इन्वर्टर बैटरी का बैकअप टाइम
अब बिजली की डिमांड बढ़ने की वजह से सिर्फ इलेक्ट्रिक ग्रिड पर डिपेंड रहना पॉसिबल नहीं है। बैटरी को बिजली के बैकअप की तरह से यूज करते हैं। किसी बैटरी को लेते समय उसके बैकअप की जानकारी जानना जरूरी है। ऐसे में यह जान सकते हैं कि बैटरी से कितने समय तक बिजली मिलती है। बैटरी लगा कर आप अपनी बिजली की जरूरतों को आसानी से पूरा कर सकते हैं।
बैटरी में बिजली को DC के रूप में स्टोर किया जाता है, DC को AC में बदलने के लिए इंवर्टर का प्रयोग किया जाता है। ग्रिड की बिजली जाने पर बैटरी की पावर प्रयोग कर सकते हैं। बैटरी का बैकअप पता चलने पर आप इसके काम करने के टाइम का पता चल सकता है।
इन्वर्टर बैटरी बैकअप टाइम जानने का तरीका
इन्वर्टर की बैटरी के बैकअप टाइम को जानने में फॉर्मूला यूज होता है:-
बैकअप समय (Hr)= बैटरी कैपेसिटी (Ah 0 x इनपुट वोल्टेज (V)/ टोटल लोन (W)
- यदि 150Ah कैपेसिटी और 12 वोल्ट के इनपुट वोल्टेज के इन्वर्टर बैटरी हो। इससे 1 वाई-फाई राउटर, 2 फैन और 3 ट्यूबलाइट चलती है। यहां 1 ट्यूबलाइट 40 वॉट, 1 फैन 75 वॉट और वाई-फाई राउटर 20 वॉट का लोड लेता हो।
- 20 वॉट में 1 वाई फाई राउटर, 150 वॉट में 2 फैन और 120 वॉट में 3 ट्यूबलाइट चलेगी तो कुल लोड 20 + 150 + 120 = 290 वॉट है। बैटरी बैकअप टाइम (Hr) = 150 x 12/290 = 6.2 Hr, तो इस बैटरी से ये डिवाइस 6 घंटे 20 मिनट तक चला सकते हैं।
लेड एसिड बैटरी का बैकअप
150Ah लेड एसिड बैटरी का टेस्ट 400 वॉट के लोड में करें, तो इसकी एफिशिएंसी करीब 70 से 75 % तक रहती है।
बैकअप समय = बैटरी कैपेसिटी (Ah) x बैटरी वोल्टेज (V) x बैटरी कैपेसिटी (%)/ कनेक्टेड लोड (W/h)।
- बैकअप समय = 150Ah x 12V x 0.75 / 400 W = 1350 W/400 W = 3.30 Hr। इस बैटरी से 3 घंटे 30 मिनट का बैकअप मिलता है।
लिथियम बैटरी का बैकअप
लिथियम बैटरी की एफिशिएंसी लेड एसिड बैटरी से अधिक रहती है, और इनका बैकअप भी ज्यादा रहता है। यदि 12.8V के इनपुट वोल्टेज में 100Ah लिथियम बैटरी यूज होती है, और इस बैटरी की एफिशिएंसी 98% है। अब 400 वॉट लोड में बैकअप टाइम:-
100Ah x 12.8V x 0.98 / 400W= 1254 W/400= 3.13 घंटा
- यदि आपके पास 110Ah और 220Ah कैपेसिटी की 2 इन्वर्टर बैटरी हो, तो वो 290 वॉट के लोड के चलती है, तब बैटरी बैकअप टाइम = 220 x 12/290 = 9.1 घंटा।
यह भी पढ़े:- 2Kw सोलर पैनल एक दिन में कितनी बिजली बनाते हैं?
सोलर बैटरी की लाइफ इम्प्रूव करें
- ज्यादा टाइम तक बैकअप प्राप्त करने में बैटरी के लोड में कमी आती है, और गैर जरूरी डिवाइज को यूज न करें। कम बिजली के सामान कम पावर खर्च करते हैं।
- बैटरी को सही से फुल चार्जिंग दें, और जरूरत होने पर बैकअप का यूज तय करें।
- बैटरी का रेगुलर मेंटिनेंस ज्यादा टाइम की परफॉर्मेस में जरूरी है।
- अच्छे ब्रांड की बैटरी ही यूज करें जोकि वारंटी भी ऑफर करें।