स्मार्टन 6kW सोलर सिस्टम को इंस्टाल करने का टोटल खर्चा देखें

Smarten 6kW Solar System: स्मार्टन 6kW सोलर सिस्टम को इंस्टॉल करके एक बड़े घर की बिजली जरूरत को पूरा किया जा सकेगा। कंपनी अपने ग्राहकों को बजट के अनुसार सिस्टम बनाने का ऑफर दे रही है।

Photo of author

Written byRohit Kumar

verified_75

Published on

स्मार्टन 6kW सोलर सिस्टम को इंस्टाल करने का टोटल खर्चा देखें

स्मार्टन 6kW सोलर सिस्टम

किसी आम घर के लिए 6kW सोलर सिस्टम उपयुक्त रहता है, इस सोलर सिस्टम से घर में लगे अधिक लोड वाले उपकरणों को भी आसानी से चला सकते हैं। फ्रिज, कूलर, फैन, वाशिंग मशीन, लाइट आदि को 2 से 3 kW के सोलर सिस्टम से चला सकते हैं। 6kW का सोलर सिस्टम हर दिन 24 से 30 यूनिट तक पावर जनरेट करता है।

स्मार्टन 6kW सोलर इन्वर्टर

स्मार्टन द्वारा अलग-अलग रेंज में सोलर इंवर्टर का निर्माण किया जाता है, इनके द्वारा बनाए गए इंवर्टर से 4500 वाट से 6500 वाट तक के सोलर पैनल को जोड़ा जा सकता है, ऐसे में आप 6 किलोवाट के सोलर पैनल को जोड़ने के लिए स्मार्टन 7.5 kVA इंवर्टर का प्रयोग कर सकते हैं। स्मार्टन सुपर्ब 7500 VA सोलर इन्वर्टर को आप खरीद सकते हैं।

Smarton Superb 7500 VA Solar Inverter
Earthnewj से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें

यह इंवर्टर आसानी से 5 kW के लोड को चला सकता है, इस इंवर्टर में 6.5 किलोवाट क्षमता के सोलर पैनल जोड़ सकते हैं, ऐसे में आप भविष्य में अधिक बिजली जनरेट कर सकते हैं। इस इन्वर्टर में 8 बैटरी कनेक्ट कर सकते हैं, कम्पनी इन्वर्टर पर 2 साल की वारंटी दे रही है। इन्वर्टर में MPPT तकनीक का सोलर चार्ज कंट्रोलर लगा रहता है।

स्मार्टन सोलर बैटरी का खर्च

सोलर सिस्टम में इंवर्टर की रेटिंग के अनुसार 8 बैटरी को जोड़ा जा सकता है, उपभोक्ता अपनी बिजली की जरूरतों के अनुसार बैटरी की क्षमता का चयन कर सकते हैं, यदि आप 100 Ah की बैटरी को जोड़ते हैं तो ऐसे में इन बैटरियों की कीमत लगभग 80 हजार रुपये तक रहती है। अधिक पॉवर बैकअप के लिए सिस्टम में 200 Ah की बैटरी को जोड़ा जा सकता है।

स्मार्टन सोलर पैनल का खर्च

Smarton Solar Panel Cost

6kW के सोलर सिस्टम में 2 टाइप के सोलर पैनल लगा सकते हैं, इनमें कम कीमत में पॉलीक्रिस्टलाइन पैनल लगा सकते हैं, एवं यदि आपका बजट अधिक हो तो ऐसे में आप मोनो PERC सोलर पैनल को सिस्टम में जोड़ सकते हैं। इनकी कीमत इस प्रकार रहती है:-

Also ReadIPL को चुनौती और BCCI से टकराव! 4300 करोड़ खर्च कर नई लीग बनाने की तैयारी में यह देश

IPL को चुनौती और BCCI से टकराव! 4300 करोड़ खर्च कर नई लीग बनाने की तैयारी में यह देश

  • 6kW पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल– 1.70 लाख रुपये
  • 6kW मोनो PERC सोलर पैनल– 1.90 लाख रुपये

अन्य खर्चा

सोलर सिस्टम में कनेक्शन स्थापित करने के लिए तार का प्रयोग किया जाता है, साथ ही सिस्टम को सुरक्षा प्रदान करने के लिए अर्थिंग किट, लाइटनिंग अरेस्टर, सेफ्टी के डिवाइस आदि का प्रयोग कर सकते हैं। इन सभी पर करीब 30 हजार रुपए खर्च हो सकते हैं।

यह भी पढ़े:- पतंजलि 6kW सोलर सिस्टम को घर पर लगाने में होगा इतना खर्चा,

सोलर सिस्टम को लगाने का कुल खर्चा

6kW के सोलर सिस्टम में पॉलीक्रिस्टलाइन तकनीक के पैनल और 100Ah बैटरी को यूज करें तो:-

  • इन्वर्टर MPPT – 65 हजार रुपये
  • 8 100Ah सोलर बैटरी – 80 हजार रुपये
  • 6kW पॉलीक्रिस्टलाइन  सोलर पैनल – 1.70 लाख रुपये
  • अन्य खर्च – 30 हजार रुपये
  • कुल खर्च – 3.45 लाख रुपये

मॉडर्न MPPT तकनीक का इन्वर्टर और मोनो PERC तकनीक के पैनलों के साथ 150Ah बैटरी को यूज करें तो:-

  • इन्वर्टर MPPT – 65 हजार रुपये
  • 8 100Ah सोलर बैटरी – 1.15 लाख रुपये
  • 6kW पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल – 1.90 ला रुपये ख रुपये
  • अन्य खर्च – 30 हजार
  • कुल खर्च – 4 लाख रुपये

Also ReadMP Board Result 2025: इस दिन आएगा रिजल्ट, डायरेक्ट लिंक यहां मिलेगा

MP Board Result 2025: इस दिन आएगा रिजल्ट, डायरेक्ट लिंक यहां मिलेगा

You might also like

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें