Lightyear 0 सोलर इलेक्ट्रिक कार
ग्लोबल वार्मिंग के बढ़ते प्रभाव के कारण दुनियाभर में लोग इलेक्ट्रिक गाड़ियों को पसंद कर रहे है। अभी इलेक्ट्रिक गाड़ियों के मामले में अहम काम करते हुए डच स्टार्टअप Lightyear ने सोलर एनर्जी से चलने वाली कार को बनाना शुरू कर दिया है। कंपनी की इलेक्ट्रिक कार Lightyear 0 का सभी को काफी इंतजार भी था। यह कार दूसरी प्रीमियर कार की तरह है किंतु इसमें एक खास फीचर है और कार की छत, बोनट एवं बूट लिड को सोलर पैनल से ढका गया है। अब कार की 60 kWh की बैटरी इन पैनलों से चार्ज हो जाएगी।
सोलर कार के काम करने का तरीका
Lightyear कार में लगे सोलर पैनल खासतौर पर बैटरी की चार्जिंग में मददगार होंगे। कंपनी की माने तो इन पैनलों से कार को हर दिन 70 km की चार्जिंग मिल जाएगी। अब नीदरलैंड जैसे देश में एक एवरेज इंसान प्रतिदिन इतना ही ट्रैवल करता है। वही गर्मी के सीजन में इस कार को बगैर चार्ज किए 2 महीना आराम से चलाया जा सकेगा।
पुर्तगाल जैसे सनलाइट की जगह में 2 चार्जिंग के मध्य का टाइम 7 माह तक बढ़ेगा। यूं तो साल के अंधेरे माह में भी रेंज एक अहम मामला नहीं रहनी चाहिए। यूरोपीय WLTP टेस्टिंग साइकिल के अनुसार कंपनी की ये कार एक बार चार्जिंग के बाद 624 km की दूरी तय कर लेंगी। अभी कंपनी के अनुसार वो फिनलैंड की फैक्ट्री में सिर्फ 964 कारो को बनाएगी और शुरू में तो एक हफ्ते में 1 ही कार बनेगी। साल 2025 में ये नंबर 5/हफ्ता तक होगी।
Lightyear कम्पनी के CEO के अनुमान
Lightyear के सीईओ/ को-फाउंडर लेक्स हॉफस्लूप का कहना है कि Lighthear 0 कार के प्रोडक्शन की शुरूआत हो रही है। ये पहली सोलर कार सभी के लिए साफ मोबिलिटी की तरफ अहम पड़ाव है। वैसे इसको विकसित करने में हम प्रथम लोग है किंतु उम्मीद है कि हम अंतिम नही रहेंगे।
प्रोडक्शन और कार की कीमत
यदि खास कार के मूल्य की बात करें तो सभी को इसके ज्यादा होने की उम्मीद होगी। अभी कंपनी ने अपनी अनोखी कार का मूल्य करीबन 2.25 करोड़ रुपए तय की है। काफी लोगो को ये कीमत कुछ ज्यादा लग सकता है लेकिन कंपनी आने वाले सालों में Lightyear 2 नाम से सस्ती सोलर कार लाने की प्लानिंग कर रही है।
यह भी पढ़े:- अब EMI पर खरीदें सोलर पैनल, 78,000 रुपए मिलेगी सब्सिडी
भारत में सोलर कार का भविष्य
हमारे देश भारत में भी ऑटोमोबाइल सेक्टर काफी अधिक तरक्की कर रहा है और लोग इलेक्ट्रिक गाड़ियों को ले रहे है। अब तेज धूप वाली जगह पर भारत में भी ऐसे सोलर कारो का स्कोप काफी अच्छा रहेगा। किंतु ऐसे सोलर कार की अधिक कीमत लोगो को निराश जरूर करती है। अब तकनीक के डेवलप होने पर ऐसे कारो के सस्ते होने की उम्मीदें तो है।