पीएम सोलर होम मुफ्त बिजली योजना
पीएम नरेंद्र मोदी ने इसी साल के जनवरी माह में पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली स्कीम की घोषणा की थी जिसको आम चुनावों से पहले ही स्वीकृति भी मिल गई थी। स्कीम का टारगेट देशभर के 1 करोड़ घरों में सोलर सिस्टम को इंस्टॉल करना है जिससे लोगो को महंगे बिजली के बिलों से मुक्ति मिले। इस नई स्कीम के अंतर्गत देश के प्रत्येक घर में 300 यूनिट तक फ्री बिजली मिल पाएगी और 18 हजार रुपए की सेविंग होगी।
सरकार की तरफ से इस योजना में बहुत प्रकार की क्षमता के सोलर सिस्टम में 78 हजार रुपए की सब्सिडी दी जाने वाली है। आज के इस लेख में आपको इस नई पीएम सोलर होम मुफ्त बिजली स्कीम में रजिस्ट्रेशन करने का तरीका एवं फायदा लेकर बिजली बिल में सेविंग का तरीका बताने वाले है।
नई पीएम सोलर होम मुफ्त बिजली स्कीम में सब्सिडी
इस नई सोलर सिस्टम की स्कीम के अंतर्गत लोग को 1 kW से 10 kW के साथ अधिक क्षमता के सोलर पैनलों पर सब्सिडी मिल पाएगी। यदि आपने 1 kW क्षमता के सोलर सिस्टम को लगाना हो तो आप 30 हजार रुपए की सब्सिडी पा सकेंगे। 2 kW क्षमता के सोलर पैनल पर 60 हजार रुपए की सब्सिडी मिलेगी और 3 kW अथवा अधिक क्षमता के सोलर सिस्टम पर सरकार से 78 हजार रुपए की सब्सिडी मिल पाएंगे।
घर की छत पर सोलर पैनल इंस्टाल करने में पैसों की तंगी से परेशान लोग सरकार के बैंको से लोन की सुविधा पा सकेंगे। इसमें उनको 7 फीसदी तक कम ब्याज दर पर लोन मिल पाएगा। ऐसे लोग सोलर पैनल में इंस्टालेशन के शुरुआती निवेश को सरलता से पा सकेंगे। इस लोन को प्रत्येक माह में सरल किस्तों में दे सकेंगे और महंगे बिजली के बिलों से राहत पा सकेंगे।
यह भी पढ़े:- सस्ते दामों में अपने घर पर सोलर पैनल लगवाए, जाने किफायती मूल्य का ऑफर
नई सोलर स्कीम की आवेदन प्रक्रिया
- सबसे पहले आपने स्कीम की आधिकारिक वेबसाइट pmsuryagarh.gov.in को ओपन करना है।
- होम पेज में “Apply For Solar Rooftop” विकल्प के अंतर्गत “Apply For Solar Rooftop” विकल्प चुनना है।
- अगले पेज में आपने अपने स्टेट, बिजली वितरक कंपनी, उपभोक्ता नंबर, मोबाइल नंबर एवं ईमेल देना है।
- नए पेज में आपने अपनी उपभोक्ता संख्या एवं मोबाइल नंबर से लॉगिन होना है।
- आवेदन फॉर्म खुलने पर दिशा निर्देशों के अनुरूप रूफटॉप सोलर पैनल का आवेदन करना है।
- इसके बाद अपने फॉर्म के स्वीकृत होने की प्रतीक्षा करनी है। स्वीकृत होने पर अपने DISCOM में पंजीकृत किसी एक सोलर सिस्टम विक्रेता से संपर्क करना है।
- सोलर पैनल लग जाने पर अपने प्लांट की जानकारी समेत नेट मीटर का आवेदन करना है।
- नेट मीटर लगने एवं DISCOM से सत्यापित होने पर आप पोर्टल से एक कमीशनिंग प्रमाण पत्र मिलेगा।
- इस प्रमाण पत्र को लेने के बाद आपने पोर्टल में कैंसिल चेक एवं बैंक खाते की जानकारी को सबमिट करना है।
- जमा करने के 30 दिन के भीतर ही आपके बैंक अकाउंट में सीधा जमा होगी।