मात्र 1230 रुपये में लगाएं घर की छत पर सोलर पैनल, यहाँ जानें

सोलर सिस्टम के प्रयोग से बिजली की जरूरतों को आसानी से पूरा कर सकते हैं, एवं बिल को कम किया जा सकता है।

Photo of author

Written byRohit Kumar

verified_75

Published on

मात्र 1230 रुपये में लगाएं घर की छत पर सोलर पैनल, यहाँ जानें
मात्र 1230 रुपये में लगाएं घर की छत पर सोलर पैनल

आज के समय में बिजली की जरूरतें बढ़ रही हैं, बिजली की जरूरतों को आसानी से पूरा करने के लिए ही सोलर पैनल का प्रयोग किया जाता है। सोलर सिस्टम को स्थापित कर के सोलर एनर्जी से बिजली का उत्पादन किया जाता है, सोलर सिस्टम में सोलर पैनल, सोलर इंवर्टर एवं सोलर बैटरी का प्रयोग किया जाता है। सोलर सिस्टम के प्रयोग से बिजली बिल को कम किया जा सकता है।

सोलर सिस्टम के प्रयोग से सोलर एनर्जी से बिजली बनाई जाती है, सोलर पैनल के प्रयोग से पर्यावरण के अनुकूल ही कार्य किया जाता है, सोलर सिस्टम के प्रयोग से आसानी से बिल को कम कर सकते हैं, और बिजली की पूर्ति कर सकते हैं।

मात्र 1230 रुपये में लगाएं घर की छत पर सोलर पैनल

Earthnewj से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें

सोलर पैनल के प्रयोग से बिजली की जरूरतों को आसानी से पूरा कर सकते हैं, इनकी लोकप्रियता दिन प्रतिदिन बढ़ रही हैं। बाजार में अनेक ब्रांड के सोलर पैनल उपलब्ध रहती है, सोलर कॉम्बो पैक को कम कीमत में आसानी से खरीदा जा सकता हैं। सोलर सिस्टम को आसानी से स्थापित किया जा सकता है।

Genus सोलर कॉम्बो पैकेज

Genus के सोलर कॉम्बो पैकेज को लगा कर आप बिजली का उत्पादन घर में कर सकते हैं, सोलर पैनल से सौर ऊर्जा से बिजली बनाई जाती है। सोलर पैनल को आसानी से लगाया जा सकता है, सोलर कॉम्बो पैकेज में 165 वाट के सोलर पैनल, एक L सुरजा सोलर इंवर्टर एवं 150 Ah की लॉंग ट्यूबलर बैटरी रहते हैं।

Also ReadTax Free Income List: शादी के गिफ्ट, वसीयत, डोनेशन… इनकम टैक्स से पूरी तरह फ्री – देखें पूरी लिस्ट

Tax Free Income List: शादी के गिफ्ट, वसीयत, डोनेशन… इनकम टैक्स से पूरी तरह फ्री – देखें पूरी लिस्ट

इस पैकेज की कीमत 25 हजार रुपये है, इसे मात्र 1,231 रुपये की EMI पर खरीदा जा सकता है। इसमें दिए गए इंवर्टर की वारंटी 2 साल रहती है।

ल्यूमिनस सोलर कॉम्बो पैकेज

ल्यूमिनस भारत की एक प्रसिद्ध कंपनी है, उसमें दिए गए कॉम्बो पैकेज में सोलर पैनल, सोलर इंवर्टर एवं सोलर बैटरी रहती हैं, इन सोलर पैनल की कीमत मात्र 35 हजार रुपये रहती है। इसमें 165 वाट के दो सोलर पैनल, NXG 1400 सोलर इंवर्टर एवं एक 150 Ah की सोलर बैटरी दी जाती है। इस सोलर सिस्टम के द्वारा 800 वाट के लोड को आसानी से चला सकते हैं। इसमें लगे PWM तकनीक का इंवर्टर दिया जाता है, जिस पर 40 A का इंवर्टर लगा रहता है।

सोलर सिस्टम में उपयोग होने वाले उपकरणों से पर्यावरण को स्वच्छ एवं सुरक्षित रखा जा सकता है, सोलर सिस्टम के प्रयोग से ही हरित भविष्य की ओर बढ़ा जा सकता है।

Also Readआज पहली सेल! Realme के दो धांसू फोन ₹2000 सस्ते – दोनों में है 6000mAh बैटरी का दम

आज पहली सेल! Realme के दो धांसू फोन ₹2000 सस्ते – दोनों में है 6000mAh बैटरी का दम

You might also like

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें