सोलर सिस्टम इंस्टॉल करने के लिए आसानी से बैंक लोन मिलेगा, पूरी डीटेल्स देखे

Photo of author

Written byRohit Kumar

verified_75

Published on

Now-get-affordable-loan-offers-for-your-new-solar-system

सोलर पैनलों द्वारा बिजली के बनाने में सूरज की रोशनी का इस्तेमाल होता है जोकि पर्यावरण को भी दूषित नही करते है। साथ ही सोलर पैनल से पैदा हो रही बिजली को इस्तेमाल में लाकर बिजली के बिलों में कमी होती है। यही लाभ देखकर सरकार ने भी लोगो को सोलर सिस्टम अपनाने का प्रोत्साहन देना शुरू कर दिया है। आज के लेख में आपको सोलर सिस्टम लगाने के लोन एवं फ्री बिजली का फायदा लेने के बारे में जानकारी दे रहे है।

सरकार की सब्सिडी स्कीम को जाने

Know the subsidy scheme of the government

केंद्र एवं प्रदेश की सरकार अपने लेवल पर सब्सिडी की स्कीम चलाकर लोगो को अपने यहां सोलर सिस्टम इंस्टाल करने को प्रोत्साहन देने का काम करती है। बीते दिनों ही भारत सरकार की तरफ से पीएम सोलर रूफटॉप सब्सिडी स्कीम की शुरुआत हुई है जोकि देशभर के 1 करोड़ परिवारों को सोलर पैनल देगी। यह स्कीम लाभार्थी परिवार को प्रति माह 300 यूनिट तक फ्री बिजली देगी। इस बेहतरीन स्कीम का फायदा लेने में अप्लाई भी करना होगा।

यह स्कीम 1 से 10 kW कैपेसिटी के सोलर सिस्टम पर सब्सिडी देगी। ऐसे सरकार से 1 kW सोलर सिस्टम में 30 हजार एवं 2 kW में 60 हजार रुपए की सब्सिडी मिलेगी। ऐसे ही 3 से 10 kW के सोलर सिस्टम में 78 हजार रुपए की सब्सिडी मिलेगी। ऐसे में लोगो को इस स्कीम का फायदा लेने में ऑन ग्रिड सिस्टम लगाने की जरूरत होगी। सरकार की तरफ से बैंको को सोलर सिस्टम के लोन देने की गाइडलाईन भी मिली है।

लोन पर लगने वाला ब्याज

Interest on Solar Panel System Loans

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में सोलर सिस्टम के लोन का आवेदन हो रहा है। बैंक द्वारा 3 kW से कम कैपेसिटी के सोलर सिस्टम पर 2 लाख रुपए तक का लोन मिल रहा है। इसी प्रकार से 3 से 10 kW की कैपेसिटी के सोलर सिस्टम पर मैक्सिमम 6 लाख रुपए तक का लोन मिल सकेगा। आज के समय में 3 kW के सोलर सिस्टम के मामले में होम RTS सिस्टम को लगाने में 7 फीसदी से कम की ब्याज दर है।

Also Readknow-indias-most-affordable-6kw-solar-system-installation-cost

देश के सबसे सस्ता सोलर सिस्टम इंस्टाल करके महंगे बिजली बिलों से राहत पाए

बैंको द्वारा इस समय की ब्याज दरों को प्रचलित रेपो रेट में 0.5 फीसदी प्रीमियम पर निर्धारित करते है जिसको रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया तय करता है। इस समय पर रेपो रेट 6.5 फीसदी है जोकि 5.5 फीसदी अथवा इससे कम हो जाने पर सोलर सिस्टम के ग्राहक पर 7 से कम होकर 6 फीसदी प्रभावी ब्याज दर होगी। बैंक द्वारा लोन लेने पर ग्राहक सरलता से एक सोलर सिस्टम को लगा सकेंगे एवं फायदा लेते हुए काफी समय तक पूरी पेमेंट कर सकेंगे।

यह भी पढ़े:- अब सोलर सिस्टम इंस्टाल करके आप 12 लाख रुपए तक की सेविंग कर सकेंगे

मिलने वाली सब्सिडी एवं क्रेडिट स्कोर की जानकारी

सोलर सिस्टम पर दिए जाने वाले लोन के मामले में बैंक सामान्य रूप से 680 के मिनिमम सिबिल स्कोर की डिमांड करता है। सोलरयुवा एक सब्सिडी प्रोग्राम रहता है जोकि 3 kW तक की कैपेसिटी के सोलर सिस्टम के खर्च पर 60 फीसदी की सब्सिडी एवं 2 से 3 kW के सोलर सिस्टम पर 40 फीसदी की एक्स्ट्रा सब्सिडी का फायदा देता है। एक 3 kW तक के सोलर सिस्टम पर सब्सिडी भी लिमिटेड हो चुकी है।

Also Read4-common-myths-about-installing-solar-panels-debunked

सोलर पैनल के बारे में 4 ग़लतफ़हमी जिनको अधिकतर लोग सच मानते है

You might also like

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें