मात्र 1 लाख रुपए में इंस्टाल करें 3 kW सोलर सिस्टम, पूरी डीटेल्स देखें

3 kW solar system: अब सोलर सिस्टम का इस्तेमाल काफी बढ़ता जा रहा ही और सरकार भी इसमें सब्सिडी दे रही है। एक आम घर के लिए 3 kW का सोलर पैनल इंस्टाल करना सबसे सही ऑप्शन है।

Photo of author

Written byRohit Kumar

verified_75

Published on

मात्र 1 लाख रुपए में इंस्टाल करें 3 kW सोलर सिस्टम, पूरी डीटेल्स देखें

3 kW ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम

ऑनग्रिड सिस्टम में सोलर पैनल से जनरेट बिजली को ग्रिड के साथ शेयर किया जाता है, इसमें यूजर ग्रिड बिजली का ही यूज करते हैं। 3kW के ऑनग्रिड सोलर सिस्टम घरों के लिए उपयुक्त माने जाते हैं, इससे सभी उपकरण चलाए जा सकते हैं। ऐसे सिस्टम में बैटरी नहीं जोड़ी जाती है। इसमें शेयर्ड बिजली को कैलकुलेट करने के लिए नेट मीटर सिस्टम में लगाया जाता है।

3 kW ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम को ऐसे स्थानों के लिए बेस्ट कहते हैं जहां कम बिजली कटौती होती है, इस प्रकार का सोलर सिस्टम बिजली बिल को काफी कम करता है।

3 kW ऑन ग्रिड सोलर इन्वर्टर

3 KW On Grid Solar Inverter
Earthnewj से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें

3KW सोलर सिस्टम के लिए बाजार में कई ब्रांड के सोलर इंवर्टर उपलब्ध हैं, इनमें से आप ग्रिड टाई सोलर इंवर्टर को सिस्टम में जोड़ सकते हैं। 3 kW ऑन ग्रिड सोलर इन्वर्टर की कीमत लगभग 20 से 25 हजार रुपये तक रहती है। इस इंवर्टर से 3 किलोवाट तक के लोड को आसानी से चला सकते हैं।

3kW सोलर पैनल की कीमत

3kW Solar Panel Price

बाजार में आमतौर पर 3 टाइप के सोलर पैनल उपलब्ध रहते हैं, इनमें से पॉलीक्रिस्टलाइन प्रकार के पैनल की कीमत लगभग 90 हजार रुपये तक रहती है। इन पैनल की दक्षता कम रहती है। अधिक दक्षता के 3kW मोनो सोलर पैनल की कीमत 1 लाख रुपये तक रहती है, ये पैनल खराब मौसम में भी बिजली बना सकते हैं। एडवांस टेक्नोलॉजी के 3kW बाइफेशियल सोलर पैनल की कीमत 1.10 लाख रहती है, ये दोनों ओर से बिजली बनाने वाले पैनल रहते हैं।

Also Readसोलर पैनल कैसे काम करते हैं और यह एक महीने में कितनी बचत करेगा, जानें

सोलर पैनल कैसे काम करते हैं और यह एक महीने में कितनी बचत करेगा, जानें

3kW सोलर सिस्टम में एडिशन खर्च

3kW solar system main edition cost

सोलर सिस्टम लगने में पैनलों के लिए स्टैंड, सिस्टम में कनेक्शन के लिए तार एवं सिस्टम की पूरी सुरक्षा के लिए अर्थिंग एवं लाइटिंग अरेस्टर आदि डिवाइस का यूज करते हैं। इन सभी को लगाने में 20 हजार रुपए तक का एडिशनल खर्च हो सकता है।

यह भी पढ़े:- अडानी 2 kW सोलर पैनल इतने कम दाम में खरीदे, देखे पूरी डीटेल्स

सिस्टम पर मिलने वाली सब्सिडी

ऑनग्रिड सोलर सिस्टम को लगाने पर सरकार की पीएम सूर्य घर योजना द्वारा आप सब्सिडी प्राप्त कर सकते हैं। इस योजना के द्वारा आपको सरकार 78 हजार रुपये की सब्सिडी 3kW सोलर सिस्टम पर दी जाती है। सब्सिडी का लाभ उठा कर कम खर्चे में सिस्टम लगाया जा सकता है।

Also ReadAdani-5kw-solar-system-complete-installation-cost

Adani 5kW सोलर सिस्टम से किफायती दामों पर बढ़िया परफॉर्मेंस पाए

You might also like

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें