देश के सबसे सस्ते 6kW सोलर पैनल सिस्टम को लगाने की कीमत जानें

Photo of author

Written byRohit Kumar

verified_75

Published on

देश के सबसे सस्ते 6kW सोलर पैनल सिस्टम को लगाने की कीमत जानें

भारत का सबसे सस्ता 6kW सोलर पैनल

बिजली का लोड के बढ़ने पर बिल में भी वृद्धि होती है। ऐसी स्थिति में आप जनरेटर और इन्वर्टर बैटरी का प्रयोग कर सकते हैं, ऐसे में डीजल की कीमत और मेंटीनेंस का अतिरिक्त खर्चा उपभोक्ता को देना होता है। बिजली की जरूरतों को पूरा करने का और बिल को कम कर फ्री बिजली प्राप्त करने के लिए सोलर पैनल सबसे बेस्ट ऑप्शन है। सोलर पैनल लंबे समय तक लाभ देता है।

सोलर सिस्टम लगाने से पहले अपने यहां बिजली के खर्च को कैलकुलेट करना जरूरी है। उदाहरण के लिए यदि आप हर दिन लगभग 30 यूनिट बिजली का प्रयोग करते हैं तो ऐसे में आप 6 kW के सोलर सिस्टम को इंस्टाल कर सकते हैं।

7.5kVA सोलर इन्वर्टर

7.5kva Solar Inverter
Earthnewj से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें

इंवर्टर का प्रयोग DC को AC में बदलने के लिए किया जाता है, इंवर्टर का चयन बिजली बिल को कम करने और बैटरी बैकअप की जरूरत पर निर्भर करता है। आप अपने सिस्टम में 7.5kVA सोलर इंवर्टर से 6kW सोलर पैनल को जोड़ सकते हैं। यह इंवर्टर आसानी से 6kW के लोड को चला सकता है। इस इंवर्टर का प्रयोग कर भविष्य में आप अपने सिस्टम को 7.5kW तक बढ़ा सकते हैं। इस इंवर्टर आप 8 सोलर बैटरियों को जोड़ सकते हैं।

बाजार में मुख्यतः PWM (Pulse Width Modulation) एवं MPPT (Maximum Power Point Tracking) तकनीक के सोलर इंवर्टर उपलब्ध रहते हैं। कम कीमत में आप PWM तकनीक के इंवर्टर को जोड़ सकते हैं, MPPT तकनीक के इंवर्टर को आप 70 हजार से 75 हजार रुपये में खरीद सकते हैं।

Cellcronic 5kW अल्ट्रा सोलर इन्वर्टर

Cellcronic 5KW Ultra Solar Inverter

आप सिस्टम में Cellcronic 5kW अल्ट्रा सोलर इन्वर्टर को भी जोड़ सकते हैं, इस इंवर्टर से 5kW के लोड को चला सकते हैं। 6.4kW के सोलर पैनल इस इंवर्टर पर जोड़ सकते हैं। इसमें 4 बैटरी कनेक्ट की जा सकती है। इस सोलर इंवर्टर को लगाने में 80 हजार से 85 हजार रुपये तक का भुगतान करना होता है।

Also Readknow-the-best-angle-and-direction-for-you-solar-panel

सोलर पैनल लगाने का सबसे सही कोण और दिशा को जाने

सोलर बैटरी और उसकी कीमत

पावर बैकअप की जरूरत से आप बैटरी का चयन कर सकते हैं, यदि आप अपने सोलर सिस्टम में 150Ah की बैटरी को जोड़ते हैं, तो एक बैटरी की कीमत 15 हजार रुपये तक है, ऐसे में 4 बैटरी जोड़ने पर आपको 60 हजार रुपये देने होते हैं। कम पावर बैकअप के लिए आप 10 हजार रुपये की 100Ah बैटरी को सिस्टम में जोड़ सकते हैं।

यह भी पढे:- Microtek 9kW सोलर सिस्टम पर भारी सब्सिडी के आकर्षक ऑफर का लाभ ले

क्या होगी 6kW सोलर पैनल की कीमत?

बाजार में मुख्यतः 3 प्रकार के सोलर पैनल मिलते हैं, इसमें से सबसे कम कीमत में पॉलीक्रिस्टलाइन प्रकार के पैनल का प्रयोग कर सकते हैं, 6kW पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल की कीमत लगभग 1.60 लाख रुपये है। ये पैनल खराब मौसम में कम बिजली बनाते हैं, इनकी दक्षता भी कम रहती है।

आधुनिक तकनीक के मोनो PERC पैनल कुशल दक्षता के होते हैं, ये खराब मौसम में भी बिजली बनाते हैं, 6kW मोनो पैनल की कीमत लगभग 1.80 लाख रुपये तक होती है। यदि आप महंगा सिस्टम लगा रहे हैं तो आप बाइफेशियल सोलर पैनल का प्रयोग कर सकते हैं।

Also Readसोलर पैनल सिस्टम में निवेश करें और 25 साल मुफ्त मिलेगी बिजली!

सोलर पैनल सिस्टम में निवेश करें और 25 साल मुफ्त मिलेगी बिजली!

You might also like

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें