टाटा 6kW सोलर सिस्टम लगाएं मात्र इतने खर्चे में, बिल की टेंशन खत्म

Photo of author

Written byRohit Kumar

verified_75

Published on

टाटा 6kW सोलर सिस्टम लगाएं मात्र इतने खर्चे में, बिल की टेंशन खत्म

Tata 6kW सोलर सिस्टम

जीवाश्म ईंधन का प्रयोग कर के पर्यावरण दूषित होता है, ऐसे में जलवायु परिवर्तन और ग्लोबल वार्मिंग जैसी समस्याएं देखी जा रही हैं। भविष्य को सुरक्षित करने के लिए जरूरी है नई तकनीक (रिन्यूएबल एनर्जी) का प्रयोग ज्यादा से ज्यादा किया जाए। सोलर एनर्जी को भविष्य ऊर्जा कहते हैं। सोलर पैनल का प्रयोग कर के बिजली बिल को कम किया जा सकता है। ये पैनल सौर ऊर्जा से बिजली जनरेट करते हैं।

टाटा भारत की एक जानी मानी कंपनी है, इनके द्वारा अपने सोलर पैनल पर 25 साल की वारंटी यूजर को प्रदान की जाती है। कंपनी द्वारा अलग-अलग क्षमता में सोलर पैनल का निर्माण किया जाता है।

टाटा का 6kW सोलर सिस्टम के ग्राहक

Tata's 6kW Solar System Users
Earthnewj से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें

6kW के सोलर पैनल हर दिन उचित धूप प्राप्त करने के बाद 30 यूनिट तक बिजली जनरेट करते हैं। सोलर पैनल को मुख्यतः यूजर ऑनग्रिड, ऑफग्रिड एवं हाइब्रिड प्रकार से इंस्टॉल कर सकते हैं। कंपनी द्वारा मुख्यतः पॉलीक्रिस्टलाइन और मोनोक्रिस्टलाइन प्रकार के सोलर पैनल बनाए जाते हैं। इन सोलर पैनल को आप अपनी जरूरत के अनुसार लगा सकते हैं। सिस्टम में इंवर्टर का प्रयोग कर के DC को AC में बदला जाता है।

टाटा 6KW ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम

ऑनग्रिड सोलर सिस्टम में पैनल से बनने वाली बिजली को ग्रिड के साथ शेयर किया जाता है, ग्रिड की बिजली का प्रयोग ही इस सोलर सिस्टम में किया जाता है। शेयर होने वाली बिजली की गणना करने के लिए सिस्टम में नेट-मिटरिंग की जाती है। इस सोलर सिस्टम को लगाने में लगभग 3 लाख रुपये तक का खर्चा हो सकता है। 6 किलोवाट के सोलर सिस्टम पर आप 78,000 रुपये की सब्सिडी दी जाती है।

Also Readअब धूप से बनाए बिजली,25 साल की वारंटी वाले सोलर पैनल से

अब धूप से बनाए बिजली, 25 साल की वारंटी वाले सोलर पैनल से

टाटा 6KW ऑफ-ग्रिड सोलर सिस्टम

Tata 6KW Off-Grid Solar System

इस सोलर सिस्टम में बैटरी को पावर सोर्स की तरह यूज करते है. जिन्हें जरूरत के हिसाब से लगाया जाता है। ज्यादा पावर कट वाले क्षेत्र में ये सिस्टम सूटेबल है। यह सोलर सिस्टम इलेक्ट्रिक ग्रिड पर डिपेंडेंसी को कम करता है। टाटा के 6 किलोवाट ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम का खर्च 4.50 लाख रुपए तक हो सकता है। इसमें कम पावर बैकअप में 100Ah बैटरी और ज्यादा पावर बैकअप में 150Ah या 200Ah सोलर बैटरी यूज कर सकते हैं।

यह भी पढ़े:- यह सोलर पैनल ऑफर करते हैं 25 साल तक की वार्रन्टी

टाटा 6KW हाइब्रिड सोलर सिस्टम

Tata 6KW Hybrid Solar System

यह आधुनिक तकनीक का एडवांस सोलर सिस्टम है। इस सिस्टम में पावर बैकअप के साथ ही बिजली को ग्रिड में शेयर कर सकते हैं। यह सोलर सिस्टम लगभग 6 लाख रुपए में लगाया जा सकता है। टाटा कंपनी से सोलर सिस्टम पर लंबे समय तक परफॉर्मेंस की वारंटी भी मिलती है। अपने सोलर सिस्टम को पावरफुल बनाने में मोनो या बाईफेशियल पैनल को यूज कर सकते हैं।

Also Readमात्र 4 महीने में इस सोलर एनर्जी स्टॉक ने दिया 965% का रिटर्न, बोनस शेयर को भी मिली मंजूरी

मात्र 4 महीने में इस सोलर एनर्जी स्टॉक ने दिया 965% का रिटर्न, बोनस शेयर को भी मिली मंजूरी

You might also like

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें