अब Eapro 5kW सोलर सिस्टम लगवाकर 30 साल तक फ्री बिजली पाए

Eapro 5kW Solar System: सोलर सिस्टम बनाने में एप्रो कंपनी का काफी नाम है। कंपनी का 5 किलोवाट का सोलर सिस्टम इंस्टाल करके लोग हर दिन 25 यूनिट तक बिजली पा सकते है।

Photo of author

Written byRohit Kumar

verified_75

Published on

eapro-5kw-solar-system-complete-installation-cost

Eapro 5kW सोलर सिस्टम

देश में सोलर इंडस्ट्री के सेक्टर में Eapro कंपनी का नाम काफी फेमस है और कंपनी देश सहित विदेशों में अपने प्रोडक्ट बेच रही है। कंपनी में काफी रेंज एवं कैटेगरी के सोलर उपकरण बन रहे है। जिन लोगो के घरों में 25 यूनिट बिजली की हर दिन खपत हो रही हो तो वो Eapro कंपनी के 5 किलोवाट सोलर सिस्टम को इंस्टाल कर लें। इस सिस्टम से घर के सभी बिजली के डिवाइस चल सकेंगे। आज के लेख में आपको Eapro कंपनी के 5 kW के सोलर सिस्टम के खर्च की जानकारी देंगे।

सोलर पैनल का मूल्य

Solar panel price

Eapro कंपनी में कस्टमर को खास परफॉर्मेंस एवं टेक्नोलॉजी के सोलर पैनल मिलते है। इनकी एफिशिएंसी 18 फीसदी होगी जोकि हल्की सनलाइट में भी अच्छी बिजली देंगे। कंपनी 2 टाइप के सोलर पैनल देगी जोकि पोली एवं मोनो PERC है। पोली कुछ कम एफिशिएंसी के साथ सस्ते मिलेंगे तो मोनो PERC सोलर पैनलों अधिक एफिशिएंसी की वजह से कुछ महंगे आयेंगे।

Earthnewj से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें

एक 5 kW कैपेसिटी के Eapro पाली सोलर पैनल का मूल्य 1.40 लाख रुपए रहेगा जोकि 250 W के 20 सोलर पैनलों को यूज करेगा। पोली सोलर पैनल अपने नीले रंग से जाने जाते है। ऐसे ही 5 kW कैपेसिटी के Eapro मोनो PERC सोलर पैनलों का मूल्य 1.60 लाख रुपए पड़ेगा। यह पैनल थोड़ी जगह पर बढ़िया सोलर सिस्टम देंगे।

सोलर इन्वर्टर की कीमत

Solar Inverter Price

एक Eapro 5 kW कैपेसिटी के सोलर सिस्टम को लगाते समय एक सोलर इन्वर्टर को भी लेना पड़ेगा। इस इन्वर्टर का काम पैनलों से आ रही DC बिजली को AC में बदलना है। कंपनी सोलर इन्वर्टर में PWM (पल्स विड्थ मॉड्यूलेशन) एवं MPPT (मैक्सिमम पावर प्वाइंट ट्रैकिंग) तकनीक को इस्तेमाल करते है।

सोलर MPPT-5000VA हाइब्रिड पीसीयू

ये एक मॉडर्न सोलर इन्वर्टर है जोकि हाईब्रिड सोलर सिस्टम में लगेगा। इन्वर्टर की कैपेसिटी 5 KVA तक की बिजली खपत कंट्रोल हो सकेगी और सिस्टम में 5 हजार वाट के सोलर पैनल इंस्टाल हो सकेंगे। इन्वर्टर में MPPT सोलर चार्ज कंट्रोलर लगता है और ये प्योर साइन वेव आउटपुट देगा। इसकी नॉमिनल बैटरी वोल्टेज 96V है जिसमे 8 बैटरी की जरूरत होगी। यह सोलर इन्वर्टर करीबन 60 हजार रुपए में 2 सालो की वारंटी पर मिल जाएंगे।

Eapro सोलर-5K5 हाइब्रिड इन्वर्टर/पीसीयू

इस सोलर इन्वर्टर में PWM तकनीक यूज होती है और यह 70A/48वी या 50A/96V सोलर चार्ज कंट्रोलर समेत आयेंगे। इन्वर्टर की नॉमिनल बैटरी वोल्टेज 48V है एवं इससे 4 सोलर बैटरी को जोड़ सकते है। 96V इन्वर्टर में 8 बैटरी यूज कर सकते है और ये सरलता से 5kVA के लोड पर चल पाएगा।

Also Readअब 24 घंटे खुली रहेंगी दुकानें, शराब की दुकानों और बार को लेकर भी आया बड़ा आदेश

अब 24 घंटे खुली रहेंगी दुकानें, शराब की दुकानों और बार को लेकर भी आया बड़ा आदेश

यहां आपको 6400 वाट तक के सोलर पैनलों को लगाने की सुविधा होगी। इन्वर्टर UPS और नॉर्मल मोड पर चल पाएगा। 70A/48V वर्जन में इन्वर्टर करीबन 40 हजार रुपए तो 50A/96V वर्जन में करीबन 50 हजार रुपए में आएगा जिसमे कंपनी 2 सालो की वारंटी भी देगी।

सोलर बैटरी का मूल्य एवं अतिरिक्त खर्चे

Solar battery price and additional expenses

ग्राहक सोलर सिस्टम में एक्स्ट्रा पावर बैकअप के लिए सोलर बैटरी लगा सकते है। Eapro के 5 kW सोलर सिस्टम में निम्न सोलर बैटरी इस्तेमाल में लाए –

  • Eapro की 100Ah सोलर बैटरी का मूल्य 9 हजार रुपए
  • Eapro की 150Ah सोलर बैटरी का मूल्य 13 हजार रुपए
  • Eapro की 170Ah सोलर बैटरी का मूल्य 16 हजार रुपए।

सोलर सिस्टम में सेफ्टी के लिए कुछ एक्स्ट्रा अप्लाएस लगाने होंगे जैसे पैनल स्टैंड, ACDB/DCDB बॉक्स एवं सोलर सिस्टम के कनेक्शन तार आदि। सिस्टम को लगाने में तकनीशियन की फीस भी जुड़ेगी और ऐसे कस्टमर को 5 kW के सोलर सिस्टम में 30 हजार रुपए का एक्स्ट्रा खर्चा करना होगा।

यह भी पढ़े:- भारत में सबसे सस्ता 1 kW सोलर सिस्टम मिलेगा और भी कम दाम में

एक सोलर सिस्टम का कुल खर्चा

पैनल टाइपपॉलीक्रिस्टलाइन (रुपए में)मोनो PERC (रुपए में)
 सोलर पैनल1,40,0001,60,000
सोलर PCU40,00060,000
सोलर बैटरी100Ah x 4 – 36,000150Ah x 8 – 1,08,000
एडिशनल एक्सपेंस30,00030,000
टोटल कॉस्ट2,46,0003,58,000

Also ReadE Shram Card Status Check- ई श्रम कार्ड की नई क़िस्त जारी, जल्दी स्टेटस चेक करें

E Shram Card Status Check- ई श्रम कार्ड की नई क़िस्त जारी, जल्दी स्टेटस चेक करें

You might also like

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें