
आज के डिजिटल युग में इंटरनेट बैंकिंग ने हमारी रोजमर्रा की बैंकिंग जरूरतों को बेहद आसान बना दिया है। अब लोगों को पैसे ट्रांसफर करने, बिल भरने या बैंक स्टेटमेंट देखने के लिए बैंक की शाखा में जाने की जरूरत नहीं पड़ती। PNB, HDFC और SBI जैसे बड़े बैंक अब अपने ग्राहकों को 24×7 ऑनलाइन बैंकिंग की सुविधा दे रहे हैं। लेकिन जब कोई ग्राहक अपना Internet Banking Username या Password भूल जाता है, तो उनके लिए दिक्कतें शुरू हो जाती हैं। अगर आप भी इसी समस्या से जूझ रहे हैं, तो चिंता की कोई बात नहीं। इस लेख में हम आपको बताएंगे कि आप घर बैठे ही PNB, HDFC और SBI Internet Banking Password Reset या Username रिकवरी कैसे कर सकते हैं।
इंटरनेट बैंकिंग की बढ़ती उपयोगिता
आज के समय में बैंकिंग का चेहरा पूरी तरह बदल चुका है। पहले जहां लोगों को हर छोटे-बड़े काम के लिए बैंक की शाखा में जाना पड़ता था, वहीं अब अधिकांश बैंकिंग सेवाएं मोबाइल ऐप्स और वेबसाइट के माध्यम से उपलब्ध हैं। आप घर बैठे ही अपने खाते का बैलेंस चेक कर सकते हैं, फंड ट्रांसफर कर सकते हैं, FD खोल सकते हैं और यहां तक कि IPO में भी निवेश कर सकते हैं। लेकिन इस डिजिटल सुविधा के बीच अगर आप अपना यूजरनेम या पासवर्ड भूल जाएं, तो कुछ समय के लिए असहजता जरूर हो सकती है।
PNB इंटरनेट बैंकिंग पासवर्ड और यूजरनेम रिसेट करने का तरीका
अगर आपका खाता पंजाब नेशनल बैंक (PNB) में है और आपने अपना User ID या Login Password भूल गए हैं, तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है। PNB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आप ‘Forgot Password’ या ‘Forgot User ID’ विकल्प का चयन कर सकते हैं। आपको अपना खाता नंबर, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और OTP के माध्यम से वेरिफिकेशन करना होगा। इसके बाद आप नया पासवर्ड सेट कर सकते हैं और आपका यूजरनेम भी रिकवर किया जा सकता है।
HDFC इंटरनेट बैंकिंग लॉगिन रिकवरी प्रोसेस
HDFC Bank अपने ग्राहकों को एक बेहद यूजर फ्रेंडली इंटरनेट बैंकिंग प्लेटफॉर्म देता है। यदि आप अपना HDFC नेटबैंकिंग पासवर्ड या यूजर आईडी भूल गए हैं, तो hdfcbank.com पर जाकर ‘Forgot Customer ID’ या ‘Forgot IPIN (Password)’ विकल्प चुनें। बैंक आपसे आपकी रजिस्टर्ड जानकारी मांगेगा जैसे कि आपका खाता नंबर, जन्म तिथि और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर। OTP वेरिफिकेशन के बाद आप नया पासवर्ड बना सकते हैं। कुछ मामलों में HDFC आपको एक अस्थायी पासवर्ड ईमेल या SMS के माध्यम से भेजता है जिसे आप लॉगिन करके बदल सकते हैं।
SBI नेटबैंकिंग का पासवर्ड कैसे करें रिसेट
अगर आप State Bank of India (SBI) के ग्राहक हैं और अपना पासवर्ड भूल गए हैं, तो आप www.onlinesbi.com पर जाकर ‘Forgot Login Password’ विकल्प को चुन सकते हैं। इसके बाद आपको अपनी CIF नंबर, ब्रांच कोड, देश और मोबाइल नंबर जैसे विवरण भरने होंगे। एक बार OTP से वेरिफिकेशन हो जाने के बाद आप नया पासवर्ड सेट कर सकते हैं। अगर आपने यूजरनेम भी भूल गए हैं, तो SBI का YONO ऐप या ऑनलाइन पोर्टल पर ‘Forgot Username’ फीचर आपकी मदद करेगा।
सुरक्षा का रखें ध्यान
जब भी आप पासवर्ड रिसेट करें, तो ध्यान रखें कि नया पासवर्ड मजबूत और सुरक्षित हो। पासवर्ड में कैपिटल लेटर, नंबर और स्पेशल कैरेक्टर्स शामिल करें। इसके अलावा, किसी के साथ भी अपना यूजरनेम या पासवर्ड शेयर न करें। बैंकों की ओर से कभी भी कॉल या ईमेल के माध्यम से पासवर्ड या OTP नहीं मांगा जाता, इसलिए ऐसी किसी भी गतिविधि से सावधान रहें।
इन समस्याओं से कैसे बचें
भविष्य में ऐसी समस्याओं से बचने के लिए आप अपने यूजरनेम और पासवर्ड को किसी सुरक्षित पासवर्ड मैनेजर ऐप में सेव कर सकते हैं या फिर किसी सुरक्षित स्थान पर लिखकर रख सकते हैं। बैंकिंग सेवाओं में बार-बार लॉक होने से बचने के लिए समय-समय पर पासवर्ड बदलते रहें और दो-स्तरीय प्रमाणीकरण (2FA) का उपयोग करें।