सोलर पैनल पर दी जाने वाली 25 साल की वारंटी का सच, नियम देखें

Photo of author

Written byRohit Kumar

verified_75

Published on

do-solar-panel-offer-25-year-warrenty-all-details

सोलर पैनल की वारंटी

सोलर सिस्टम के प्रयोग से ही हरित भविष्य की ओर बढ़ा जा सकता है, आज के समय में लगभग सभी क्षेत्रों में सोलर पैनल का प्रयोग किया जा रहा है। सोलर सिस्टम से पैदा हुई बिजली पर्यावरण को दूषित किए बिना ही बनाई जा सकती है। सोलर पैनल में लगे PV सेल से सौर ऊर्जा को बिजली में बदला जाता है। सोलर पैनल पर दी जाने वाली 25 साल की वारंटी की जानकारी देखें।

सोलर पैनल पर वारंटी के प्रकार

  • प्रोडक्ट वारंटी- अगर कंपनी के उपकरणों के निर्माण में कोई कमी आए तो पैनलों को रिप्लेस किया जा सकता है। ज्यादातर कंपनियां 10 साल की प्रोडक्ट वारंटी प्रदान करती हैं। इनमें स्टेन, फ्रेम या गिलास डैमेज, जंक्शन बॉक्स डैमेज, पैनलों की बैकशीट में दिक्कत आने पर क्लेम किया जा सकता है।
  • परफॉर्मेस वारंटी- सोलर पैनलों के प्रदर्शन पर भी वारंटी प्रदान की जाती है, आमतौर पर अच्छे ब्रांड 25 साल की वारंटी प्रदान करते हैं। पैनल पर 25 साल बाद 80% तक आउटपुट प्रदान करने की गारंटी उपभोक्ता को दी जाती है।

सोलर पैनल पर 25 साल की वारंटी

25 years warranty on solar panels
  • पैनल की क्षमता के अनुसार बिजली न देने पर कंपनी उसे रिपेयर या रिप्लेस करेगी।
  • पैनल के निर्माण संबंधी त्रुटि होने पर पैनल रिपेयर क्या जाता है, उसे बदला भी जा सकता है। पूरी टेस्टिंग कर के पैनल को दोबारा इंस्टाल करते हैं।
  • सोलर विनिर्माण की अच्छी कंपनियां तेज वर्षा एवं आंधी के नुकसान पर भी वारंटी कवर करती है। ऐसे में कंपनी की विश्वसनीयता बढ़ती है।

पैनल पर वारंटी न मिलने की कंडीशन

  • यदि ग्राहक कंपनी के पेशेवर या दूसरे योग्य तकनीशियन की सहायता के बगैर ही पैनल को लगवाता है, और इंस्टॉल करने में कोई खराबी होती है, तो ऐसी स्थिति में पैनल के फॉल्ट और डैमेज में कंपनी कोई सहायता नहीं देती है।
  • सोलर पैनल का ठीक से रखरखाव न देने एवं मिसयूज करने से अगर कोई फाल्ट आता है तो ऐसे में वारंटी प्रदान नहीं होती है।
  • वारंटी पीरियड में पैनल में नेचुरल टूट-फूट होने पर वारंटी को कवर नहीं किया जाता है।
  • यदि किसी केमिकल से पैनल खराब हो तो वारंटी काम नहीं करती है, ऐसे ही बिजली, बाढ़ एवं दूसरे प्राकृतिक नुकसान में वारंटी क्लैम नहीं किया जा सकता है।

सोलर पैनल खरीदते समय ध्यान देने वाले बिंदु

Points to consider when purchasing solar panels
  • ब्रांड की रिलायबिलिटी- ग्राहक को पैनलों पर कंपनी से मिल रही वारंटी की जानकारी लेनी चाहिए। विश्वसनीय ब्रांड ही सही वारंटी प्रदान करते हैं।
  • वारंटी पीरियड- लंबी वारंटी वाले सोलर पैनल को खरीदें, कम से कम 20 साल की वारंटी वाले पैनल को खरीदना चाहिए।
  • वारंटी के नियम और शर्ते- सोलर पैनल खरीदने से पहले कंपनी द्वारा दी जाने वाली वारंटी के नियम एवं शर्तों को ध्यानपूर्वक पढ़ें।

यह भी पढ़े:- अब बगैर बैटरी के सोलर सिस्टम को चलाए, पूरी डिटेल और खर्च जाने

Also ReadSolar Panel Subsidy: ये है आखिरी मौका अपने घर पर लगाएं सोलर पैनल बिजली बिल से पाये मुक्ति, 50% सब्सिडी के साथ

Solar Panel Subsidy: ये है आखिरी मौका अपने घर पर लगाएं सोलर पैनल बिजली बिल से पाये मुक्ति, 50% सब्सिडी के साथ

वारंटी के लाभ

  • अधिकतम आश्वाशन: मेंटीनेंस की जरूरत होने या किसी विशेष स्थिति में पैनल खराब हो जाए तो वारंटी की सहायता से ग्राहक पैनल को सही या रिप्लेस कर सकते हैं। यह ग्राहक का निवेश सुरक्षित करती है।
  • इन्वेस्टमेंट प्रोटेक्शन: सोलर पैनल लगे घर की कीमत बढ़ जाती है, ऐसे में यदि आपको किसी कारणवश घर बेचना पड़े तो आप ज्यादा लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

Also Readinstall-solar-led-lights-at-affordable-price

घर में कम खर्च पर लगाएं सोलर लाइट, फायदे और कीमत देखें

You might also like

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें