Adani 2kW सोलर सिस्टम को लगाए और सब्सिडी के साथ कम कीमत अदा करें

Adani 2kW solar system: ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में काफी लोग बढ़े हुए बिजली के बिलों से परेशान रहते है। इन लोगो के लिए 2 किलोवाट का अदानी सोलर सिस्टम काफी सही विकल्प रहेगा।

Photo of author

Written byRohit Kumar

verified_75

Published on

adani-2kw-solar-system-cost-with-subsidy

Adani 2kW सोलर सिस्टम

Adani 2kW solar system

हमारे देश के गांवो के साथ शहरों में भी महंगे बिजली के बिलों की दिक्कत देखने को मिलती है। इस दिक्कत को लेकर सोलर पावर सिस्टम को लगाना ही सही समाधान है। यदि किसी व्यक्ति के मन में सोलर सिस्टम लगाकर बिजली बिल में कमी करने का विचार आ रहा हो तो इस काम में एक 2 किलोवाट क्षमता का सोलर सिस्टम अच्छा रहेगा।

Adani 2kW सोलर सिस्टम के कॉम्पोनेन्ट का मूल्य

अदानी का 2 किलोवाट क्षमता का सोलर सिस्टम 60 फीसदी सब्सिडी में मिल रहा है। ये सोलर सिस्टम हर दिन करीबन 8-9 यूनिट तक की बिजली पैदा कर सकेगा जिसकी मदद से आपको एक ही टाइम में अपने घर पर 1900वाट की बिजली मिल पाएगी।

सोलर पेनल

Earthnewj से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें

आज के दौर में काफी टाइप के सोलर पैनल मार्केट में ग्राहकों के लिए मौजूद है। हमारे देश में भी बहुत से पॉपुलर एवं किफायती विकल्प के रूप में पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल आ रहे है। ऐसे सिस्टम में आपको 4550 वाट क्षमता के सोलर पैनलों को इंस्टाल करने की जरूरत रहेगी। ये पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल इस समय पर 21 रुपए/ वाट की कीमत पर आ रहे है।

सोलर इन्वर्टर

Adani Solar Inverter

किसी सोलर सिस्टम में लोड को सही से सम्हालने के काम में MPPT तकनीक समेत 2 kVA सोलर इन्वर्टर की जरूरत पड़ती है। ये इन्वर्टर एक समय में 1,900 वाट तक के लोड को समर्थन दे सकेगा। इस समय इस प्रकार से सोलर इन्वर्टर का मार्केट मूल्य करीबन 18 हजार से 19 हजार रुपए तक है।

सोलर बैटरी

Adani Solar Battery Details

यदि आपके पास अधिक बजट की क्षमता जो तो आपको दो 100Ah अहवा 150Ah बैटरी के विकल्प को चुनना चाहिए। 100Ah सोलर बैटरी का मूल्य करीबन 20 हजार रुपए रहेगा वही दो 150Ah बैटरी का मूल्य करीबन 34 हजार रुपए रहेगा।

Also ReadNamo Drone Didi Yojana 2024- ड्रोन दीदी योजना के तहत खेती करने के लिए ड्रोन खरीदने पर मिलेगा 80% तक की सब्सिडी, जाने आवेदन प्रक्रिया

Namo Drone Didi Yojana 2024- ड्रोन दीदी योजना के तहत खेती करने के लिए ड्रोन खरीदने पर मिलेगा 80% तक की सब्सिडी, जाने आवेदन प्रक्रिया

एडिशनल एक्सपेंस

इस सोलर उपकरण के अतिरिक्त भी एक सोलर सिस्टम में आपको दूसरे खर्चों को करना होगा। इसमें माउंटिंग स्ट्रक्चर, अर्थिंग किट, DCDB बक्सा, तार एवं सुरक्षा के उपकरण आदि सम्मिलित होंगे जोकि सोलर सिस्टम की सुरक्षा को कायम रखने के काम करते है।

यह भी पढ़े:- UTL के सबसे किफायती 3kW Solar Panel की कीमत एवं लगाने की जानकारी लें

2kW सिस्टम का मूल्य एवं सब्सिडी

2kW System Key Total Cost

अदानी 2 किलोवाट के सोलर सिस्टम को लगाने की कुल कीमत करीबन 1.35 लाख रुपए रहेगी। किंतु सिस्टम को लेकर 70 हजार की सब्सिडी मिल जाने पर यह मूल्य बहुत कम हो जाता है ऐसे आप सिस्टम में लग रहे शुरुआती निवेश से बचेंगे।

Also ReadEapro 8kW सोलर सिस्टम को लगाएं कम खर्च में, पूरी जानकारी

Eapro 8kW सोलर सिस्टम को लगाएं कम खर्च में, पूरी जानकारी

You might also like

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें