NTPC REL ने राजस्थान में 2000 MW सोलर एनर्जी प्रोजेक्ट बिडिंग की शुरु

Rajasthan 2000 MW Project: NTPC REL की तरफ से राजस्थान में बड़ी सोलर एनर्जी प्रोजेक्ट की बिडिंग हुई है। इस बिडिंग से राजस्थान के बाडमेड जिले में 2 हजार मेगावॉट का प्रोजेक्ट लगेगा।

Photo of author

Written byRohit Kumar

verified_75

Published on

ntpc-rel-announces-2000-megawatt-solar-projects-for-rajasthans-barmer

NTPC REL ने सोलर एनर्जी प्रोजेक्ट बिडिंग

नवीनीकरण एनर्जी सेक्टर में NTPC REL ने लैंड एवं पावर एक्सिट पैकेज की ऑनलाइन बिडिंग शुरू की है। ये बिडिंग राजस्थान के बाडमेर में 2 हजार मेगावाट के ISTS (इन्वर्टर-स्टेट ट्रांसमिशन सिस्टम) से संबंधित PV परियोजना के डेवलपमेंट को और बढ़ाएगी। बिडिंग प्रोसेस को एक चरण एकल सिस्टम की तरह से बनी है जिसमे टेक्नो-कमर्शियल बीड (डेवलप 1) एवं प्राइस बीड (डेवलप 2) मौजूद है। इस परियोजना में कई काम रहेंगे।

2000 MW सोलर एनर्जी प्रोजेक्ट में लैंड से जुड़े काम

work related to land

प्रोजेक्ट के तहत बाडमेड में ISTS सब स्टेशन सहित ग्रिड कनेक्शन को लगाना होगा एवं AIS पुलिंग सब स्टेशन, 33kV पुलिंग स्विचगियर, EHV ट्रांसमिशन लाइने एवं टेलीमेट्री सिस्टम आदि काफी उपकरणों के डिजाइन, इंजीनियरिंग, सप्लाई, मैन्युफैक्चरिंग, टेस्टिंग एवं कमीशन के कामों का होना है। साथ ही जिम्मेदारी में आवश्यक स्पेयर पार्ट्स को भेजना एवं कमीशनिंग के बाद 3 वर्ष के लिए पुलिंग सबस्टेशन, ट्रांसमिशन लाइंस एवं टर्मिनल बेस के काम एवं रखरखाव को जोड़ा है।

Earthnewj से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें

NTPC REL अपनी भावी परियोजना को अपने संसाधनों एवं उधारो के द्वारा वित्तपोषित करने को इच्छुक है। जानकारियों, काम के स्कोप, नियम-शर्ते बिडिंग के दस्तावेजों में डाले है। इच्छुक पार्टी डिजएनेटेड ई टेंडर पोर्टल से देखे और डाउनलोड करने को मौजूद है।

Also Readआपकी EMI अब और सस्ती! SBI-PNB ने किया बड़ा धमाका! घटा दिया होम लोन का ब्याज!

आपकी EMI अब और सस्ती! SBI-PNB ने किया बड़ा धमाका! घटा दिया होम लोन का ब्याज!

यह भी पढ़े:- इतनी कम कीमत पर लगवा सकते हैं सोलर AC, जानिए कीमत

बिडिंग का कार्यक्रम

बिडिंग का प्रोग्राम 22 फरवरी को घोषित हुए है और बिडिंग से जुड़े दस्तावेज 29 फरवरी से 11 मार्च तक मौजूद रहने वाले है। प्री बिडिंग कांफ्रेंस एवं क्वेरी पाने की आखिरी तिथि 12 मार्च 2024 रहेगी। बिडिंग की आखिरी तिथि और टाइम 28 मार्च, 2024 (15:00 भारतीय समय) रहेगा, इसमें टेक्नो-कमर्शियल बिडिंग इसी दिन को 15:30 (भारतीय समय) में ओपन होगी। बिडिंग के दस्तावेजों का मूल्य 22,500 रुपए तय हुआ है।

Also ReadCentral Government Employees Retirement Age: सरकारी कर्मचारियों की रिटायरमेंट उम्र बदलने वाली है? मोदी सरकार ने दिया बड़ा संकेत, देखें

Central Government Employees Retirement Age: सरकारी कर्मचारियों की रिटायरमेंट उम्र बदलने वाली है? मोदी सरकार ने दिया बड़ा संकेत, देखें

You might also like

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें