इस सोमवार के दिन Small and Medium Enterprises कंपनियों द्वारा शेयर मार्केट में IOP लॉन्च किया गया है। जिसके तहत 4 कंपनियों का नाम शेयर मार्केट लिस्टिंग में आया है। जितने भी निवेशकों ने इनके शेयरों में निवेश किया है उनका पैसा एक दिन में दुगुना हो गया है। इस वृद्धि से निवेशक काफी खुश नजर आ रहें हैं। तो चलिए जान लेते हैं किन कंपनियों के शेयरों ने शेयर मार्केट में धमाल मचाया हुआ है।
यह भी पढ़ें- Wipro के शेयरों में गिरावट Q1 नतीजों के बाद 8% की गिरावट
इन शेयर की कीमत ने कमाल कर दिया
आपको बता दें हाल ही में चार कंपनियों का नाम शेयर मार्केट लिस्टिंग में आ गया है। इनमे Prizor Viztech Limited, Sati Poly Plast, Aelea Commodities तथा Three M Paper Board Limited कंपनियों का नाम आया है। इन कंपनियों का आईपीओ बहुत ही शानदार दिखाई दिया है। इनमे से दो कंपनियां 90 प्रतिशत के प्रीमियम पर लिस्ट हो गई है। अर्थात लिस्टिंग पर निवेशकों को 90 प्रतिशत का लाभ प्रदान हुआ है। इसके बाद बढ़ोतरी 100 प्रतिशत तक पहुंच गई। हम आपको इन चारों कंपनियों की प्रदर्शन की जानकारी नीचे विस्तार से बताने जा रहें हैं।
Prizor Viztech Limited
Prizor Viztech Limited कंपनी द्वारा आईपीओ लॉन्च किया गया जिसमें इसने काफी शानदार प्रदर्शन किया है। निवेशकों को मोटा मुनाफा प्राप्त हुआ है। आईपीओ के समय इसके शेयर की कीमत लगभग 87 रूपए तक थी। शेयर लिस्टिंग में आने के बाद इसकी कीमत 165.30 रूपए पर पहुंच गई है। शेयर में और बढ़ोतरी हुई और कीमत 174 रूपए पर आ गई। इसके सभी निवेशक काफी नजर आ रहें हैं।
Sati Poly Plast
Sati Poly Plast Limited एक भारतीय कंपनी है, जब से इस कंपनी का नाम शेयर मार्केट की लिस्टिंग में आया है इसके निवेशकों के लिए खुशी का ठिकाना नहीं है। कंपनी ने बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया है जिससे निवेशकों को तगड़ा रिटर्न प्राप्त हुआ है। कंपनी द्वारा जब अपने आईपो लॉन्च किए गए तो उस दौरान शेयर की कीमत 130 रूपए तक थी जो लिस्टिंग में आने के बाद 247 रूपए तक बढ़ गई है। यह लगभग 90 फीसदी का प्रीमियम है। शेयर में काफी बढ़ोतरी के बाद फिर से इजाफा हुआ और इसकी कीमत 260 पर पहुंच गई। इससे साफ साफ पता चलता है कि शेयर में निवेश करने पर निवेशकों को दो गुना मुनाफा प्राप्त हुआ है। उम्मीद है कि आने वाले समय में कंपनी द्वारा और भी तगड़ा मुनाफा कमाया जाएगा।
Aelea Commodities
इस कंपनी द्वारा भी बेहतर लाभ दिया जा रहा है, जानकारी के लिए बता दें कंपनी के आईपीओ ने भी लिस्टिंग में निवेशकों को मालामाल होने के लिए मोटा मुनाफा दिया है। आपको बता दें इस कंपनी के एक शेयर की कीमत लगभग 95 रूपए थी। लेकिन जब से कंपनी का नाम शेयर बजट की लिस्ट में आया है तो इसके शेयर की कीमत 165 रूपए तक बढ़ गई है यह 73 प्रतिशत का प्रीमियम होता है। कीमत बढ़ने के कुछ ही समय पश्चात शेयर की कीमत में और बढ़ोतरी हुई है अब इसकी कीमत करीब 173 रूपए हो गई है। इसमें एक ही दिन में निवेशकों को 82 फीसदी का लाभ हुआ है।
आपको बता दें यह कंपनी Aelea Commodities Limited एक कृषि वस्तुओं से सम्बंधित एक कंपनी है। कंपनी द्वारा मुख्य रूप से काजू से जुड़े एग्री प्रोडक्ट्स का कारोबार किया जाता है। इसके अतिरिक्त कंपनी चीनी, चावल, गेहूं के आटे, सोयाबीन तथा दालों आदि का व्यापार भी करती है।
यह भी पढ़ें- 1900% चढ़ गया इस शेयर का भाव, ₹11 के शेयर में तूफानी तेजी, 5 दिन से खरीदने की मची है लूट
Three M Paper Board Limited
Three M Paper Board Limited भारत की एक कंपनी है जो रीसायकल्ड पेपर से बने डुप्लेक्स बोर्ड का निर्माण करती है। इसमें निवेशकों को 15 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न मिला है। आईपीओ लॉन्च करने के दौरान इसके शेयर का मूल्य 69 रूपए निर्धारित हुआ था। जब कंपनी की शेयर मार्केट में लिस्टिंग हुई तो उस समय इसके शेयर की कीमत में बढ़ोतरी हो गई और इसकी कीमत 76 रूपए तक बढ़ गई है। कीमत में बढ़ोतरी के बाद फिर से शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है, अब शेयर की कीमत लगभग 80 रूपए तक पहुंच गई है। कंपनी का नाम लिस्ट में आने पर शेयर में 15 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।