Budget Stocks: एक्सर्ट्स ने चुने ये 5 शेयर, दे सकते हैं तगड़ा रिटर्न, बजट पहले खरीद लें

एक्सपर्ट्स द्वारा बताए गए इन पांच शेयर में निवेश करके आप मालामाल हो सकते हैं, भविष्य में मिलेगा आपको तगड़ा लाभ, चलिए जानते हैं इनके बारे में विस्तार से।

Photo of author

Written byRohit Kumar

verified_75

Published on

Budget Stocks: एक्सर्ट्स ने चुने ये 5 शेयर, दे सकते हैं तगड़ा रिटर्न, बजट पहले खरीद लें
Budget Stocks: एक्सर्ट्स ने चुने ये 5 शेयर, दे सकते हैं तगड़ा रिटर्न, बजट पहले खरीद लें

Budget Stocks: शेयर बाजार में बेहतर रिटर्न प्राप्त करने के लिए निवेशकों को कहां निवेश करना है और निवेश में कितना जोखिम आप उठा सकते हैं, इन बातों का आपको ध्यान रखना होता है। बाजार में शेयरों में गिरावट और उछाल का सिलसिला तो चलता ही रहता है। हाल ही की बात करें तो, भारतीय स्टॉक मार्केट में गिरावट देखने को मिली है लेकिन अब एक्सर्ट्स इसमें उछाल की उम्मीद लगा रहें हैं। आपको बता दें वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा २३ जुलाई 2024 को आम बजट पेश किया जाएगा। हम यहां पर आपको कुछ ऐसे स्टोक के बारे में बताने जा रहें हैं जो एक्सपर्ट द्वारा चुने गए हैं जिनमे निवेश करके आप तगड़ा रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं। आप जितनी जल्दी इन्हें बजट पेश होने से खरीद लेते हैं उतना आपके लिए अच्छा रहेगा। आइए जानते हैं इस जानकारी के बारे में……….

यह भी पढ़ें- Budget से पहले इन स्टॉक्स में दिखेगा जोरदार एक्शन, कमाई के लिए दिग्गज एक्सपर्ट्स की निवेश सलाह

बजट 2024 के लिए स्टॉक मार्केट रणनीति

Earthnewj से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें

आपको उन बदलावों पर ध्यान देना है जो विभिन्न क्षेत्रों एवं कंपनियों को प्रभावित करते हैं, आपको यह ध्यान रखें है किन कंपनियों में बदलाव के बाद लाभ होता है या फिर नुकसान होता है। आपको ऐसी कंपनियों में निवेश करना चाहिए जहां आप कम राशि देकर शुरुआत कर सकें।

निवेश करने पर कंपनियों में तो उतार-चढ़ाव लगा ही रहता है आपको जल्द ही परेशान होने की आवश्यकता नहीं है इसमें आप अच्छा रिटर्न भी प्राप्त कर सकते हैं।

जितने भी निवेशक हैं उन्हें समय समय पर जानकारी जाननी चाहिए, आपको बजट की घोषणाओं एवं स्टॉक मार्केट में कब निवेश करना है किस समय करना तथा जोखिम लेकर करना है इन मामलों में अलर्ट होना चाहिए।

यह भी पढ़ें- इस सोलर स्टॉक में निवेश कर पाएं लाखों का मुनाफा, पूरी जानकारी देखें

इन स्टोक में निवेश करके बन सकते अमीर

अगर आप केंद्रीय बजट 2024 से पहले शेयर खरीदने की सोच रहें हैं, तो आपको अविनाश गोरक्षकर की बात जान लेनी चाहिए, उन्होंने इस बार पर कहा है कि, अभी के समय में ऑटो सेगमेंट में महिंद्रा एंड महिंद्रा एवं टाटा मोटर्स के शेयर खरीद सकते हैं। और अगर आप रिस्क लेकर तगड़ा रिटर्न प्राप्त करना चाहते हैं तो आप बैंकिंग सेगमेंट के बारे सोच सकते हैं, जैसे की SBI, ICICI Bank तथा Axis Bank आदि। इसके अतिरिक्त आप राइट्स, एसबीआई कार्ड, ओबेरॉय रियल्टी, केपीआईटी चेक तथा एचबीएल पावर खरीद सकते हैं।

Also ReadFree Gas Cylinder Yojana 2024: देश की सभी महिलाओं को मिलेगा मुफ़्त गैस सिलेंडर, यहाँ से करें आवेदन

Free Gas Cylinder Yojana 2024: देश की सभी महिलाओं को मिलेगा मुफ़्त गैस सिलेंडर, यहाँ से करें आवेदन

राइट्स- इसे आप 650 से 660 रूपए में खरीद सकते हैं, आपको स्टॉप लॉस 520 रूपए लगाकर इसका लक्ष्य 880 रूपए तक रखना है।

एचबीएल पावर- आप इसे 540 रूपए से 550 रूपए प्रति तक खरीद सकते हैं जिसमें आपको 765 रूपए बेचने का लक्ष्य रखना है।

एसबीआई कार्ड- इसमें आपको करीबन 7680 रूपए से 685 रूपए में खरीदना है, नुकसान से बचने के लिए 595 का स्पॉट लॉस लगाए तथा इसे 840 रूपए बेचने का टारगेट रख सकते हैं।

केपीआईटी चेक- निवेशक इस शेयर को १६90 रूपए से लेकर 1695 रूपए प्रति शेयर पर खरीद सकते हैं। नुकसान से बचने के लिए 1500 रूपए स्पॉट लॉस लगाएं तथा 2080 रूपए बेचने का टारगेट रखना है।

ओबेरॉय रियल्टी- सभी इच्छुक निवेशक इस शेयर को 1570 रूपए से लेकर 1580 रूपए प्रति शेयर में खरीद सकते हैं। इसमें आपको नुकसान के लिए 1280 स्पॉट लॉस लगाना है तथा 2050 रूपए बेचने का लक्ष्य रखना है।

Also Readnow-install-new-solar-ac-and-get-rid-of-summer-heat

घर में सस्ता सोलर AC लगाकर गर्मी से राहत पाए, जाने पूरी डिटेल्स

You might also like

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें