पतंजलि 1KW सोलर सिस्टम
पतंजलि के प्रोडक्ट घर में यूज होते हैं, अब इनके द्वारा बनाए गए सोलर प्रोडक्ट से आप अपने घर में बिजली की जरूरतों को पूरा कर सकते हैं। इसके लिए आप घर में सोलर सिस्टम को लगा सकते हैं, सोलर सिस्टम लगाने के लिए जरूरी है कि घर में बिजली के लोड की सही जानकारी हो। 5 यूनिट प्रति दिन लोड वाले घरों के लिए 1KW सोलर सिस्टम उपयुक्त रहता है।
पतंजलि सोलर पैनल का खर्च
1 किलोवाट के सोलर सिस्टम से हर दिन 3 से 5 यूनिट बिजली बनाई जा सकती है। उचित धूप प्राप्त होने पर बिजली को आसानी से बनाते हैं। पतंजलि द्वारा पॉलीक्रिस्टलाइन और मोनो PERC प्रकार के सोलर पैनल बनाए जाते हैं। इनमें से 1KW के पॉली पैनल की कीमत लगभग 30 हजार रुपये और मोनो PERC पैनल की कीमत लगभग 35 हजार रुपये तक रहती है।
पतंजलि सोलर इन्वर्टर का खर्च
इंवर्टर DC को AC में बदलने का काम करता है, इसके साथ में सोलर चार्ज कंट्रोलर का प्रयोग भी किया जाता है, जो सोल पैनल से आने वाली बिजली को कंट्रोल करने का काम करता है।
- स्मार्टन सेवियर 12/24वी 50 ए : यह 50Aकरंट रेटिंग का PWM तकनीक का चार्ज कंट्रोलर है। रेटिंग के हिसाब से 1 से 2 सोलर बैटरी इससे जोड़ी जा सकती है। इसकी कीमत लगभग 4 हजार रुपये तक रहती है।
- आशापावर नियॉन 80: यदि आपको अच्छी क्वालिटी के सोलर चार्ज कंट्रोलर को यूज करना हो तो यह इन्वर्टर चुन सकते हैं। यह MPPT तकनीक का सोलर चार्ज कंट्रोलर है जिसमें 4 सोलर बैटरी जोड़ी जा सकती है। इसकी कीमत 18 हजार रुपये तक है।
पतंजलि सोलर बैटरी का खर्च
- पतंजलि की 150Ah/12-वोल्ट बैटरी- 11,500 रुपए
- पतंजलि की 200Ah/12-वोल्ट सोलर बैटरी- 13,500 रुपए
इन बैटरियों पर पतंजलि द्वारा 3 साल की वारंटी प्रदान की जाती है।
यह भी पढ़े:- सोलर सिस्टम कितने साल तक बिजली बनाता है? मेंटेनेंस कॉस्ट जानें
पतंजलि 1KW सोलर सिस्टम का खर्च
यदि मोनो सोलर पैनल, 1 MPPT सोलर चार्ज कंट्रोलर और 200Ah की 2 बैटरी को इंस्टॉल करते हो तो इस सिस्टम का कुल खर्च 78 हजार रुपए रहेगा।
1kW पतंजलि सोलर पैनल | 30,000 रुपये |
PWM सोलर इन्वर्टर | 10,000 रुपये |
पतंजलि 100Ah सोलर बैटरी | 10,000 रुपये |
अन्य खर्च | 10,000 रुपये |
कुल खर्च | 60,000 रुपये |
यदि आप मोनो सोलर पैनल, 1 MPPT सोलर चार्ज कंट्रोलर और 200Ah की 2 बैटरी का प्रयोग कर के पतंजलि 1KW सोलर सिस्टम को लगाते हैं तो ऐसे में कुल खर्चा 78 हजार रुपये तक हो सकता है।