अब 1kW सोलर सिस्टम को सिर्फ 20,000 रुपए में इंस्टाल करें, योजना एवं सब्सिडी जाने

1kW solar system: आजकल काफी लोगो को बिजली के बिल को कम करना है और सरकार ने भी पीएम सुर घर योजना में हजारों की सब्सिडी देने की शुरुआत कर दी है।

Photo of author

Written byRohit Kumar

verified_75

Published on

install-1kw-solar-system-at-just-20000-with-subsidy

1kW सोलर सिस्टम सिर्फ ₹20,000 में

जो भी लोग अपने बिजली के बिल में कमी करना चाह रहे हो तो उनके लिए सोलर ऊर्जा के इस्तेमाल वाले सोलर सिस्टम अपनाना सही होगा। केंद्र सरकार ने भी बीते दिनों ही पीएम सूर्य घर स्कीम की शुरुआत की है जोकि देशभर के करोड़ों परिवारों को अपने घरों की छत पर सोलर सिस्टम इंस्टाल करने पर सब्सिडी देगी। ऐसे इन लोगो के लिए सोलर सिस्टम का खर्च काफी कम हो जाएगा। आज के लेख में हम आपको 1 किलोवाट के सोलर सिस्टम को इंस्टाल करने पर सब्सिडी की जानकारी देंगे।

1kW सोलर पैनल सिस्टम पर सब्सिडी

Subsidy on 1kW Solar Panel System

सरकार की तरफ से सोलर सिस्टम को लेकर 30 से 78 हजार रुपए तक की सब्सिडी दी जाने वाली है। जैसे यदि कोई 1 kW कैपेसिटी के सोलर सिस्टम को इंस्टाल करता हो तो इस पर करीबन 50 हजार रुपए का खर्चा आएगा। सरकार की सब्सिडी मिलने पर इस सोलर सिस्टम में 30 हजार रुपए की छूट मिल जाएगी और लाभार्थी को सिस्टम पर 20 हजार रुपए ही खर्च करने होंगे।

Earthnewj से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें

1 kW के सोलर सिस्टम में प्रति दिन 4.32 यूनिट बिजली का उत्पादन करने की कैपेसिटी होगी। सब्सिडी की जानकारी के बात आपको पता चल ही गया है कि आप सोलर सिस्टम पर किस तरफ से बड़ी छूट ले सकते है।

Also ReadE Shram Card Status Check- ई श्रम कार्ड की नई क़िस्त जारी, जल्दी स्टेटस चेक करें

E Shram Card Status Check- ई श्रम कार्ड की नई क़िस्त जारी, जल्दी स्टेटस चेक करें

वारंटी की जानकारी

1kW Solar Panel System Warranty Information

वर्तमान दौर में जब कोई व्यक्ति सोलर पैनल इंस्टाल करता है तो उसको ज्यादा समय की वारंटी मिलती है। काफी कंपनियों के द्वारा 30 वर्षो की वारंटी भी मिल रही है जोकि ग्राहक को चिंतामुक्त होकर सोलर पैनल इस्तेमाल करने का मौका देगी। यह सोलर पैनल 30 सालो के बाद भी 80 फीसदी कैपेसिटी पर कार्य करने वाले रहते है जोकि ग्राहक को वर्षो तक बिजली की सेविंग करवाते है।

यह भी पढ़े:- 1.5 टन AC चलाने में जरूरी सोलर सिस्टम की क्षमता को जाने

सब्सिडी की आवेदन प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपने स्कीम की आधिकारिक वेबसाइट pmsuryagarh.gov.in सबसेको ओपन करना है।
  • फिर प्रदेश के DISCOM में पंजीकृत विक्रेता को कॉन्टैक्ट करना है।
  • ये विक्रेता सोलर सिस्टम को इंस्टॉल करने में मदद देंगे और सब्सिडी पाने में सहायता भी देंगे।
  • आपको डिस्कॉम के संपर्क जानकारी के पेज में से अपने स्टेट के पंजीकृत विक्रेता की लिस्ट की डीटेल्स लेनी है।

Also Readघर में पहले से लगा है सोलर सिस्टम, क्या मिलेगी सब्सिडी? यहाँ जानें

घर में पहले से लगा है सोलर सिस्टम, क्या मिलेगी सब्सिडी? यहाँ जानें

You might also like

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें