पतंजलि 2kW सोलर पैनल सिस्टम इंस्टाल करने से पहले देखें ये जानकारी

Patanjali 2kW Solar Panel: पतंजलि कंपनी सोलर प्रोडक्ट के मामले में काफी अच्छी क्वालिटी दे रही है। पतंजलि के 2 किलोवाट सोलर पैनल सिस्टम को इंस्टॉल करके कम खर्च में बिजली के बिल से राहत मिलेगी।

Photo of author

Written byRohit Kumar

verified_75

Published on

patanjali-2kw-solar-panel-system-complete-guide

पतंजलि 2kW सोलर पैनल सिस्टम

हर दिन 5 यूनिट बिजली के लोड के लिए 1 किलोवाट के सोलर सिस्टम को लगाया जाता है। ऐसे ही 2kW के सोलर सिस्टम से 10 यूनिट बिजली बनाई जा सकती है। सही सोलर सिस्टम को लगाने से होने वाले निवेश को लगभग 3 से 4 साल में पूरा किया जा सकता है। सोलर सिस्टम के प्रयोग से बिजली बिल को आसानी से कम किया जा सकता है। ऐसे में आप बचत भी कर सकते हैं।

पतंजलि 2kW पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल

Patanjali 2kW Polycrystalline Solar Panel

काफी लोग पैसे की परेशानी के बाद भी अपने घर में सोलर सिस्टम इंस्टाल करना चाहते है। ऐसे में सरकारी सब्सिडी का लाभ ले सकते हैं। ऐसे में पॉलीक्रिस्टलाइन तकनीक के सोलर पैनलों को लगाया जा सकता है, चूंकि पुरानी तकनीक की वजह से इनका खर्च कम पड़ता है। हालांकि ये कुछ अधिक स्पेस जरूर लेते है और कम एफिशिएंट रहते है। मार्केट में 2kW का पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल की कीमत लगभग 60 हजार रुपए तक रहती है।

पतंजलि 2kW मोनो पर्क सोलर पैनल

Earthnewj से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें

अगर जगह की कमी हो, तो वो मोनो पर्क तकनीक के सोलर पैनलों को ले सकते हैं। अभी बाजार में 700 वॉट की उच्च क्षमता के सोलर पैनल मिल रहे हैं, किंतु पतंजलि में बड़े पैनलों का उत्पादन नहीं होता है। एक 2kW के सोलर सिस्टम में पतंजलि का सबसे बड़ा सोलर पैनल मौजूद है। 2 किलोवाट मोनो पर्क सोलर पैनलों को लगाने का खर्चा 65 हजार रुपए तक रहता है।

सोलर चार्ज कंट्रोलर

मार्किट में ये सबसे बढ़िया सोलर चार्ज कंट्रोलर है चूंकि ये सिंगल बैटरी से लेकर 4 बैटरी के इन्वर्टर में यूज हो जाते हैं। जिनके पास 1 सिंगल बैटरी इन्वर्टर हो, तो वो भविष्य में सिस्टम को बढ़ा सकते हैं। जैसे 2 बैटरी और 4 बैटरी इन्वर्टर में लगाने के लिए चार्ज कंट्रोलर सही रहता है।

Also ReadAdani-5kw-solar-system-complete-installation-cost

Adani 5kW सोलर सिस्टम से किफायती दामों पर बढ़िया परफॉर्मेंस पाए

आशापावर Neon 80

Ashapower Neon 80 Solar Charge Controller

चार्ज कंट्रोलर में आपको 1 बैटरी में 1kW के पैनल से शुरू होती है, और फिर 2 बैटरी के इन्वर्टर में 2kW तक, 3 बैटरी के इन्वर्टर में 3kW तक और 4 बैटरी इन्वर्टर में 4kW तक के चार्ज कंट्रोलर को जोड़ सकते हैं। सोलर सिस्टम को बढ़ाने में ये चार्ज कंट्रोलर एकदम सही है। सोलर चार्ज कंट्रोलर की कीमत लगभग 15 हजार रुपए तक रहती है।

अन्य खर्चा

सोलर पैनल को चार्ज कंट्रोलर से जोड़ने वाली तार भी चाहिए, और सिस्टम को सुरक्षित करने में अर्थिंग और लाइटनिंग अरेस्टर लगाया जाता है। उसमें होने वाला अन्य खर्चा 10 हजार रुपए तक रहता है।

यह भी पढ़े:- Exide 4kW सोलर सिस्टम पर पाएं ₹60,000 सब्सिडी

कुल खर्चा

2 किलोवाट सोलर पैनल60 हजार रुपये
इन्वर्टर PWM 15 हजार रुपये
2 100Ah सोलर बैटरी 20 हजार रुपये
अन्य खर्चा 10 हजार रुपये
कुल खर्चा 1.05 लाख रुपये

Also Readमात्र ₹836 में ले जाइए 30km रेंज वाली शानदार इलेक्ट्रिक साइकिल

मात्र ₹836 में ले जाइए 30km रेंज वाली शानदार इलेक्ट्रिक साइकिल

You might also like

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें