Tata 3kW सोलर सिस्टम
केंद्र एवं राज्य सरकार अपने स्तर से नागरिकों को सोलर सिस्टम पर सब्सिडी दे रही है। सोलर सिस्टम प्रकृति को दूषित किए बिना ही बिजली की सभी जरूरत को पूरा करते हैं। टाटा पावर सोलर देश में सोलर प्रोडक्ट निर्माण करने वाली टॉप कंपनी है, इनके द्वारा आवासीय, व्यवसायिक एवं उद्योगों के लिए सोलर सिस्टम तैयार किये जाते हैं, टाटा 3 किलोवाट सोलर सिस्टम को लगाने में होने वाला खर्चा देखें।
3 kW सोलर सिस्टम में ज़रूरी कंपोनेंट्स
सोलर सिस्टम को स्थापित करने से पहले बिजली मीटर या बिजली बिल से घर में बिजली के लोड को जानना जरूरी है। जिससे सही क्षमता का सोलर सिस्टम स्थापित किया जा सकता है, घर में 2500 से 3000 वॉट तक के लोड को चलाने के लिए 3kW क्षमता के सोलर सिस्टम को लगाया जा सकता है। ये सिस्टम उचित धूप में हर दिन 12 से 15 यूनिट बिजली बना सकते है, जरूरत के अनुसार आप ऑन ग्रिड या ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम का चयन कर सकते हैं।
ऑफग्रिड सोलर सिस्टम में सोलर बैटरी को पावर बैकअप के लिए प्रयोग करते हैं। वही ऑनग्रिड सोलर सिस्टम में पैनल से बनने वाली बिजली को इलेक्ट्रिक ग्रिड से शेयर करते है और शेयर की गई बिजली को नेट मीटर से कैलकुलेट करते हैं।
टाटा 3kW सोलर सिस्टम में सोलर पैनल का खर्च
सोलर सिस्टम में पैनल सबसे महत्वपूर्ण होते हैं, उनके द्वारा सूर्य के प्रकाश से बिजली पैदा की जाती है। 3 किलोवाट के सोलर सिस्टम में सामान्य रूप से 330 वॉट के 9 पैनल इंस्टॉल किये जाते है इनकी कीमत लगभग 90 हजार रुपए तक हो सकती है। ये पैनल करीब 300 से 500 वर्ग फीट स्थान पर लगाए जाते हैं। जरूरत के अनुसार आप पॉलीक्रिस्टलाइन एवं मोनोक्रिस्टलाइन सोलर पैनल में से एक चुन सकते हैं।
इनमें पॉलीक्रिस्टलाइन पैनल कम कीमत पर आते है इसलिए ज्यादा डिमांड में भी रहते हैं। वहीं ज्यादा खर्च पर मोनोक्रिस्टलाइन पैनल अधिक दक्षता वाले पैनल रहते हैं। मोनोक्रिस्टलाइन पैनल कम जगह पर लगाए जा सकते हैं।
टाटा 3kW सोलर सिस्टम में इन्वर्टर की कीमत
सोलर पैनलों से बनने वाली DC करंट को AC करंट में इन्वर्टर बदलता है। 3 किलोवाट सिस्टम में इंस्टॉल होने वाले 3kW सोलर इन्वर्टर की कीमत लगभग 40 हजार रुपए रहती है। इस इन्वर्टर से 3 हजार वॉट की बिजली के लोड को चलाया जा सकता है। मार्केट में MPPT एवं PWM तकनीक के सोलर इन्वर्टर उपलब्ध हैं।
3 किलोवाट के सोलर सिस्टम में पावर बैकअप के लिए बैटरी भी जोड़ी जा सकती है। बैटरी लगाने में इन्वर्टर की DC रेटिंग देखनी चाहिए। 3kW के सोलर सिस्टम में करीब 150Ah कैपेसिटी की बैटरी लगाई जा सकती है, इनकी कीमत लगभग 40 हजार रुपए तक हो सकती है।
यह भी पढ़े:- अब Eapro 5kW सोलर सिस्टम लगवाकर 30 साल तक फ्री बिजली पाए
3 kW सोलर सिस्टम की टोटल कॉस्ट
एक सोलर सिस्टम में कुछ अन्य उपकरणों पर भी खर्चा होता है। इनमें ACDB/ DCDB बॉक्स, पैनलों का स्टैंड, तार आदि का खर्च भी रहता है। इस तरह से एक 3kW सोलर सिस्टम में 30 हजार रुपए का अन्य खर्च हो सकता है। टाटा के 3kW सोलर सिस्टम को लगाने में टोटल खर्च;-
- सोलर पैनल (330w x 9)– 90 हजार रुपये
- टाटा ऑन-ग्रिड/ऑफ-ग्रिड सोलर इन्वर्टर– 40 हजार रुपये
- 3 x 150Ah सोलर बैटरी– 40 हजार रुपये
- माउंटिंग और इंस्टालेशन– 30 हजार रुपये
- कुल खर्च– 2 लाख रुपये
Interested for 3 to 5kw solar system