर प्रयोग कर सकते हैं। बैटरी का बैकअप पता चलने पर आप इसके काम करने के टाइम का पता चल सकता है।

इन्वर्टर बैटरी बैकअप टाइम जानने का तरीका

Know the inverter battery backup time
Earthnewj से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें

इन्वर्टर की बैटरी के बैकअप टाइम को जानने में फॉर्मूला यूज होता है:-

बैकअप समय (Hr)= बैटरी कैपेसिटी (Ah 0 x इनपुट वोल्टेज (V)/ टोटल लोन (W)

  • यदि 150Ah कैपेसिटी और 12 वोल्ट के इनपुट वोल्टेज के इन्वर्टर बैटरी हो। इससे 1 वाई-फाई राउटर, 2 फैन और 3 ट्यूबलाइट चलती है। यहां 1 ट्यूबलाइट 40 वॉट, 1 फैन 75 वॉट और वाई-फाई राउटर 20 वॉट का लोड लेता हो।
  • 20 वॉट में 1 वाई फाई राउटर, 150 वॉट में 2 फैन और 120 वॉट में 3 ट्यूबलाइट चलेगी तो कुल लोड 20 + 150 + 120 = 290 वॉट है। बैटरी बैकअप टाइम (Hr) = 150 x 12/290 = 6.2 Hr, तो इस बैटरी से ये डिवाइस 6 घंटे 20 मिनट तक चला सकते हैं।

लेड एसिड बैटरी का बैकअप

Lead Acid Battery Backup Details

150Ah लेड एसिड बैटरी का टेस्ट 400 वॉट के लोड में करें, तो इसकी एफिशिएंसी करीब 70 से 75 % तक रहती है।

Also Readसोलर पैनल से होगी 12 लाख रुपए तक की सेविंग, पूरी जानकारी देखें

सोलर पैनल से होगी 12 लाख रुपए तक की सेविंग, पूरी जानकारी देखें

बैकअप समय = बैटरी कैपेसिटी (Ah) x बैटरी वोल्टेज (V) x बैटरी कैपेसिटी (%)/ कनेक्टेड लोड (W/h)।

  • बैकअप समय = 150Ah x 12V x 0.75 / 400 W = 1350 W/400 W = 3.30 Hr। इस बैटरी से 3 घंटे 30 मिनट का बैकअप मिलता है।

लिथियम बैटरी का बैकअप

लिथियम बैटरी की एफिशिएंसी लेड एसिड बैटरी से अधिक रहती है, और इनका बैकअप भी ज्यादा रहता है। यदि 12.8V के इनपुट वोल्टेज में 100Ah लिथियम बैटरी यूज होती है, और इस बैटरी की एफिशिएंसी 98% है। अब 400 वॉट लोड में बैकअप टाइम:-

100Ah x 12.8V x 0.98 / 400W= 1254 W/400= 3.13 घंटा

  • यदि आपके पास 110Ah और 220Ah कैपेसिटी की 2 इन्वर्टर बैटरी हो, तो वो 290 वॉट के लोड के चलती है, तब बैटरी बैकअप टाइम = 220 x 12/290 = 9.1 घंटा।

यह भी पढ़े:- 2Kw सोलर पैनल एक दिन में कितनी बिजली बनाते हैं?

सोलर बैटरी की लाइफ इम्प्रूव करें

Increasing the life of solar batteries
  • ज्यादा टाइम तक बैकअप प्राप्त करने में बैटरी के लोड में कमी आती है, और गैर जरूरी डिवाइज को यूज न करें। कम बिजली के सामान कम पावर खर्च करते हैं।
  • बैटरी को सही से फुल चार्जिंग दें, और जरूरत होने पर बैकअप का यूज तय करें।
  • बैटरी का रेगुलर मेंटिनेंस ज्यादा टाइम की परफॉर्मेस में जरूरी है।
  • अच्छे ब्रांड की बैटरी ही यूज करें जोकि वारंटी भी ऑफर करें।

Also ReadIREDA Shares: रिकॉर्ड हाई से 16% नीचे हैं शेयर, बढ़ेगा भाव या और डूबेगा पैसा?

IREDA Shares: रिकॉर्ड हाई से 16% नीचे हैं शेयर, बढ़ेगा भाव या और डूबेगा पैसा?

You might also like

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें