हाई-एन्ड टेक्नोलॉजी के साथ आया सोलर फ्रीज़, कम कीमत में मजा दुगना

High-end technology solar freezes: गर्मी में बिजली की कटौती से खाने के सामान खराब होने लगते है जिसमे हायर का सोलर फ्रिज काफी अच्छे से खाना फ्रेश रखने में मदद करेगा।

Photo of author

Written byRohit Kumar

verified_75

Published on

buy-haier-solar-refridgerator-cum-freezer-that-runs-without-electricity

इस समय की जानलेवा गर्मी के दिनों में लोगो के घरों पर बिजली की कटौती की काफी दिक्कत देखने को मिल रही है। ऐसे हालातो में घर पर सोलर फ्रीज़ लगवाना एक अच्छा ऑप्शन रहता है। इस प्रकार से आपको अपने घरों पर बिजली कटौती के कारण फ्रिज में रखे खाने के सामानों की बर्बादी से मुक्ति मिल जाएगी। आज के लेख मे हम आपको अपने घर पर सोलर फ्रिज लगवाने की जानकारी देंगे।

सोलर फ्रीज़ के बारे में जाने

सोलर फ्रीज़ का काम परंपरागत ग्रिड की बिजली पर डिपेंड नही होता है और इसके स्थान पर ये सोलर पैनलों से मिल रही बिजली से काम करता है। 500 लीटर क्षमता का सोलर फ्रिज आम नागरिक के लिए बिजली बिल में कमी लाने के लिए अच्छा रहेगा। इसकी मदद से उपभोक्ता गर्मी के मौसम में बड़ी सरलता से अपनी बिजली से जुड़ी आवश्यकताओं की पूर्ति कर पाएगा। इसमें पावर कट का भी झंझट नहीं रहेगा।

सोलर फ्रीज़ को कहां से खरीदें

Know where to buy solar fridge
Earthnewj से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें

सोलर के घरेलू उपकरणों के मामले में हायर देश की अग्रणी कंपनी में आती है और कंपनी का सोलर फ्रीज़ वाटर कलर में आ रहा है। ये बड़ी सरलता से 2 से 8 डिग्री सेल्सियस के टेंप्रेचर को कायम रखने की क्षमता रखते है जोकि इसको घर के कामों में एक बढ़िया ऑप्शन बना देता है। इसको आप ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट से काफी सरलता से ऑर्डर कर सकेंगे।

इस फ्रिज के कंपनी ने सीधे ही सोलर पैनलों से काम करने को ही तैयार किया है और यूजर को बैटरी लेने अथवा चेंज करने की आवश्यकता नहीं रह जाती है। इसमें शुरुआती फ्रीजिंग होने पर 11 घंटो तक रखी चीजों को कूल रखने की क्षमता है। ऐसे बड़े पावर कट पर भी फ्रिज की वस्तुएं खराब नही होंगी। फ्रिज का बेहतर कंट्रोल पाने को लेकर कंपनी ने एक डिजिटल मीटर भी रखा है एवं भीतरी बॉडी को स्टेनलेस स्टील से तैयार करवाया है इससे साफ करना आसान हो जाता है। फ्रिज को लगाना एवं रखरखाव देना भी सरल है।

Also Readhow-to-apply-and-eligibility-for-new-solar-rooftop-scheme

नई सोलर रूफटॉप योजना को किया पीएम मोदी ने लॉन्च, आवेदन प्रक्रिया देखें

यह भी पढ़े:- नई योजना में सोलर पैनल इंस्टाल करने पर 40% तक सब्सिडी मिलेगी, जाने सभी डिटेल्स

सोलर फ्रीज़ की कीमत जाने

हायर कंपनी का यह सोलर फ्रिज आपको करीबन 1.71 लाख रुपए के मूल्य पर मिल जाएगा। इस फ्रिज को कंपनी के स्टोर अथवा इंडियामार्ट की ऑफिसियल वेबसाइट से ऑर्डर कर पाएंगे। सोलर फ्रिज में एक बार इन्वेस्ट करके आपको रोजाना के बिजली कटौती में होने वाली दिक्कतों से मुक्ति मिलेगी। आप फ्रेश एवं सेफ खाने के सामानों का मजा ले पाएंगे और वो भी प्रकृति के घातक गैसों से हानि किए बगैर।

Also Readदीनदयाल अंत्योदय योजना आपके खाते में आएंगे ₹10,000 से ₹50,000 देखिए पूरी जानकारी सिर्फ 5 मिनट

दीनदयाल अंत्योदय योजना आपके खाते में आएंगे ₹10,000 से ₹50,000 देखिए पूरी जानकारी सिर्फ 5 मिनट

You might also like

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें