100W सोलर पैनल से मिलने वाली पावर, लगाने में होगा कितना खर्चा, देखें

100W Solar Panel: एक घर की सभी बिजली जरूरतों को 100 वॉट का सोलर पैनल सिस्टम आसानी से पूरा कर सकता है। एक सोलर सिस्टम का पावर जेनरेशन काफी फैक्टर्स पर डिपेंड करके परफॉर्म करता है।

Photo of author

Written byRohit Kumar

verified_75

Published on

100W सोलर पैनल से मिलने वाली पावर, लगाने में होगा कितना खर्चा, देखें

100W सोलर पैनल

एक बड़े घर में 100W क्षमता के सोलर पैनल से कम लोड वाले उपकरणों को चलाया जा सकता है, लेकिन ज्यादा लोड जैसे AC, फ्रीज को नहीं चला सकते हैं। इस सोलर पैनल से जनरेट होने वाली बिजली से LED लाइट्स जैसे छोटे उपकरण बिना दिक्कत के काम करेंगे, क्योंकि ये कम पावर कंज्यूम करते हैं। 100W के सोलर पैनल की असली पावर सप्लाई रोशनी की तीव्रता, पैनलों की एफिशिएंसी, मौसम की कंडीशन और जगह आदि पर निर्भर करती है।

100 वाट सोलर पैनल से बनाने वाली बिजली

100 watt solar panel electricity generation

100 वाट के सोलर पैनल से उचित परिस्थिति होने पर हर दिन 0.3-0.5 kWh बिजली बनाई जा सकती है। ऐसे ये हर महीने में करीब 9-15 kWh पावर जनरेट करते हैं। ऐसे पावर जनरेट कर के काफी पैसों की सेविंग की जा सकती है। रिन्यूएबल एनर्जी सोर्स को यूज करके आप महंगे बिजली के बिल से राहत प्राप्त कर सकते हैं।

Earthnewj से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें

एक सोलर पैनल की बिजली को वॉट में मापते हैं, जिससे एक सेकंड में एनर्जी की ट्रांसफर रेट का पता चलता है। बिजली के बनने में प्रति घंटा ही सही यूनिट रहती है। इसके यूज से वॉट को गुना कर के प्राप्त किया जाता है। यदि 100 वॉट के सोलर पैनल को 5 घंटों तक चलाएं तो ये 500 Wh बिजली जनरेट करते हैं।

Also Readmp-cm-launches-new-solar-pump-scheme-know-application-process

मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री सोलर पंप योजना का लाभ उठाएं , कम कीमत पर पम्प लगाएं

सोलर पैनल सिस्टम से जुड़े फैक्टर्स

  • मौसम- सूरज से आ रही रोशनी से बिजली का जनरेशन सीधा इफेक्ट होता है।
  • जगह- हमारे देश में अलग स्थानों में सूरज की रोशनी अलग-अलग समय के अनुसार निर्भर रहती है।
  • सोलर रेडिएशन- रोजाना सूरज की रोशनी की तीव्रता के अनुसार ही सोलर पैनल बिजली का उत्पादन करते हैं।
  • सोलर पैनल की एफिशिएंसी- एक पूरे सोलर सिस्टम में चार्ज कंट्रोलर, सोलर बैटरी और सोलर इन्वर्टर आदि प्रोडक्ट से बिजली का लॉस होता है। इन प्रोडक्ट में सामान्य रूप से 95%, 97%, 90% और 90% की एफिशिएंसी मिल पाती है।

यह भी पढ़े:- टाटा 6kW सोलर सिस्टम लगाएं मात्र इतने खर्चे में, बिल की टेंशन खत्म

100 वाट के सोलर सिस्टम का खर्च

100 watt solar system cost
  • 100W सोलर पैनल- 6,750 रुपये
  • 12V 50Ah बैटरी- 9,375 रुपये
  • 10 एम्पियर विट्रॉन चार्ज कंट्रोलर- 3,375 रुपये
  • DC फ्यूज बॉक्स- 1,125 रुपये
  • सोलर केबल (6 फीट)- 1,125 रुपये
  • तारे- 3,750 रुपये
  • फ़्यूज़- 3,750 रुपये
  • इन्वर्टर- 8,250 रुपये
  • कुल खर्च- 47,500 रुपये

Also Readआज Solar Industries सहित इन शेयरों पर लगाएं दांव, मिलेगा तगड़ा मुनाफा

आज Solar Industries सहित इन शेयरों पर लगाएं दांव, मिलेगा तगड़ा मुनाफा

You might also like

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें