असम में रूफटॉप सोलर पर सरकार ज्यादा सब्सिडी देगी, जाने पूरी डिटेल्स

Photo of author

Written byRohit Kumar

verified_75

Published on

assam-chief-minister-anounces-new-rooftop-solar-scheme

रूफटॉप सोलर पर असम में ज्यादा सब्सिडी

असम के सीएम ने घोषणा की है कि प्रदेश में पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली स्कीम के अंतर्गत हर परिवार को सोलर सिस्टम लगाने के लिए केंद्र की सब्सिडी के साथ ही अतिरिक्त आर्थिक मदद भी मिलेगी। उनके मुताबिक प्रदेश सरकार सभी लाभार्थी परिवारों को 45 हजार रुपए की एक्स्ट्रा राशि का प्रोत्साहन देने हेतु 300 करोड़ रुपए का बजट आवंटित कर चुकी है। सरकार का लक्ष्य इस स्कीम में 1 लाख परिवारों को फायदा देना है। सीएम के मुताबिक इस स्कीम से राज्य में मैन्युफैक्चरिंग एवं रोजगार के और साधन विकसित होंगे।

सब्सिडी की जानकारी लें

Rooftop Solar Subsidy Details

महंगे बिजली के मामले में सीएम का कहना है कि सोलर पैनलो को लगाने में 3 हजार शहर के परिवारों को अहम खर्च की सेविंग का अनुभव होगा। स्कीम का फायदा राज्य में फैलाने का भी फैसला हो रहा है। सीएम के मुताबिक एक आम निम्न एवं मध्यम वर्ग के परिवारों में 2kW बिजली की जरूरत रहती है। ऐसे में इनको 3kW का सोलर सेटअप करना होगा।

Earthnewj से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें

यह भी पढ़े:- टाटा सोलर सिस्टम को खरीदें खास ऑफर में, खर्चा होगा कम

Also Readसोलर कंपनी को मिला स्मार्ट सोलर स्ट्रीट लाइट का बड़ा ऑफर, स्टॉक बनेगा रॉकेट

सोलर कंपनी को मिला स्मार्ट सोलर स्ट्रीट लाइट का बड़ा ऑफर, स्टॉक बनेगा रॉकेट

नए रूफटॉप सोलर सिस्टम लगाने में सब्सिडी

Subsidy for installing new rooftop solar systems

स्कीम में 50 हजार रुपए की कीमत के 1kW सोलर सिस्टम में केंद्र से 30 हजार रुपए की सब्सिडी और प्रदेश से 15 हजार रुपए की सब्सिडी मिलेगी। इस प्रकार से लोगो के लिए सिर्फ 5 हजार रुपए ही रह जाएंगे। ऐसे ही 1 लाख रुपए के खर्च के 2kW सोलर सिस्टम में केंद्र एवं प्रदेश सरकारें 60 हजार और 30 हजार रुपए की सब्सिडी देगी।

इसके बाद कुल खर्च 10 हजार रुपए रह जाएगा। एक 1.5 लाख रुपए की कीमत के 3kW सोलर सिस्टम में केंद्र से 78 हजार रुपए और राज्य से 45 हजार रुपए की सब्सिडी मिलेगी। इसमें बचा खर्च सिर्फ 27 हजार रुपए रह जाता है।

Also ReadUnion Budget 2024: शेयर और म्यूचुअल फंड से होने वाली कमाई पर अब सरकार लेगी बढ़ा हुआ टैक्स

Union Budget 2024: शेयर और म्यूचुअल फंड से होने वाली कमाई पर अब सरकार लेगी बढ़ा हुआ टैक्स

You might also like

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें