घर बैठे हर साल कमाएं ₹1,11,000, बस इस स्कीम में पत्नी के साथ करें निवेश

पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में ज्वाइंट अकाउंट खोलते ही हर महीने फिक्स इनकम शुरू हो जाती है। पति-पत्नी मिलकर करें ₹15 लाख का निवेश और पाएं ₹1.11 लाख सालाना की गारंटीड कमाई। निवेश भी पूरी तरह सुरक्षित! जानिए कैसे इस सरकारी स्कीम से मिल सकता है बड़ा मुनाफा, बिना शेयर मार्केट के झंझट के।

Photo of author

Written byRohit Kumar

verified_75

Published on

घर बैठे हर साल कमाएं ₹1,11,000, बस इस स्कीम में पत्नी के साथ करें निवेश
घर बैठे हर साल कमाएं ₹1,11,000, बस इस स्कीम में पत्नी के साथ करें निवेश

पोस्‍ट ऑफिस मंथली इनकम स्‍कीम (Post Office Monthly Income Scheme) एक ऐसी स्‍कीम है जो निवेशकों को फिक्‍स इनकम का भरोसा देती है। खास बात यह है कि अगर आप इस स्‍कीम में पत्‍नी के साथ मिलकर निवेश करते हैं, तो सालाना ₹1,11,000 रुपए तक की कमाई घर बैठे की जा सकती है। यह योजना न केवल सुरक्षित है बल्कि इसमें मिलने वाली गारंटीड इनकम इसे अन्य निवेश विकल्पों से बेहतर बनाती है।

ज्वाइंट अकाउंट से क्यों बढ़ता है मुनाफा

पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम यानी POMIS एक ऐसी डिपॉजिट स्कीम है जिसमें मासिक ब्‍याज के रूप में इनकम होती है। इस स्‍कीम में दो प्रकार के अकाउंट खोले जा सकते हैं – सिंगल और ज्वाइंट। सिंगल अकाउंट की तुलना में ज्वाइंट अकाउंट में अधिक निवेश की छूट मिलती है, जिससे ब्‍याज के जरिए ज्‍यादा कमाई होती है। 5 साल की लॉक-इन अवधि के बाद निवेश की गई राशि सुरक्षित रूप से वापस मिल जाती है। यही कारण है कि पत्‍नी के साथ मिलकर निवेश करने पर परिवार की मासिक इनकम में बढ़ोतरी होती है और वित्तीय स्थिरता मिलती है।

ज्वाइंट अकाउंट में कितना निवेश कर सकते हैं

Earthnewj से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें

पोस्‍ट ऑफिस मंथली इनकम स्‍कीम के तहत सिंगल अकाउंट में अधिकतम ₹9 लाख रुपए और ज्वाइंट अकाउंट में अधिकतम ₹15 लाख रुपए तक निवेश की अनुमति है। इस समय इस योजना पर 7.4% सालाना ब्याज मिल रहा है। ज्वाइंट अकाउंट आप पत्‍नी, भाई या अन्य परिजनों के साथ खोल सकते हैं, लेकिन परिवार के एक ही यूनिट यानी पति-पत्नी के नाम से अकाउंट खोलने पर टैक्स प्लानिंग और इनकम दोनों में बेहतरीन लाभ मिलते हैं।

ऐसे होगी सालाना ₹1,11,000 रुपए की कमाई

अगर आप और आपकी पत्‍नी मिलकर इस योजना में ₹15 लाख रुपए निवेश करते हैं, तो 7.4% के ब्याज दर पर हर महीने ₹9,250 रुपए की इनकम होती है। यह इनकम सालभर में ₹1,11,000 रुपए हो जाती है। यानी बिना किसी रिस्क के घर बैठे इतनी रकम केवल ब्‍याज से मिलती है। 5 साल की अवधि में यह रकम ₹5,55,000 रुपए तक पहुंच सकती है।

Also ReadRRB NTPC Salary 2024- Railway NTPC Job Profile and in Hand Salary of Graduate and Under Gradaute Post - Bihar Help - Latest Govt Jobs, Results, Admission

RRB NTPC Salary 2024- Railway NTPC Job Profile and in Hand Salary of Graduate and Under Gradaute Post

सिंगल अकाउंट से होगी कितनी कमाई?

अगर कोई व्यक्ति इस योजना में अकेले निवेश करता है और ₹9 लाख रुपए का डिपॉजिट करता है, तो उसे हर महीने ₹5,550 रुपए ब्याज मिलेगा। इस हिसाब से सालाना ₹66,600 रुपए और 5 साल में कुल ₹3,33,000 रुपए की इनकम हो सकती है। तुलना करें तो ज्वाइंट अकाउंट से आपको ₹2,22,000 रुपए तक अधिक मुनाफा मिल सकता है।

निवेश की रकम रहती है पूरी तरह सुरक्षित

POMIS में किया गया निवेश पूरी तरह सुरक्षित रहता है क्योंकि यह भारत सरकार द्वारा समर्थित योजना है। ब्‍याज की रकम हर महीने डाकघर में खोले गए सेविंग अकाउंट में ट्रांसफर की जाती है। पांच साल पूरे होने पर निवेशक अपनी मूल रकम बिना किसी नुकसान के वापस ले सकते हैं। यदि निवेशक चाहें तो मैच्‍योरिटी के बाद फिर से नया अकाउंट खोलकर योजना का लाभ जारी रख सकते हैं।

कौन खोल सकता है अकाउंट और क्या चाहिए डॉक्यूमेंट

पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम में कोई भी भारतीय नागरिक खाता खोल सकता है। बच्चों के नाम पर भी यह खाता खोला जा सकता है। यदि बच्चा 10 साल से कम उम्र का है तो उसके माता-पिता या अभिभावक खाते का संचालन करते हैं, जबकि 10 साल से अधिक उम्र के बच्चे खुद अकाउंट चला सकते हैं। अकाउंट खोलने के लिए पोस्ट ऑफिस में सेविंग अकाउंट अनिवार्य है और पहचान के लिए आधार कार्ड तथा पैन कार्ड देना जरूरी है।

Also Read5 मिनट में फुल चार्ज! ये नई टेक्नोलॉजी बदल देगी EV की दुनिया – Tesla के लिए खतरे की घंटी?

5 मिनट में फुल चार्ज! ये नई टेक्नोलॉजी बदल देगी EV की दुनिया – Tesla के लिए खतरे की घंटी?

You might also like

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें