नई पीएम सोलर होम मुफ्त बिजली स्कीम में सोलर सिस्टम पर पाए 78 हजार रुपए की सब्सिडी

PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana: देशभर के 1 करोड़ घरों में सोलर सिस्टम इंस्टाल करने के लिए सरकार ने पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना शुरू की है। अब लोगो को सोलर सिस्टम पर 78 हजार रुपए तक की सब्सिडी मिलेगी।

Photo of author

Written byRohit Kumar

verified_75

Published on

get-upto-78000-benifit-from-new-pm-solar-home-scheme

पीएम सोलर होम मुफ्त बिजली योजना

पीएम नरेंद्र मोदी ने इसी साल के जनवरी माह में पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली स्कीम की घोषणा की थी जिसको आम चुनावों से पहले ही स्वीकृति भी मिल गई थी। स्कीम का टारगेट देशभर के 1 करोड़ घरों में सोलर सिस्टम को इंस्टॉल करना है जिससे लोगो को महंगे बिजली के बिलों से मुक्ति मिले। इस नई स्कीम के अंतर्गत देश के प्रत्येक घर में 300 यूनिट तक फ्री बिजली मिल पाएगी और 18 हजार रुपए की सेविंग होगी।

सरकार की तरफ से इस योजना में बहुत प्रकार की क्षमता के सोलर सिस्टम में 78 हजार रुपए की सब्सिडी दी जाने वाली है। आज के इस लेख में आपको इस नई पीएम सोलर होम मुफ्त बिजली स्कीम में रजिस्ट्रेशन करने का तरीका एवं फायदा लेकर बिजली बिल में सेविंग का तरीका बताने वाले है।

नई पीएम सोलर होम मुफ्त बिजली स्कीम में सब्सिडी

Subsidy in New PM Solar Home Muft Bijli Scheme
Earthnewj से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें

इस नई सोलर सिस्टम की स्कीम के अंतर्गत लोग को 1 kW से 10 kW के साथ अधिक क्षमता के सोलर पैनलों पर सब्सिडी मिल पाएगी। यदि आपने 1 kW क्षमता के सोलर सिस्टम को लगाना हो तो आप 30 हजार रुपए की सब्सिडी पा सकेंगे। 2 kW क्षमता के सोलर पैनल पर 60 हजार रुपए की सब्सिडी मिलेगी और 3 kW अथवा अधिक क्षमता के सोलर सिस्टम पर सरकार से 78 हजार रुपए की सब्सिडी मिल पाएंगे।

Also ReadNow-install-solar-panel-at-home-and-get-25-years-of-free-electricity

अब किफायती कीमत पर सोलर पैनल इंस्टाल करके 25 सालो तक फ्री बिजली पाए

घर की छत पर सोलर पैनल इंस्टाल करने में पैसों की तंगी से परेशान लोग सरकार के बैंको से लोन की सुविधा पा सकेंगे। इसमें उनको 7 फीसदी तक कम ब्याज दर पर लोन मिल पाएगा। ऐसे लोग सोलर पैनल में इंस्टालेशन के शुरुआती निवेश को सरलता से पा सकेंगे। इस लोन को प्रत्येक माह में सरल किस्तों में दे सकेंगे और महंगे बिजली के बिलों से राहत पा सकेंगे।

यह भी पढ़े:- सस्ते दामों में अपने घर पर सोलर पैनल लगवाए, जाने किफायती मूल्य का ऑफर

नई सोलर स्कीम की आवेदन प्रक्रिया

New Solar Scheme Key Application Process
  • सबसे पहले आपने स्कीम की आधिकारिक वेबसाइट pmsuryagarh.gov.in को ओपन करना है।
  • होम पेज में “Apply For Solar Rooftop” विकल्प के अंतर्गत “Apply For Solar Rooftop” विकल्प चुनना है।
  • अगले पेज में आपने अपने स्टेट, बिजली वितरक कंपनी, उपभोक्ता नंबर, मोबाइल नंबर एवं ईमेल देना है।
  • नए पेज में आपने अपनी उपभोक्ता संख्या एवं मोबाइल नंबर से लॉगिन होना है।
  • आवेदन फॉर्म खुलने पर दिशा निर्देशों के अनुरूप रूफटॉप सोलर पैनल का आवेदन करना है।
  • इसके बाद अपने फॉर्म के स्वीकृत होने की प्रतीक्षा करनी है। स्वीकृत होने पर अपने DISCOM में पंजीकृत किसी एक सोलर सिस्टम विक्रेता से संपर्क करना है।
  • सोलर पैनल लग जाने पर अपने प्लांट की जानकारी समेत नेट मीटर का आवेदन करना है।
  • नेट मीटर लगने एवं DISCOM से सत्यापित होने पर आप पोर्टल से एक कमीशनिंग प्रमाण पत्र मिलेगा।
  • इस प्रमाण पत्र को लेने के बाद आपने पोर्टल में कैंसिल चेक एवं बैंक खाते की जानकारी को सबमिट करना है।
  • जमा करने के 30 दिन के भीतर ही आपके बैंक अकाउंट में सीधा जमा होगी।

Also Readsono-motors-sion-electric-car-offer-305-km-range

Sono Motors की सोलर इलेक्ट्रिक कार होगी लांच, एक चार्ज में 305 Km रेंज

You might also like

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें