सबसे सस्ता पोर्टेबल सोलर पावर जनरेटर सिर्फ ₹848 की EMI में
मॉडर्न युग में बिजली के प्रोडक्ट और बिजली सभी के जीवन की खास जरूरत बन गए है। किंतु बिजली के कटौती हम सभी को काफी दिक्कत में डाल देती है। जो भी लोग ऐसी दिक्कत से जूझ रहे हैं, तो वो बैकअप पॉवर सोर्स के लिए पोर्टेबल सोलर पावर जेनरेटर ले सकते है। इस जेनरेटर में आसानी से पावर की जरूरत को पूरा करने की कैपेसिटी है। इसको अपने साथ किसी भी जगह पर ले जा सकते हैं।
SARRVAD पोर्टेबल सोलर पावर जनरेटर
इस पोर्टेबल सोलर पावर जेनरेटर को ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म अमेजन से ऑर्डर कर सकते हैं। यहां इसका रेट 17,499 रुपए है जो सभी प्रकार के डिस्काउंट और सभी ऑफर के साथ में है। एक ही बार में पेमेंट करने में दिक्कत हो, तो EMI पर भी खरीदने का ऑप्शन है। ये सोलर एनर्जी से ऑपरेट होकर पावर नीड को पूरी करता है। EMI में सोलर पावर जेनरेटर खरीदने के लिए हर महीने 848 रुपए का भुगतान करना होता है।
ये पोर्टेबल सोलर पावर जेनरेटर S-150 एक मॉर्डन, कम वजनी और एफिशिएंसी वाला सोलर प्रोडक्ट है। इनका प्रयोग अनेक कार्यों में किया जाता है, इसका वजन 1.89 किलोग्राम है। इससे 150W का AC पावर आउटपुट मिलता है। घर और बाहर के कामों में ये एकदम अच्छा ऑप्शन रहता है।
यह भी पढ़े:- Waaree 3kW सोलर सिस्टम को इंस्टाल करने के टोटल खर्चे की जानकारी देखे
SARRVAD पोर्टेबल सोलर पावर जनरेटर के फीचर्स
- इस जेनरेटर में अच्छी 42000 mAh लिथियम आयन बैटरी मिलती है जोकि ज्यादा टाइम तक बिजली देती है।
- इस जेनरेटर को एक बार फुल चार्ज करने पर पर, इनके द्वारा एक स्टैंडर्ड iPhone 8 को 8 बार चार्ज कर सकते हैं।
- इससे बिजली के काफी उपकरण जैसे लैपटॉप, ड्रोन, मॉनिटर, फोन, फ्रिज, टैबलेट, कैमरा आदि को चार्ज कर सकते हैं, यह वॉल आउटलेट और कार एडॉप्टर को सोलर पैनलों से चार्जिंग देते हैं।