अब हवा से भी बनेगी बिजली, नए जमाने के हाइड्रोजन सोलर पैनल आ गए धूम मचाने

हाइड्रोजन सोलर पैनल दिन में सूरज के प्रकाश और रात में हवा में उपस्थित जलवाष्प से बिजली का निर्माण करते हैं। अगर आप इन्हें अपने घर पर लगाते हैं तो आप बिजली मामलों में आत्मनिर्भर बन सकते हैं।

Photo of author

Written byRohit Kumar

verified_75

Published on

Hydrogen Solar Panel: जितनी अधिक धूप रहेगी सोलर पैनल उतना अधिक बिजली जनरेट करते हैं। सोलर पैनल दिन के समय में काम करते हैं लेकिन रात के समय में बिजली उत्पन्न नहीं कर पाते। लेकिन अब हम ऐसे सोलर पैनल के बारे में बता रहें हैं जो दिन के साथ रात में भी बिजली उत्पन्न कर सकते हैं। इन सोलर पैनल का नाम हाइड्रोजन सोलर पैनल है। आइए जानते हैं इनके बारे में………..

यह भी पढ़ें- ऑटोमेटिक सोलर LED लाइट से घर को फ्री में रोशन करें, जाने पूरी डीटेल्स

हाइड्रोजन सोलर पैनल

Earthnewj से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें

इन सोलर पैनल की ख़ास बात यह की आप इनको लगाकर रात में भी बिजली का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह पैनल दिन के साथ रात में भी बिजली निर्माण करने का काम करते रहते हैं। रात में ये हवा में उपस्थित जलवाष्प से बिजली जनरेट करते हैं और दिन के समय में सूर्य के प्रकाश को ग्रहण करके। आपको बता दें विदेशों में ये सोलर प्रयोग किए जाने लगे हैं, भारत में अभी इनका निर्माण हो रहा है। जल्द ही यह आपको भारतीय बाजार में नजर आएँगे। आप इन पैनल के जरिए अपनी सम्पूर्ण बिजली आवश्यकताओं की पूर्ति कर सकते हैं।

ऐसे बनती है हाइड्रोजन सोलर पैनल में बिजली

हाइड्रोजन सोलर पैनल में बिजली का निर्माण करने के लिए फोटो कैटलिटिक प्रक्रिया का इस्तेमाल किया जाता है। इस प्रक्रिया के तहत हवा में उपस्थित ऑक्सीजन और हाइड्रोजन को विभाजित किया जाता है। पैनल में लगे ट्यूब वायुमंडल में मौजूद जल वाष्प को अवशोषित करते हैं। इनमे सूर्य की रौशनी पड़ने पर कैटलिटिक प्रक्रिया शुरू होती है और हाइड्रोजन तथा ऑक्सीजन अलग हो जाते हैं।

Also Readnew-up-kisan-uday-yojna-application-process

यूपी किसान उदय योजना में फ्री सोलर पंप लगाने के लिए आवेदन करें

यह भी पढ़ें- सस्ते दामों में अपने घर पर सोलर पैनल लगवाए, जाने किफायती मूल्य का ऑफर

हाइड्रोजन सोलर पैनल क्या है उपयोगिता ?

इस प्रकार के सोलर पैनल से आप बिजली तो प्राप्त करते हैं ही साथ में आप हाइड्रोजन को भी प्राप्त कर सकते हैं। इस हाइग्रोजन का उपयोग वाहन चलाने के लिए किया जाता है। आपको बता दें कई जापानी कंपनियां हाइड्रोजन से चलने वाले वाहनों पर काम कर रही है। भविष्य में आपको हाइड्रोजन से चलने वाले वाहन दिखाई देंगे। इतने लाभ के साथ हाइड्रोजन पर्यावरण को सुरक्षित रखने में भी मदद करता है। यह सोलर पैनल 24 घंटे बिजली का निर्माण करते हैं। इन्हें घर की छत पर लगाकर आप अपने घर की सम्पूर्ण बिजली आवश्यकताओं एवं बिजली उपकरणों को चला सकते हैं।

Also ReadGoogle का Pixel 9a लॉन्च! धमाकेदार फीचर्स के साथ iPhone 16e को देगा कड़ी टक्कर

Google का Pixel 9a लॉन्च! धमाकेदार फीचर्स के साथ iPhone 16e को देगा कड़ी टक्कर

You might also like

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें