पावर कट से हैं परेशान? सोलर इंवर्टर है जबरदस्त समाधान

Photo of author

Written byRohit Kumar

verified_75

Published on

पावर कट से हैं परेशान? सोलर इंवर्टर है जबरदस्त समाधान
सोलर इंवर्टर

सोलर एनर्जी का प्रयोग आज के समय में घरों के साथ-साथ व्यावसायिक क्षेत्रों में भी किया जा रहा है, इसका प्रयोग करने के लिए सोलर सिस्टम को इंस्टाल किया जाता है। सोलर सिस्टम के माध्यम से सौर ऊर्जा को बिजली में बदला जाता है, इस बिजली का प्रयोग कर घरों और व्यावसायिक क्षेत्रों में प्रयोग किये जाने वाले विद्युत उपकरणों को आसानी से चलाया जा सकता है। ऐसे में पावर कट की समस्या को हल करने के लिए सोलर इंवर्टर (Solar Inverter) का प्रयोग किया जाता है।

सोलर इंवर्टर क्या है?

सोलर सिस्टम में मुख्य उपकरणों में सोलर पैनल, सोलर इंवर्टर एवं बैटरी शामिल रहते हैं, सोलर पैनल सौर ऊर्जा से बिजली बनाने का काम करता है, इस बिजली को बैटरी में स्टोर किया जाता है। सोलर पैनल से प्राप्त होने वाली बिजली DC करंट के रूप में होती है, DC करंट को AC करंट में बदलने का काम ही सोलर इंवर्टर द्वारा किया जाता है, साथ ही इनमें सोलर पैनल से प्राप्त बिजली को कंट्रोल करने के लिए सोलर चार्ज कंट्रोलर भी लगा रहता है। सोलर इन्वर्टर दो तकनीक में उपलब्ध रहते हैं:-

  • PWM (Pulse Width Modulation)
  • MPPT (Maximum Power Point Tracking)

सबसे बेस्ट सोलर इंवर्टर कौन सा है?

Earthnewj से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें

भारत में सौर ऊर्जा के लिए एक बहुत बड़ा मार्केट है, यहाँ अनेक कंपनियों के सोलर उपकरण देखे जा सकते हैं, जिसके द्वारा आधुनिक तकनीक के पावरफुल सोलर इंवर्टर बेचे जाते हैं। अपने घर या व्यावसायिक क्षेत्र के लिए सोलर इंवर्टर का चयन सोलर सिस्टम की क्षमता एवं प्रकार पर निर्भर करता है। यूजर को हमेशा विश्वसनीय कंपनी के सोलर इन्वर्टर खरीदने की सलाह दी जाती है, ऐसे इंवर्टर कुशल प्रदर्शन के साथ ही वारंटी भी प्रदान करते हैं। इंवर्टर खरीदने से पहले इन बिंदुओं को ध्यान में रखें:-

Also Readeastman-4kw-solar-system-installation-cost-and-subsidy

Eastman 4kW सोलर सिस्टम को सस्ते में लगाएं घर पर, जानें पूरी जानकारी

  • सोलर इन्वर्टर का चयन करते चयन अपने घर में बिजली की जरूरतों, सोलर सिस्टम के प्रकार (ऑनग्रिड, ऑफग्रिड या हाइब्रिड) और क्षमता पर विचार करें।
  • ऐसे ब्रांड के इंवर्टर को खरीदें जो प्रसिद्ध हो और भरोसेमंद वारंटी प्रदान करती हो। सोलर सिस्टम में इंवर्टर को एक्सपर्ट की सहायता से इंस्टाल करें।

सोलर इन्वर्टर की कीमत जानें

सोलर सिस्टम में प्रयोग किये गए सोलर इन्वर्टर की कीमत भी उसके प्रकार, क्षमता एवं ब्रांड के अनुसार अलग-अलग रहती है। 1kW सोलर सिस्टम में प्रयोग किये जाने वाले इंवर्टर की कीमत 10 हजार रुपये से शुरू होती है। इन्हें ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों ही माध्यम से खरीदा जा सकता है। ऑनलाइन माध्यम से खरीदने पर डिस्काउंट को प्राप्त कर सकते हैं, और EMI के माध्यम से भी भुगतान कर सकते हैं।

सोलर सिस्टम को एक बार इंस्टाल करने के बाद लंबे समय तक सौर ऊर्जा से बिजली की जरूरतों को पूरा कर सकते हैं, और बिजली की समस्याओं को दूर कर बिजली बिल को कम कर सकते हैं। सोलर उपकरणों के प्रयोग से पर्यावरण को भी किसी प्रकार से नुकसान नहीं होता है।

Also Readeapro-1-kilowatt-solar-panel-complete-installation-guide

Eapro 1 किलोवाट सोलर पैनल को इंस्टाल करने के खर्च के सभी डिटेल्स जाने

You might also like

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें