पासपोर्ट वेरिफिकेशन का झंझट खत्म! अब नहीं लगेंगे थाने के चक्कर – जानिए नया आसान प्रोसेस

गाजियाबाद में बदला पासपोर्ट वेरिफिकेशन का नियम, अब नहीं देनी होगी पुलिस को घूस, न ही जाना होगा थाने! जानिए कैसे बीट कॉन्स्टेबल सीधे आपके घर आकर पूरी करेंगे प्रक्रिया।

Photo of author

Written byRohit Kumar

verified_75

Published on

पासपोर्ट वेरिफिकेशन का झंझट खत्म! अब नहीं लगेंगे थाने के चक्कर – जानिए नया आसान प्रोसेस
पासपोर्ट वेरिफिकेशन का झंझट खत्म! अब नहीं लगेंगे थाने के चक्कर – जानिए नया आसान प्रोसेस

गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट ने पासपोर्ट पुलिस वेरिफिकेशन की प्रक्रिया को आम जनता के लिए और भी सुगम बना दिया है। अब लोगों को पासपोर्ट वेरिफिकेशन के लिए थाने के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि बीट कॉन्स्टेबल स्वयं आवेदक के घर जाकर वेरिफिकेशन करेंगे। यह व्यवस्था जिले के सभी थानों में लागू कर दी गई है और इससे न केवल लोगों का समय बचेगा, बल्कि भ्रष्टाचार पर भी लगाम लग सकेगी।

घर पहुंचेगा बीट कॉन्स्टेबल, मौके पर ही दस्तावेज लेकर कराएगा हस्ताक्षर

पासपोर्ट वेरिफिकेशन के लिए अब एक नई प्रक्रिया शुरू की गई है, जिसके अंतर्गत संबंधित बीट का कॉन्स्टेबल आवेदक के पते पर जाएगा और वहीं पर दस्तावेजों की जांच कर हस्ताक्षर कराएगा। इसके बाद वह वेरिफाइड दस्तावेज थाने में जमा करेगा। इस पहल के पीछे उद्देश्य है कि जनता को अनावश्यक रूप से थाने बुलाकर होने वाली परेशानी से राहत दी जाए।

जिले भर में लागू हुई नई व्यवस्था

Earthnewj से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें

गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट ने इस व्यवस्था को पूरे जिले में लागू कर दिया है। मोदीनगर, मुरादनगर, निवाड़ी और भोजपुर थानों में यह प्रक्रिया पूरी तरह से सक्रिय हो चुकी है। यहां प्रतिदिन औसतन 30 से 40 पासपोर्ट वेरिफिकेशन आते हैं, जिन्हें अब नए तरीके से निपटाया जा रहा है। इससे आम जनता को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।

पहले क्या था नियम?

पुरानी प्रक्रिया में आवेदक को पुलिसकर्मी द्वारा फोन करके थाने बुलाया जाता था। वहां जाकर उन्हें अपने दस्तावेज, पहचान पत्र और फोटो आदि जमा कराने होते थे। यह प्रक्रिया न केवल समय लेने वाली थी बल्कि कई बार अनावश्यक देरी और असुविधा का कारण भी बनती थी।

अवैध उगाही पर लगेगा अंकुश

पुरानी प्रक्रिया के दौरान कई बार यह आरोप लगे थे कि पासपोर्ट वेरिफिकेशन के नाम पर आवेदकों से 500 से 1000 रुपये तक की अवैध उगाही की जाती थी। इस कारण पुलिस की छवि पर भी प्रश्नचिन्ह खड़े हुए थे। लेकिन अब, जब बीट कॉन्स्टेबल सीधे घर जाकर वेरिफिकेशन करेंगे, तो इस तरह की गतिविधियों पर भी अंकुश लगेगा।

Also Readknow-indias-most-affordable-6kw-solar-system-installation-cost

देश के सबसे सस्ता सोलर सिस्टम इंस्टाल करके महंगे बिजली बिलों से राहत पाए

बीट कॉन्स्टेबल को सौंपी गई जिम्मेदारी

इस नई प्रणाली में प्रत्येक बीट कॉन्स्टेबल को उनके क्षेत्र में आने वाले पासपोर्ट वेरिफिकेशन की जिम्मेदारी दी गई है। वह थाने से वेरिफिकेशन फॉर्म लेकर सीधे आवेदक के घर पहुंचते हैं, दस्तावेजों की जांच करते हैं और जरूरी हस्ताक्षर लेकर दस्तावेजों को थाने में जमा कर देते हैं। इससे कार्य में पारदर्शिता भी आएगी और समय की भी बचत होगी।

क्राइम मीटिंग में हुआ था विचार-विमर्श

इस बदलाव के पीछे एक अहम कारण यह भी था कि हाल ही में पुलिस कमिश्नरेट की क्राइम मीटिंग में इस विषय पर गंभीरता से चर्चा की गई थी। नागरिकों की शिकायतों को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया कि प्रक्रिया को जनता के अनुकूल बनाया जाए और किसी भी प्रकार की पुलिस उगाही को रोका जाए।

अधिकारियों की प्रतिक्रिया

मोदीनगर एसीपी ज्ञान प्रकाश राय ने इस संदर्भ में बताया कि पासपोर्ट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया को बीट कॉन्स्टेबल के ज़रिये घर-घर जाकर संपन्न कराने का काम शुरू हो चुका है। उन्होंने बताया कि सभी थाना प्रभारियों को इसके निर्देश दिए जा चुके हैं और व्यवस्था को पूरे जिले में समान रूप से लागू किया जा रहा है।

समय और संसाधनों की बचत

नई व्यवस्था से पुलिस विभाग के संसाधनों का भी बेहतर उपयोग हो पाएगा। एक ओर जहां जनता का समय बचेगा, वहीं दूसरी ओर पुलिसकर्मियों पर थाने में भीड़ प्रबंधन का दबाव भी कम होगा। इसके साथ ही, डिजिटल रिकॉर्डिंग और निगरानी के माध्यम से कार्य प्रणाली और भी पारदर्शी हो जाएगी।

Also ReadKVS 2nd Lottery Result 2025: सेकंड लिस्ट आज होगी जारी! अपने बच्चे का नाम ऐसे करें चेक

KVS 2nd Lottery Result 2025: सेकंड लिस्ट आज होगी जारी! अपने बच्चे का नाम ऐसे करें चेक

You might also like

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें