सबसे सस्ते 2kW सोलर पैनल का खर्च
यदि आप हर दिन घर में 10 यूनिट तक बिजली का उत्पादन करते हैं, तो ऐसे में आप 2 किलोवाट के सोलर सिस्टम को लगा सकते हैं, इस सोलर सिस्टम को लगा कर आप घर में फ्रिज, फैन, कूलर, बल्ब आदि के लोड को आसानी से चला सकते हैं, इस क्षमता के सोलर पैनल से हर दिन 10 यूनिट बिजली का उत्पादन किया जा सकता है। सोलर सिस्टम में आप अपनी जरूरत के अनुसार सोलर इन्वर्टर एवं पैनल का चयन कर सकते हैं, Eapro द्वारा बनाये गए उपकरणों से आप सोलर सिस्टम लगा सकते हैं।
Eapro 2kW पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल
पॉलीक्रिस्टलाइन प्रकार एक सोलर पैनल पारम्परिक तकनीक के सोलर पैनल होते हैं इन सोलर पैनल दक्षता कम रहती है, ये सोलर पैनल खराब मौसम में कम बिजली का उत्पादन करते हैं, 2 किलोवाट के सोलर सिस्टम में आप 330 वाट के 6 सोलर पैनल का प्रयोग कर सकते हैं, इस सोलर पैनल की कीमत लगभग 60 हजार रूपये तक हो सकती है।
Eapro 2kW मोनो पर्क सोलर पैनल
मोनो पर्क सोलर पैनल आधुनिक तकनीक के सोलर पैनल होते हैं, इन सोलर पैनल की दक्षता अधिक रखती है, ऐसे में ये अधिक बिजली का उत्पादन कर सकते हैं, इस सोलर पैनल के प्रयोग से खराब मौसम में भी बिजली बनाई जा सकती है। 2 किलोवाट के सोलर पैनल की कीमत लगभग 65 हजार रूपये तक हो सकती है।
सोलर इन्वर्टर
सोलर पैनल से बनने वाली डीसी को एसी में बदलने के लिए सोलर इन्वर्टर को सिस्टम में जोड़ा जाता है, सोलर पैनल दो प्रकार के सोलर चार्ज कंट्रोलर के साथ में उपलब्ध रहते हैं, ये PWM एवं MPPT प्रकार के होते हैं। आप अपने सोलर सिस्टम में निम्न सोलर इन्वर्टर का प्रयोग कर सकते हैं:-
Eapro 3KVA 24V MPPT
यह MPPT तकनीक का आधुनिक सोलर इन्वर्टर है, इसके द्वारा 3 kVA के लोड को आसानी से चलाया जाता है, इस सोलर इन्वर्टर पर आप 30/60/72 सेल के पैनलों को जोड़ा जा सकता है, इसमें 100 एम्पियर का सोलर चार्ज कंट्रोलर लगा रहता है, इस सोलर पैनल पर 3 किलोवाट के सोलर पैनल जोड़े जा सकते हैं। पावर बैकअप के लिए आप इस पर 2 बैटरी जोड़ सकते हैं। इस सोलर पैनल पर कम्पनी द्वारा 2 साल की वारंटी प्रदान की जाती है।
Eapro सोलर बैटरी की कीमत
सोलर सिस्टम में पावर बैकअप के लिए बैटरी जोड़ी जाती है, जिसे उपभोक्ता अपनी बिजली की जरूरतों के अनुसार स्थापित कर सकते हैं। कम पावर बैकअप के लिए 100 Ah की बैटरी लगाई जा सकती है, जिसकी कीमत लगभग 10 हजार रूपये तक रह सकती है, अधिक पावर बैकअप के लिए आप 150 Ah की बैटरी जोड़ी जाती है, इसकी कीमत लगभग 10 हजार रूपये से 15 हजार रूपये तक हो सकती है।
यह भी पढ़े:- 3kW सोलर पैनल सिर्फ 20,000 रुपए में, अभी देखें कैसे
कुल खर्चा
Eapro 2kW सोलर पैनल सहित सोलर सिस्टम को लगाने का कुल खर्चा,
- सौर पैनल- 60 हजार रुपए
- इन्वर्टर- 22 हजार रुपए
- 2 बैटरी- 25 हजार रुपए
- अन्य खर्चा (स्टैंड, तार, अरेस्टर, ACDB, DCDB)- 15 हजार रुपए
- कुल खर्चा- 1,22,000 रुपए