Microtek सोलर सिस्टम को सिर्फ 17,000 रुपए में इंस्टॉल करें, जानें पूरी जानकारी

Microtek Solar System: बिजली के ज्यादा यूज और बढ़ते बिजली बिल के कारण काफी लोग सोलर सितम यूज करना चाहते है। ऐसे लोगो को माइक्रोटेक कंपनी के सोलर सिस्टम को काफी सस्ते में इंस्टॉल करने का मौका मिल रहा है।

Photo of author

Written byRohit Kumar

verified_75

Published on

Now-install-microtek-solar-system-at-just-17000 rupees

Microtek सोलर सिस्टम 17 हजार में खरीदें

आज के समय में बिजली की जरूरत बढ़ रही है, जिसके साथ ही बिजली बिल को कम किया जा सकता है, ऐसे में नागरिकों पर आर्थिक लोड पड़ता है। सोलर पैनल पर्यावरण के अनुकूल कार्य करते हैं, इनके प्रयोग से सौर ऊर्जा से बिजली बनाई जा सकती है। सोलर पैनल के प्रयोग से बिजली बिल को कम कर सकते हैं, साथ ही बिजली की जरूरतों को पूरा किया जा सकता है।

बाजार में अनेक ब्रांड के सोलर उपकरण उपलब्ध रहते हैं, Microtek सोलर सिस्टम को लगा कर आप अपनी बिजली की जरूरतों को पूरा कर सकते हैं, इस सोलर सिस्टम को आप मात्र 17 हजार रुपये में लगा सकते है।

अपने घर पर सोलर सिस्टम लगाने का तरीका

Earthnewj से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें

सोलर सिस्टम में सोलर पैनल लगाए जाते हैं, माइक्रोटेक कंपनी के सोलर पैनल से आप अपनी बिजली की जरूरतों को आसानी से पूरा कर सकते है। सोलर पैनल से बनने वाली बिजली डीसी के रूप में होती है, डीसी को एसी में बदलने के लिए सोलर इन्वर्टर का प्रयोग किया जाता है। सोलर बैटरी में बिजली को स्टोर किया जाता है, ऐसे में आप बैटरी में स्टोर बिजली का प्रयोग अपने जरूरत के अनुसार कर सकते हैं।

सोलर सिस्टम में प्रयोग होने वाले उपकरण से किसी प्रकार का कार्बन उत्सर्जन नहीं होता है, ऐसे में हरित भविष्य की ओर बढ़ा जा सकता है। नवीकरणीय ऊर्जा के प्रयोग से बिजली की जरूरतों को आसानी से पूरा कर सकते हैं।

माइक्रोटेक सोलर पैनल का खर्च

microtek solar panel price

माइक्रोटेक कंपनी के सोलर पैनल से आप बढ़िया सोलर सिस्टम लगा सकते हैं, माइक्रोटेक द्वारा पालीक्रिस्टलाइन एवं मोनो PERC प्रकार के सोलर पैनल का निर्माण किया जाता है। सोलर सिस्टम में आप अपनी जरूरत एवं बजट के अनुसार सोलर सिस्टम का चयन कर सकते हैं। मोनो सोलर पैनल, पॉलीक्रिस्टलाइन प्रकार के पैनल से अधिक दक्षता वाले रहते हैं।

Also Readसिर्फ 3 महीने में पाएं नौकरी, सूर्य मित्र योजना से पाएं ट्रेनिंग

सिर्फ 3 महीने में पाएं नौकरी, सूर्य मित्र योजना से पाएं ट्रेनिंग

माइक्रोटेक सोलर इन्वर्टर और बैटरी का खर्च

Microtek Solar Inverter and Battery Price

माइक्रोटेक के सोलर सिस्टम में लगने वाले 165 वाट के सोलर पैनल की कीमत 12 हजार रुपये है, माइक्रोटेक LCD SMU 1230 सोलर चार्ज कंट्रोलर को सिस्टम में लगाया जाता है, इस चार्ज कंट्रोलर को 600 वाट के पैनल से जोड़ा जाता है, इसकी कीमत 2,300 रुपये है। सोलर सिस्टम में लगने वाले अन्य उपकरणों का खर्चा 2,500 रुपये तक होता है।

यह भी पढ़े:- बिजली बिल की टेंशन होगी खत्म, फ्री सोलर योजना का उठाएं लाभ

माइक्रोटेक सोलर सिस्टम का खर्च

सोलर सिस्टम में लगने वाले सोलर पैनल से हर दिन 1.5 यूनिट बिजली बनाई जाती है, सोलर सिस्टम में लगने वाले सोलर पैनल को लगाने में लगभग 17 हजार से 18 हजार रुपये का खर्चा हो सकता है।

Also Readexide-4kw-solar-panel-installation-guide

Exide 4kW सोलर पैनल की कीमत और कैपेसिटी की जानकारी देखे

You might also like

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें