सोलर सिस्टम पर पाएं भारी सब्सिडी, कम कीमत में उठाएं लाभ

Solar System Subsidy: सोलर सिस्टम से लोगो को महंगे बिजली के बिलों से राहत मिलती है। घर के लिए 1kW के सोलर सिस्टम को अच्छी सब्सिडी पर सस्ते में इंस्टाल कर सकते है।

Photo of author

Written byRohit Kumar

verified_75

Published on

install-solar-panel-system-and-get-you-electricity-bill-to-zero

सोलर पैनल इंस्टाल करके बिजली के बिल से मुक्ति

गर्मी के सीजन में बिजली की जरूरतें बढ़ जाती हैं, ऐसे में अधिक बिजली का बिल नागरिकों को प्राप्त हो सकता है, बिजली की जरूरतों को पूरा करने के लिए सोलर पैनल को लगाया जा सकता है। सोलर पैनल के प्रयोग से बिजली के बिल को जीरो किया जा सकता है, सोलर पैनल के प्रयोग से पर्यावरण को स्वच्छ एवं सुरक्षित बनाया जा सकता है, सरकार द्वारा नागरिकों को सोलर पैनल लगाने के लिए सब्सिडी प्रदान की जा रही है।

सोलर सिस्टम के फायदे

Solar System Advantages

सोलर सिस्टम को इंस्टाल करने के लिए अनेक सोलर उपकरणों का प्रयोग किया जाता है, इन उपकरणों की कीमत के अनुसार ही सोलर सिस्टम में होने वाला खर्चा जाना जा सकता है। सोलर उपकरणों की क्वालिटी, पैनल के प्रकार एवं साइज़ के अनुसार खर्चे को तय किया जाता है। बाजार में अनेक ब्रांड के सोलर उपकरण उपलब्ध रहते हैं। ऑनग्रिड एवं ऑफग्रिड सिस्टम के अनुसार उपकरणों का प्रयोग किया जाता है।

Earthnewj से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें

ऑनग्रिड सोलर सिस्टम को लगा कर आप बिजली के बिल को कम कर सकते हैं, ऑनग्रिड सोलर सिस्टम को ऐसे स्थानों में लगाया जा सकता है, जहां कम बिजली की कटौती होती है, ऑफग्रिड सोलर सिस्टम को अधिक बिजली वाले स्थानों के लिए उपयुक्त कहा जाता है। ऐसे सिस्टम में बैटरी लगाई जा सकती है।

यह भी पढ़े:- टाटा 3kW सोलर सिस्टम लगेगा सस्ते में, पाएं सब्सिडी

Also Readये हैं टॉप लिथियम बैटरी निर्माता कंपनी, लंबे समय तक चलेगा पावर बैकअप

ये हैं टॉप लिथियम बैटरी निर्माता कंपनी, लंबे समय तक चलेगा पावर बैकअप

सोलर सिस्टम में इक्विपमेंट की कीमत

1 किलोवाट के ऑनग्रिड सोलर सिस्टम में सोलर पैनल, सोलर इंवर्टर मुख्य उपकरण के रूप में प्रयोग किये जाते हैं, जबकि इन्हें स्थापित करने के लिए आप अन्य उपकरणों का प्रयोग भी कर सकते हैं। 1 किलोवाट के सोलर पैनल को लगाने का खर्चा 30 हजार रुपये एवं सोलर इंवर्टर की कीमत 15 हजार रुपये रहेगा। 1 किलोवाट के ऑफग्रिड सोलर सिस्टम में अपनी जरूरत के अनुसार बैटरी भी लगा सकते हैं। इस सोलर सिस्टम को लगाने पर लगभग 74 हजार रुपये का खर्चा हो सकता है।

सोलर पैनल सिस्टम की पूरी कीमत

Solar panel system full cost

UTC के 1 किलोवाट सोलर सिस्टम में लगने वाले उपकरणों की कीमत इस प्रकार रहती है:-

सोलर पैनल– 335 वाट के 3 सोलर पैनल30 हजार रुपये
सोलर पैनल वारंटी25 साल की परफॉरमेंस वारंटी
गामा प्लस 112 RMPPT सोलर इन्वर्टर15 हजार रुपये
इन्वर्टर वारंटी2 साल रुपये
सोलर बैटरी– UST1560 x 124 हजार रुपये
बैटरी वारंटी5 साल
जरूरी जगह100 वर्ग फुट
आवेरगे पावर आउटपुट4 यूनिट/दिन
कुल खर्चा 82,970 रुपये
डीस्कॉउंट के बाद कुल खर्चा 62,369 रुपये

Also Readबाप रे 416% का छप्पड़ फाड़ रिटर्न! इस Solar Energy स्टॉक्स ने निवेशकों को किया मालामाल

बाप रे 416% का छप्पड़ फाड़ रिटर्न! इस Solar Energy स्टॉक्स ने निवेशकों को किया मालामाल

You might also like

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें