1kW सोलर सिस्टम
किसी छोटे घर के लिए 1kW सोलर पैनल एकदम सही रहता है। सोलर पैनलों की लोकप्रियता बढ़ने लगी है क्योंकि इससे बिजली का बिल काफी कम हो जाता है। घर के सभी बिजली के उपकरणों का लोड इनसे चला सकते हैं। पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए ये बेस्ट हैं, इस कारण सरकार भी लोग को सोलर सिस्टम पर सब्सिडी दे रही है। 1kW के सोलर सिस्टम को इंस्टॉल करने के खर्चे की जानकारी देखें।
1kW सोलर सिस्टम में सोलर पैनल की कीमत
1 किलोवाट के सोलर पैनल को इंस्टॉल करने का खर्च पैनल के प्रकार एवं ब्रांड पर निर्भर करेगा। जिस ब्रांड एवं टाइप के पैनलों को स्थापित करेंगे वे उसी दक्षता के साथ बिजली बनाने का कार्य करेंगे।
- पॉलीक्रिस्टलाइन पैनल – 28 हजार रुपए
- मोनोक्रिस्टलाइन पैनल – 30 हजार रुपए
- हाफ-कट पैनल – 35 हजार रुपए
- बाइफेशियल पैनल – 38 हजार रुपए
1kW सोलर सिस्टम में सोलर इन्वर्टर और बैटरी की कीमत
1kW सोलर पैनल की कीमत इसके प्रकार में अलग रहती है, और राज्यों में भी इनकी कीमत में फर्क पड़ता है। सोलर इन्वर्टर को लेने से पहले घर में बिजली खपत की जानकारी होनी चाहिए। सामान्य रूप से किसी 1kW के सोलर सिस्टम में 2500VA या 2400 वोल्ट का इन्वर्टर लगाया जाता है। ऐसे ही सोलर बैटरी को लेने पर इसकी वारंटी की जानकारी देखनी चाहिए। 1kW सोलर सिस्टम में 150Ah की 2 बैटरी लगाई जा सकती है।
ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम की कीमत
यदि बिजली के बिल में कमी करनी हो तो ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम चुनें। इस सिस्टम में सोलर पैनल, इन्वर्टर एवं नेट मीटर इंस्टॉल किये जाते हैं। इस सिस्टम में बैटरी नही लगती है जिससे दूसरे सिस्टम से खर्च कम हो जाता है। कम बिजली कटौती वाले स्थानों के लिए ये उपयुक्त रहते हैं, ऐसे सिस्टम से बिजली बिल कम कर सकते हैं। साथ ही सरकार द्वारा 1 किलोवाट पर 30 हजार की सब्सिडी भी दी जाती है।
- सोलर पैनल– 30 हजार रुपये
- सोलर इन्वर्टर– 15 हजार रुपये
- नेट मीटर– 3 हजार रुपये
- मॉउंटिंग स्ट्रक्चर– 2 हजार रुपये
- एक्सेसरीज– 3 हजार रुपये
- इंस्टालेशन चार्ज– 2 हजार रुपये
- सब्सिडी- 30 हजार रुपये
- कुल खर्चा– 25 हजार रुपये
यह भी पढ़े:- 2kW ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम को इंस्टाल करने के खर्च की जानकारी लें
ऑफ-ग्रिड सोलर सिस्टम की कीमत
अधिक बिजली कटौती वाले स्थानों के लिए ऑफ ग्रिड सोला सिस्टम सही रहता है। इसमें दिन के समय पर बिजली बनती है और बिजली न होने पर बैटरी से पावर सप्लाई का काम होगा। एक ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम में मुख्यत पैनल, इन्वर्टर एवं बैटरी इंस्टॉल किये जाते हैं।
- सोलर पैनल – 30 हजार रुपये
- सोलर इन्वर्टर – 15 हजार रुपये
- सोलर बैटरी – 24 हजार रुपये
- मॉउंटिंग स्ट्रक्चर – 2 हजार रुपये
- एक्सेसरीज – 3 हजार रुपये
- इंस्टालेशन खर्च – 2 हजार रुपये
- कुल खर्च– 74 हजार रुपये