सोलर पैनल की कंपनी का IPO बैंड 90 रुपये से पहुंचा 440 रुपये, निवेशकों के मजे ही मजे

सोलर एनर्जी से जुड़े शेयर में निवेश करने के बाद अपने भविष्य को सुरक्षित बना सकते हैं, एवं बढ़िया लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

Photo of author

Written byRohit Kumar

verified_75

Published on

सोलर पैनल की कंपनी का IPO बैंड 90 रुपये से पहुंचा 440 रुपये, निवेशकों के मजे ही मजे
सोलर पैनल की कंपनी का IPO बैंड

सोलर पैनल से जुड़े शेयर में निवेश करने के बाद आप बढ़िया लाभ प्राप्त कर सकते हैं, IPO में निवेश करने से पहले अधिक से अधिक रिसर्च कर लेनी चाहिए। GPES Solar का प्रारम्भिक IPO 30.79 करोड़ रुपये है, इसका नया निर्गम 32.76 लाख का शेयर है। इसके आईपीओ की बिडिंग 14 जून 2024 से शुरू हुई थी और 19 जून 2024 तक चली थी। IPO का आवंटन 20 जून को किया गया, इसका आईपीओ NSE SME में लिस्टेड है।

सोलर पैनल की कंपनी

GPES Solar की स्थापना 2010 में हुई थी, इसका पूरा नाम GP Eco Solutions India Limited है। इनके द्वारा सोलर पैनल एवं सोलर इंवर्टर से जुड़ी सेवाएं प्रदान की जाती है, कंपनी द्वारा आवासीय एवं वाणिज्यिक उपभोक्ताओं को इंजीनियरिंग एवं खरीद और निर्माण की सेवाएं प्रदान की जाती है। इनके द्वारा लिथियम फेरो-फास्फेट बैटरी एवं हाइब्रिड सोलर इंवर्टर का निर्माण किया जाता है।

Earthnewj से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें

इस कंपनी का वित्तीय वर्ष 2022 से 2023 के बीच का राजस्व 25.08% की वृद्दि हुई है, टैक्स के बाद इसका लाभ PAT में 33.43% की वृद्धि हुई है। पिछले साल 31 मार्च 2023 में कंपनी की संपत्ति 4,715.19 लाख रुपये थी जबकि इसका राजस्व 10,447.63 लाख रुपये था।

GPES शेयर का प्राइस और लॉट साइज़

कंपनी के IPO का मूल्य बैंड 90 से 94 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया गया था, आवेदन में सबसे कम लॉट साइज़ 1200 शेयर का था, इसमें खुदरा निवेशकों के लिए न्यूनतम राशि 1,12,800 रुपये थी, HNI के लिए न्यूनतम लॉट साइज़ 2 लॉट जिसे 2400 शेयर कहा जाता है, इसकी कुल राशि 2,25,600 रुपये थी। कंपनी के IPO बुक रनिंग लीड मैनेजर कॉर्पोरेट कैपिटलवेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड थे, कंपनी के बिग शेयर सर्विसिंग प्राइवेट लिमिटेड के रजिस्ट्रार थे, इसके IPO की सिक्योरिटी मार्केट मेकर SS कॉर्पोरेशन थे।

Also ReadBest Air Coolers: हर कोना देगा ठंडी राहत, Amazon पर मिल रहे ये स्मार्ट कूलर जबरदस्त छूट में

Best Air Coolers: हर कोना देगा ठंडी राहत, Amazon पर मिल रहे ये स्मार्ट कूलर जबरदस्त छूट में

IPO शेयर वितरण

IPO में कुल 32,76,000 शेयर थी, इनमें से 5,89,200 शेयर (17.99%) QIB को, 444,000 शेयर (13.55%) NII को, 1,032,000 शेयर (31.50%) खुदरा निवेशकों को एवं 883,200 शेयर (26.96%) एंकर निवेशकों को बांटे गए थे। इनमें एंकर निवेशकों ने 8.90 करोड़ रुपये का निवेश किया गया था। IPO की जानकारी इस प्रकार रहती है:-

  • शुरुआत- 14 जून 2024
  • समापन- 19 जून 2024
  • आवंटन का आधार- 20 जून 2024
  • रिफ़ंड की शुरुआत- 21 जून 2024
  • शेयर डिमैट में क्रेडिट- 21 जून 2024
  • लिस्टिंग की तारीख- 24 जून 2024

GPES सोलर शेयर का मूल्य एवं ग्राफ

  • 10 जुलाई 2024- 372.40 रुपये
  • 11 जुलाई 2024- 440.40 रुपये
  • 12 जुलाई 2024- 440.40 रुपये
GPES सोलर शेयर का मूल्य एवं ग्राफ

कंपनी के ग्राफ से आप शेयर के उतार-चढ़ाव की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Also Readसोलर मैन्युफैक्चरिंग ब्रांड का शेयर दे रहा है शानदार रिटर्न, अभी देखें

सोलर मैन्युफैक्चरिंग ब्रांड का शेयर दे रहा है शानदार रिटर्न, अभी देखें

You might also like

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें